Ad Code

Ghatiya Matlabi Logo Par Shayari Hindi (घटिया लोगों पर शायरी)

Ghatiya Matlabi Logo Par Shayari - दुनिया में बहुत सारे Ghatiya Matlabi Log है जो हमेशा आपको निचा दिखने का कोशिश करेंगे और आपको कभी भी आगे नहीं भड़ने देंगे। ऐसे लोगों से हमेशा बचके रहना चाहिए और अगर ऐसे लोग आपके परिवार में है तो आपको अपनो कानों को बंद कर लेना चाहिए क्युकी गलत व्यक्ति की संगत ही दूसरे व्यक्ति को बुरा बनाती है।

Ghatiya Matlabi Logo Par Shayari Hindi

आज के इस लेख में हमने आपके लिए सबसे अच्छे Ghatiya Matlabi Logo Par Shayari लिखी है जिनको आप पढ़ सकते हो और सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर भी कर सकते है जिनसे की उन घटिया लोगों पर थोड़ा असर हो और उनको अपने किये का पछतावा हो। आपका एक शेयर किसी व्यक्ति के जीवन को बदल सकता है। तो बिना वक्त बर्बाद किये हुए सीधे भड़ते है लेख की ओर।

Ghatiya Matlabi Logo Par Shayari

घटिया लोगो की सबसे बड़ी पहचान यह है, की उन्हें आप जितनी ज्यादा इज्ज़त दोगे वो आपको उतनी ही ज्यादा तकलीफ देंगे।

एक बार के लिए दुश्मन को दोस्त समझना, इस घटिया दोस्त से अच्छा होगा, क्यूंकि इतनी जख्म तो उसकी दुश्मनी नहीं मिलते जितने जख्म तेरी दोस्ती ने मुझे दिए है।

उसकी हरकतों से जग उसे जान जायेगा, घटिया आदमी कब तक अपनी पहचान छिपायेगा।

इंसान को घटिया या बेहतर उसके कपड़े नहीं उसकी सोच बनाती है।

कुछ घटिया लोगों ने प्यार को बदनाम कर रखा है, पवित्रता के बंधनो को तोड़ उसे नीलम कर रखा है, खुद के मतलब के लिए उसे सरेआम कर रखा है।

फितरत जो उनकी पहचान लेता है, घटिया लोगों को इज्ज़त कौन देता है?

कुछ लोग दूसरों कि जिंदगी बर्बाद करके, ऐसे खुश होते हैं जैसा ये काम वो रोज़ करते हैं।

सिर्फ तू परवाह करने वाले की खोज कर क्यूंकि मतलबी तो खुद म खुद तेरे को ढूंढ लेंगे है।

होते घटिया लोग हैं, आस्तीन के सांप, राम-राम जपते रहें, करते रहते पाप।

जो एक कि बात दूसरे को बताता है, वो इंसान घटिया लोगों में आता है। - Ghatiya Soch Logo Par Shayari

घटिया आदमी कब तक पहचान छुपायेगा, मरना तुझे भी है तू भी ऊपर जायेगा, मतलब के लिए कितनो को सताएगा, घटिया इंसान कब तक तू खुद को बचाएगा।

पड़ती है जरूरत तो मुंह पर बेशर्मी का लिबास डाल लेते हैं, मतलब निकालने के लिए लोग रिश्ते तक निकाल लेते हैं।

दिल कहता है तुझे तेरे कर्मों पे छोड़ दूं, पर मन कहता है तु मेरा गुनहगार है, फिर ये काम मैं ख़ुदा पे छोड़ दूं।

Ghatiya Log Status Hindi

एक दिन हर आदमी को मरना है, जीते जी ही यहां सब कर गुजरना है, मतलब के लिए नहीं रिश्तों के लिए सब करना है, याद रख मतलबी एक दिन तुझे भी तो मरना है।

झूठ का नकाब जब चेहरे से उतारा जाएगा, घटिया इंसान कहकर उसे पुकारा जाएगा।

मेरा दोस्त मुझसे दगा कमा गया, मुझसे दोस्ती कर पीठ पीछे कर वार गया, जैसा लोग उसके बारे में कहते थे, वो अपनी वैसी घटिया पहचान दिखा गया।

घटिया लोगो की धोखेबाजी एक उनकी एक पहचान होती है, जिनसे प्यार करने वाले की निगाहें अनजान होती है।

चुगली करने का जिन्हें होता है रोग, वही कहलाते हैं ज़माने में घटिया लोग।

मुझे मरे हुए लोगों से डर लगता है इसलिए तुम्हें ज़िंदा छोड़ दिया मैंने।

मतलबी लोगो जीवन में सिर्फ और सिर्फ तबाही लाते है।

सोच घटिया हो तो इन्सान कभी संतुष्ट नहीं होता। - Ghatiya Matlabi Logo Par Shayari & Status

दोस्त बनकर जो धोखा दे, उससे बड़ा कोई दुश्मन नहीं हो सकता।

मतलभी मोहब्बत बस थोड़े समय तक साथ चलती है, मतलब निकलते ही बीच में छोड़ भाग निकलती है।

घटिया आदमी के शरीफ आदमी हमेशा एक शिकार होता है।

दिल मे जगह वही बनाते हैं, जो शुरू में जन्नत फिर ज़िंदगी को जहननुभ कर जाते हैं।

ये साला दिल भी कमीना और धोखेबाज है, सीने में मेरे बैठा है पर धड़क उस मतलबी प्रेमिका के लिए रहा है।

निकम्मे लोगों पर शायरी

खाना इन्सान की भूख मिटा सकता है, बेईमान की नहीं।

तुम लौट कर मत आना क्योंकि हम मुर्दों से बात नही करते।

फितरत नहीं बदलती कभी किसी हालात में। घटिया इंसानों से अच्छे, सच्चे दुश्मन होते हैं।

कुछ लोग इतने वाहियात और घटिया होते हैं, कि उन्हें हर शख़्स अपने जैसा ही नज़र आता हैं।

जिनके इरादे नापाक होते हैं, वो अपने गैरों से भी ज्यादा खतरनाक होते हैं। - Ghatiya Matlabi Logo Par Shayari

बुरे लोगों के साथ रहकर मेरा भी नाम होने लगा, बहुत शरीफ था पहले अब बदनाम होने लगा।

घटियापन की शुरुआत हमेशा अच्छाई से होती है।

चाहे ओढ़ ले लाख लिबाज़ इज़्ज़तदारी के घटियापन कभी छुपाए नहीं छुपता।

यह दुनिया घटिया लोगों से भरी पड़ी है, यहाँ लोग मतलब निकाल कर आगे चल देते है।


आखिरी शब्द:

आशा करता हूँ की आपको यह Ghatiya Matlabi Logo Par Shayari पसंद आयी होगी जहाँ हमने आपके लिए सबसे अच्छे शायरी साझा की है जिनको आप पढ़ सकते हो और उन घाटियों लोगों पर तमाचा पर सकते हो इनको शेयर करके।  इन घटिया लोगों का जीवन में होना ही बहुत ही बेकार है इसलिए खुद भी दूर रहिये और दूसरों को भी सलाह दीजिये को वह भी दूर रहे।

इन्हें भी पढ़े:

Reactions

Post a Comment

0 Comments