Ad Code

कृष्ण जन्माष्टमी शायरी | Krishna Janmashtami Shayari in Hindi

Krishna Janmashtami Shayari in Hindi - "नन्द के घर आनंद भाइयो जय कन्हैया लाल की हाथी घोडा पाल की जय कन्हैया लाल की" ये तो अपने जरूर सुना होगा क्युकी जब नन्द जी के घर कृष्णा भगवन का जन्म हुआ था तब पूरा वृंदाबन झूम उठा था और सारे पशु पक्षी भी खुश होने लगे थे। यही कारण है की हर Krishna Janmashtami पर हम ये वाली लाइन जरूर बोलते है क्युकी वो कृष्णा का जन्मदिन होता है और उस दिन सबक घर कृष्णा भगवन प्रवेश करते है।

कृष्णा भगवन की खूबसूरती की जितनी तारीफ करू उतना काम है क्युकी भले ही वे काळा रंग के थे लेकिन सबसे सुन्दर और मोहक उन्ही का चहेरा था। हम सब लोगो ने बचपन से उनकी कहानिया सुनी है और उनकी लीलाओ को सुनते आये है। आज Krishna Janmashtami वाले दिन लोग बहुत खुश होते है और वृन्दाबन और मथुरा में तो ये दिन बहुत ही ज्यादा धूम धाम से मनाया जाता है। लोग अपने घर पर खिलोनो को सजा कर जन्माष्टमी लगते है जो की बहुत ही ज्यादा अध्भुत होती है।

Krishna Janmashtami Shayari in Hindi / कृष्ण जन्माष्टमी

आज के इस लेख में हमने आपके लिए सबसे अच्छे Krishna Janmashtami Shayari in Hindi साझा की है जिसको आप पढ़ सकते हो और अपने सभी परिचित लोगो को सोशल मीडिया के माध्यम से भेज सकते हो। वो बड़ी आँखों वाले गोपाला का जन्मदिन काफी धूम धूम से मनाये।

Krishna Janmashtami Shayari in Hindi

गोकुल में है जिनका वास,गोपियों संग रचाए जो रास
देवकी यसोदा जिनकी मैया, ऐसे है हमारे कृष्ण कन्हैया
“कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं”

चंदन की ख़ुशबू को रेशम का हार,
सावन की सुगंध और बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीद को कन्हैया का प्यार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार.
Happy Krishna Janmashtami

पलके झुका के नमन करे, मस्तक झुका के वंदना करे !
ऐसी नज़र दे मेरे कान्हा, जो बंद होते ही आपके दीदार करे !!
कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये

माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।

कृष्णा जिनका नाम गोकुल जिनका धाम,
श्री कृष्णा भगवान् को हम सब का प्रणाम,
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभ कामनाएँ।

बाल गोपाल भगवान कृष्ण आपके घर आएं,
कृष्णा जन्माष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं।

पलकें झुकेंऔर नमन हो जाए,
मस्तक झुके और वंदन हो जाए,
ऐसी नजर कहां से लाऊं, मेरे कन्हैया,
आपको याद करूं और आपके दर्शन हो जाए।

राधा की भक्ति मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद और गोपियों का रास,
सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास। 
Shri Krishna Janmashtami Special Shayari

जो सबको राह दिखाते और सबकी बिगड़ी बनाते हैं,
हम तो ऐसे कृष्ण-कन्हैया का गुणगान गाते हैं।
हैप्पी जन्माष्टमी ( Happy Janmashtami )

मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है,
करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है,
पतवार के बिना हे, मेरी नाव चल रही है,
बस होता रहे हमेशा, जो कुछ भी हो रहा है।
(कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं)

Janmashtami Shayari in Hindi

विश्व को मोहमई महिमा के असंख्य स्वरूप दिखा गया कान्हा,
सारथी तो कभी प्रेमी बना, तो कभी गुरू-धर्म निभा गया कान्हा,
रूप विराट धरा तो, धरा तो धरा हर लोक पे छा गया कान्हा,
रूप किया लघु तो इतना के यशोदा की गोद में आ गया कान्हा।
हैप्पी जन्माष्टमी

प्रेम से कृष्णा का नाम जपो,
दिल की हर इच्छा पूरी होगी,
कृष्णा आराधना में इतना लीन हो जाओ उनकी महिमा, 
जीवन खुशहाल कर देगी।
Janmashtami Shayari in Hindi

पलकें झुकें, और नमन हो जाए,
मस्तक झुके, और वंदन हो जाए,
ऐसी नज़र, कंहाँ से लाऊँ, मेरे कन्हैया,
कि आपको याद करूँ और आपके दर्शन हो जाए।

नन्द का दुलारा, देवकी का प्यारा, यशोदा की आँख का तारा
जय हो तेरी गोकुल के ग्वाला, पीड़ा हरो हम सबकी
अब तो दर्श दिखाओ भगवन, जय हो जय नटखट नन्द लाला
वृन्दावन का यारा, तेरी सदा ही जय जय कारा
कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामना

हर शाम हर किसी के लिए सुहानी नहीं होती,
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नहीं होती,
कुछ तो असर होता हैं दो आत्मा के मेल का वरना गोरी राधा, 
सांवले कृष्णा की दीवानी ना होती।

जन्माष्टमी के इस अवसर पर, हम ये
कामना करते हैं कि श्री कृष्ण की कृपा आप
पर, और आपके पूरे परिवार पर हमेशा
बनी रहे। शुभ जन्मआष्टमी।

राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं,
कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम हैं।

मुझको मालूम नहीं अगला जन्म हैं की नहीं
ये जन्म प्यार में गुजरे ये दुआ मांगी हैं
और कुछ मुझे जमाने से मिले या ना मिले
ए मेरे कान्हा तेरी मोहब्बत ही सदा मांगी हैं। 
Janmashtami love sms and shayari

कान्हा को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा,
पुरे खत में सिर्फ कान्हा कान्हा नाम लिखा।

सांवरे तेरी मोहब्बत को, नया अंजाम देने की तैयारी हैं,
कल तक मीरा दीवानी थी, आज मेरी बारी हैं। 

चारों तरफ फैल रही हैं, इनके प्यार की खुशबू थोड़ी-थोड़ी,
कितनी प्यारी लग रही हैं, मेरे साँवरे-गोरी की यह जोड़ी।

राधा ने किसी और की तरफ देखा हीं नहीं, जब से वो कृष्ण के प्यार में खो गई, कान्हा के प्यार में पड़कर, वो तो खुद ही प्यार की परिभाषा हो गई।

जिस पर राधा को मान हैं, जिस पर राधा को गुमान हैं,
यह वही कृष्ण हैं, जो राधा के साथ हर जगह विराजमान हैं।

दे के दर्शन कर दो पूरी प्रभु मेरे मन की तृष्णा
कब तक तेरी राह निहारूं, अब तो आओ नटखट कृष्णा।

कान्हा तुझे ख्वाबों में पाकर दिल खो ही जाता हैं,
खुदको जितना भी रोक लू, प्यार हो ही जाता हैं।

राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार,
क्योंकि यही वही वो नाम हैं जिससे कृष्ण को हैं प्यार।

मटकी तोड़े, माखन खाए फिर भी सबके मन को भाये,
राधा के वो प्यारे मोहन, महिमा उनकी पूरी दुनिया गाये।

पग पग वो चला आएगा
खुशियां अपने साथ लाएगा
आएगा नटखट नंदलाल
आपका जीवन सुख समृद्धि से भर जाएगा

आखिरी शब्द:

आशा करता हूँ की आपको ये Krishna Janmashtami Shayari in Hindi पसंद आये होंगे। अगर आपको ये जन्मास्टमी शायरी पसंद आये हो तो इस लेख को अपने चाहनेवालो को जरूर से भेजे जिससे की हर किसी के अंदर कृष्णा के प्रति मोह और प्रेम और ज्यादा भड़ जाये। कृष्णा भगवन सबके चहिते है और बहुत सारी मताये उनको अपना बच्चा मानती है और उनकी बहुत सेवा करती है और जो व्यक्ति इनकी इस प्रकार सेवा करते है वही कृष्णा भगवन के असली भगत होते है।

इन्हे भी पढ़े:

Reactions

Post a Comment

0 Comments