Ad Code

Family Quotes in Hindi / परिवार कोट्स

Family Quotes in Hindi - हम सबकी जिंदगी में कुछ भी हो जाये लेकिन एक चीज हमारे साथ जरूर रहती है वो है हमारा परिवार। आजकल के बच्चे शायद उस परिवार की कदर करना भूल गए है जो की बहुत अमूल्य है और जिसका कर्ज कोई भी अदा नहीं कर सकता। जो व्यक्ति परिवार को सम्हाल कर रख सकता है वो किसी भी कंपनी का management हरम से सम्हाल सकता है। परिवार सिर्फ एक शब्द नहीं बल्कि घर के सदसियो से मिलकर बना एक ऐसा समूह है जहाँ सब आपसे बहुत प्यार करते है और आपकी हर मुसीबत में आपके साथ रहते है।

एक परिवार सिर्फ नाम से नहीं बनता बल्कि परिवार बनता है ख़ुशी से, प्यार से, घर में रहने वाले सदस्यों से और सबसे जरूरी सब लोगो के आशीर्वाद से। दोस्तों के साथ कोई भी त्यौहार अच्छा लगता है लेकिन Family के साथ त्यौहार मानना यादगार होता है। ख़ुशी दुगनी हो जाती है जब आप अपने घरो के काम में हाथ बटाते हो और साथ मिलकर त्यौहार मानते हो।

Family Quotes in Hindi / परिवार कोट्स

आज के इस लेख में हमने आपके लिए सबसे अच्छे Family Quotes in Hindi साझा किये है जिनको आप पढ़ सकते हो और अपने फॅमिली के सभी मेंबर को शेयर भी कर सकते हो। याद रखिये जहाँ बिना बताये आपकी परेशानियों का पता चल जाता है वो परिवार होता है और हर चीज का समाधान आपके घर के बड़ो के पास जरूर होता है इसिलय अपने परिवार के साथ रहिये और उन्हें भी खुश रखिये।

Family Quotes in Hindi

जो अपने पिता के पैरो को छूता है वो कभी गरीब नहीं होता मेरे दोस्त।

अच्छे संस्कार किसी बाजार में नहीं मिलते, बल्कि ये तो परिवार की देन होती है।

परिवार केवल महत्वपूर्ण नहीँ है, यह हमारे लिए सब कुछ है। – माईकल जे. फॉक्स

कागजों को एक साथ जोड़े रखने वाली, पिन ही कागजों को चुभती है, उसी प्रकार परिवार को भी वही व्यक्ति चुभता है, जो परिवार को जोड़ कर रखता हो । - Family Quotes in Hindi

एक परिवार ही होता हैं जो व्यक्ति को सही – गलत की सही सीख बताता हैं।

मेरा मानना है कि सबसे बड़ा उपहार जो आप अपने परिवार को दे सकते है, वो यह है कि आप इस दुनिया में निरोगी रहे। – जॉयस मेयर

जिस कॉपी पर सब विषयों को संभालने की जिम्मेदारी होती है वो अक्सर रफ कॉपी बन जाती है, परिवार में जिम्मेदार इंसान का भी यही हाल होता है ।

अच्छा दिल, और अच्छा स्वभाव दोनों ही आवश्यक होते है, अच्छे दिल से कई रिश्ते बनेंगे और आपके अच्छे स्वभाव से वो रिश्ते जीवन भर टिकेंगे।

अगर किसी व्यक्ति को अपने परिवार का साथ प्राप्त होता हैं, तो वो दुनिया की किसी भी ताकत से भीड़ सकता हैं।

परिवार एक प्रकृति की उत्कृष्ट कृतियों में से एक है। -जॉर्ज संतयाना - Family Quotes in Hindi

मिट्टी का मटका और परिवार की कीमत सिर्फ बनाने वाले को पता होती है, तोड़ने वाले को नहीं ।

ज्ञान तो व्यक्ति पुस्तकों से प्राप्त कर सकता हैं, किन्तु अपने व्यक्तित्व का निर्माण वह अपने परिवार द्वारा प्राप्त संसकारो से ही कर पाता हैं। 

जो बंधन आपके परिवार को सच्चे रूप में जोड़ता है, वह रक्त का नहीं है, बल्कि वह एक दूसरे के जीवन में सम्मान और खुशी का होता है। रिचर्ड बाच

परिवार हो या संगठन, सभी में सफलता का कारण है एक दूसरे के विचारों को धैर्य से सुनना, समझना और सम्मान देना ।

हमारी सबसे बड़ी पाठशाला, हमारा खुद का परिवार होता है।

जो परिवार एक साथ बैठकर भोजन करता हैं, उस परिवार में सदैव सुख एवं शांति की ही समृद्धि होती हैं। 

आपको एक मजबूत परिवार की जरूरत होती है, क्योंकि अंत में, वे आपको प्यार करते है और बिना कोई शर्त के आपका साथ देते है । ये मेरा सौभाग्य है कि मेरे पास मेरे पिता, माँ और मेरी बहन हैं। - ईशा गुप्ता

जो दिन परिवार के साथ बीते वो ज़िन्दगी हैं और जो दिन परिवार के बिना बीते वो उम्र है। - Family Quotes Hindi

रिश्ते कभी भी जिन्दगी के साथ-साथ नहीं चलते, रिश्ते एक बार बनते है और फिर जिन्दगी रिश्तो के साथ-साथ चलती है।

जिन लोगो के पास अपना परिवार होता हैं उनसे बड़ा भाग्यशाली कोई व्यक्ति नहीं होता।

दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण स्थान परिवार का है। – प्रिन्सेस डायना

भीगने का अगर शौक हो तो आकर अपने माता-पिता के चरणों में बैठ जाना, ये बादल तो कभी कभी बरसते हैं मगर माता-पिता की कृपा हर पल बरसती है ।

घर में साथ रहना ही सिर्फ एक परिवार नहीं कहलाता, बल्कि एक साथ जीना और सभी परवाह करना परिवार कहलाता है।

अगर परिवार का साथ हो तो व्यक्ति हर किसी कार्य को निडरता से पूर्ण कर सकता हैं।

परिवार हमारे अतीत से हर काल्पनिक तरीके से, जुड़ा हुआ होता है, और हमारे भविष्य के लिए पुल की तरह होता है। – एलेक्स हेली

बूढ़े हो जाते हैं माँ बाप औलाद की फिक्र में, औलाद समझती है असर उन पर उम्र का है । - Family Quotes in Hindi

एक सुखी परिवार घर पर स्वर्ग की तरह होता है।

दुनिया की ये अजीब पहेली है, कही पर रिश्तो के नाम ही नहीं होते, और कही पर सिर्फ नाम के रिश्ते होते है।

जिस व्यक्ति के दिल में अपने परिवार के प्रति आदर पूर्ण प्रेम होता हैं वह व्यक्ति जरूर सफल होता हैं।

सभी खुश परिवार एक दूसरे से मेल रखते हैं, प्रत्येक दुखी परिवार अपने तरीके से नाखुश है। – लियो टॉल्स्टॉय

मिलने को तो हजारों मिल जाते हैं लेकिन हजारों गलतियों को माफ करने वाले माँ-बाप दोबारा नहीं मिलते ।

जिन्दगी में किसी का साथ काफी है, कंधे पर किसी का हाथ काफी है… दूर हो पास कोई फर्क नहीं पड़ता, सच्चे रिश्तो का तो बस एहसास काफी है।

माता-पिता की बातें कभी भी गलत नहीं होती वह आपको वही बताते हैं जो उन्होंने सहा और देखा होता हैं। 

घर जाकर अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताना आपको स्थापित रखता है। – जन्निफर एलिसन

घर की इस बार मुकम्मल मैं तलाशी लूँगा, ग़म छुपा कर मेरे माँ-बाप रखते कहाँ हैं । Hindi Family Quotes

जिन्दगी में रिश्ते कभी भी अपने आप नहीं टूटते, अहंकार और अज्ञान उन्हें तोड़ देते है।

जिस परिवार को जितना मिला हो अगर वह उतने में ही संतुष्ट रहता हैं, तो उस परिवार में हमेशा सुख का वातावरण ही बना रहता हैं।

अपने आप को या अपने परिवार को वित्तीय तूफानों में असुरक्षित न छोड़े… बचत बनाये राखें। -एज्रा टाफ़्ट बेन्सन

किसी परिवार की समृद्धि और ख़ुशी इस बात पर निर्भर करती है कि उसकी एकता कितनी मजबूत है।

परिवार हैं तो आप हैं, अगर परिवार नहीं तो आपका कोई अस्तित्व भी नही।

किसी शहर में एक बड़ा, प्यार, ख्याल रखने वाला पर,और मन से करीब रहने वाला परिवार ही ख़ुशी है। ~जॉर्ज बर्न्स

इस दुनिया में “परिवार’ से बड़ा और कोई धन नहीं होता। - Family Quotes in Hindi

जो खुशियां आपको आपका परिवार दे सकता हैं, वह शायद ही कोई दूसरा हो जो आपको इतनी खुशियां दे पाए।

भले ही दूसरी चीजें हमको बदल दें, लेकिन हम शुरू और अंत दोनों परिवार के साथ ही होते हैं।

शायद मतलब का वजन बहुत ज्यादा होता होगा, इसलिए तो मतलब निकल जाने पर रिश्ते हलके हो जाते है।

अगर अपनी ज़िन्दगी के सफर को और सुहाना बनाना हैं तो अपने परिवार से सदैव प्रेम करते रहिये।

इससे फर्क नही पड़ता कि हमारा घर कितना बड़ा था; मुद्दा ये है कि वहां पर प्यार था। ~पीटर बुफट

सूरज कब दूर गगन से, चंदा कब दूर किरण से… खुशबू कब दूर पावन से, कब दूर बहार चमन से, ये बंधन तो प्यार का बंधन है जन्मो का संगम है।

जिस परिवार में एक जुटता होती हैं वह परिवार बड़ी से बड़ी परेशानी का भी सामना कर सकता है।


आखिरी शब्द:

आशा करता हूँ की आपको ये Family Quotes in Hindi पसंद आये होंगे। अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो इसे अपने सोशल मीडिया पर जरूर से शेयर करे और अपनी सभी दोस्तों को और बाकि लोगो को Family का महत्व समझाये और उन्हें भी ये Family Quotes in Hindi लेख पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करे।

इन्हे भी पढ़े:

Reactions

Post a Comment

0 Comments