Ad Code

Father Son Quotes in Hindi

Father Son Quotes in Hindi - कहते है की बाप और बेटा जब एक हो जाते है तो कोई भी मुश्किल उनको छु नहीं सकती है। हर एक पिता का सपना होता है की जो कठिन परिश्रम उसने किया है अपनी जिंदगी में इस मुकाम को हासिल करने के लिए तो वो उसके बेटे को नहीं करना पड़े इसलिये हर पिता अपने बेटे को सारे सुख देने की कोशिश करता है। जब बेटा बड़ा हो जाता है तो वो भी सोचता है की उसके पिता को अब बुढ़ापे में काम न करना पड़े इसलिये वे खुद ठोकरे खाने को राजी हो जाता है और  निकल पड़ता है अपनी कठिन परिश्रम के सफर पर और जिस दिन उसका नाम बड़ा हो जाता है तो उसके पिता को लोग उसके नाम से बुलाने लगते है जो की हर एक पिता के लिए गर्व की बात होती है।

मेने ऐसे पिता और बेटे के रिश्ते देखे है जिनमें रोजाना लड़ाइयां होती है लेकिन दूसरी तरफ ऐसे रिश्ते भी है जहाँ बाप बेटे एक साथ बैठकर अपने घर की परेशानियों का समाधान निकलते है। वक्त तो गुजरना है ही और एक न एक दिन हर किसी को जाना है लेकिन अपने बाप को वो ख़ुशी दे पाना जो वो कभी चाहते थे वो सबसे बड़ी सफलता है। अगर आप भी अपने पापा से गुस्सा हो या फिर वो भी गुस्सा है तो खुद जाकर मन लीजिये क्युकी हर अच्छी चीज की शुरुवात खुद को करनी पड़ती है।

Father Son Quotes in Hindi

आज के इस लेख में हमने आपके लिए सबसे अच्छे Father Son Quotes in Hindi साझा किये है जिनको आप पढ़ सकते हो और यह कोट्स आपके Father Son के रिश्ते को और मजबूत बनाने में मदद करेंगे। अगर आप अपने पिता से दूर रहते है तो उनको आप यह शायरी शेयर कर सकते हो या फिर अपने स्टेटस के माध्यम से अपने अंदर प्यार और इज्जत को दर्शा सकते हो। तो चलिए में आपको ले चलता हूँ सीधे Father Son Quotes in Hindi की और।

Father Son Quotes in Hindi

केवल पिता ही हैं जो अपने बेटे का एकमात्र सच्चा मित्र होता हैं।

जब भी परेशानी आती है मेरे पापा चुटकी बजाकर उसका समाधान कर देते है।

जिदंगी में सब कुछ किया लेकिन जब भी मेने अपने पापा की मदद की सबसे ज्यादा ख़ुशी उनके ही चेहरे पर दिखी।

कभी पापा को गले से तो नहीं लगाया लेकिन काश एक बार में उन्हें गले से लगा स्कू।

मेरे बातों को जमाना बेकार की समझता है और वो मेरे पापा ही है जो हर बात को समझते है।

बाप का साया जब तक बेटे के उप्पर रहता हैं, तब तक कोई भी मुसीबत उसके इर्द-गिर्द भी नहीं भटकती। - Father son quotes in Hindi

पिता और बेटा दोनों एक दूसरे के बिना खुद को अधूरा ही समझते हैं।

जब भी रोना आया, पापा ने कहा की बेटा यह जिंदगी का नियम है और इससे सबको लड़ना होता है।

एक वक्त था जब सब कुछ हर चूका था और दुनिया से जाने  की सोचा था लेकिन वो पापा थे जो बोले की जिंदगी सिर्फ हार जित के लिए नहीं होती।

जब बेटा अपनी जिंदगी में राह भटक जाता हैं तो केवल पिता ही होता हैं जो उसकी सही राह दिखाता हैं।

एक पिता हमेशा ही अपने बेटे का Super Hero होता है।

हिम्मत जो दे उसको सहनशा कहते है और मेरे पापा ने मुझे हमेशा हिम्मत दी है।

पिता की राय हमेशा उसके पुत्र को उन्नति के मार्ग पर ही ले जाती हैं।

खुद पर हमेशा विश्वाश बनाये रखना एक पिता अपने पुत्र को बखूभी सीखा देता हैं।

जब भी बेटा हार कर बैठ जाता हैं, तो केवल पिता ही होता हैं जो उसमे फिर से जीत का जज़्बा जगाता है।

एक बेटा वो होता है जो बुढ़ापे में अपने माँ बाप को सुकून की जिंदगी दे पाए।

गमो को छोड़कर एक बार पापा का हाथ थामना, आपको बहुत सुकून मिलेगा। - Son Father Quotes Hindi

बहुत खुश नसीब होते है वो लोग जिनके पापा होते है।

पिता अपने गम को बाहर झलकने तो नहीं देता पर तब भी उसका बेटा उसके गम को पहचान लेता हैं।

परेशानियों से निपटना उस पुत्र के लिए आसान हो जाता हैं जिसके पास पिता का साया हमेशा रहता हैं।

एक पिता ही ऐसा शक्श हैं जो चाहता हैं की उसका पुत्र उससे भी ज्यादा कामियाब बने।

बेटे के सभी अरमान केवल एक पिता ही पूरे कर सकता हैं।

एक पिता चाहे दुःख में भी क्यों ना हो पर तब भी अपनी संतान को हमेशा खुश ही रखता हैं।

बेटे को कभी भी किसी चीज की कमी ना हो इस बात का ध्यान एक पिता बखूभी रखता हैं। - Hindi Father Son Quotes 

 

काश कुछ ऐसा हो जाये की पापा के सारे दुःख मेरे सर आ जाये।

बाप-बेटे का रिश्ता इस दुनिया में सबसे अनमोल रिश्ता होता हैं।

पिता जैसा सच्चा मित्र केवल नसीब वाले शक्श को ही मिलता हैं।

बेटा कितना भी बड़ा क्यों ना हो जाये लेकिन अपने पिता के कहे का हमेशा मान रखता हैं।

पिता और बेटे में एक बात जरूर खास होती हैं की दोनों एक दूसरे के बगैर जी नहीं सकते।

दुःख में भी साथ निभाएगा और ख़ुशी में भी, वो पिता ही हैं जो अपने बेटे के सभी ख्वाबों को पूरा कर दिखायेगा।

पिता के बिना बेटा अधूरा हैं, और बेटे के बिना एक पिता अधूरा है।

जब बेटा कुछ कमाने लगता हैं तो बाप पर से थोड़ा बोज हल्का होने लगता हैं।

किसी भी बेटे की दुनिया में जो इतनी शौरत हैं वो केवल उसके पिता की ही बदौलत हैं।

एक पिता जब अपने बेटे को डाट रहा होता हैं तो वह उस पर अपना गुस्सा नहीं बल्कि अपना प्यार जता रहा होता हैं।

बेटे की ख्वाहिशे चाहे छोटी हो या बड़ी पिता उन ख्वाहिशों को पूरा जरूर करता हैं। - Father Son Quotes in Hindi

पिता के बिना जिंदगी हर बेटे को वीरान सी लगने लगती हैं।

एक पिता की हज़ारों ख्वाहिशे तो नहीं होती पर है जितनी भी गिनी चुनी होती हैं उन्हें पूरा करने का फर्ज केवल बेटे का ही होता हैं।

एक बेटे के लिए उसका सबसे कीमती तौफा उसके पिता का मुस्कुराना होता हैं।

अगर पिता का साथ ना हो तो बेटे की जिंदगी से खुशियों का गमन होने लगता हैं।

आखिरी शब्द:

आशा करता हूँ की आपको ये Father Son Quotes in Hindi पसंद आये होंगे जहाँ हमने आपके लिए सबसे अच्छे Father Son Quotes साझा किये है। अगर आपको ये quotes पसंद आये हो तो इन्हें अपने सोशल मीडिया पर जरूर से शेयर करियेगा जिससे की आपके दोस्त और रिश्तेदार भी इन कोट्स को पढ़कर अपने पापा  को याद कर पाए और उनका महत्व समझ पाए। जिंदगी में बहुत कठिनाइयाँ है और आपके पिता उन कठिनाइयों से निकल चुके है इसलिये उनकी सलाह को बहुमूल्य समझे।

इन्हे भी पढ़े:

Reactions

Post a Comment

0 Comments