Ad Code

Krishna Quotes in Hindi / कृष्णा कोट्स

Krishna Quotes - कृष्ण के दीवाने इस संसार में काफी सारे लोग है क्युकी वो गुड़ गोपाला सबके प्रिये है। सब लोग उनके द्वारा की गई रचनाये के दीवाने है और कृष्ण आज ही नहीं सबके प्रिये नहीं है बल्कि वे तो अनंत काल से सबके प्रिये है और गोपिया भी उनसे अत्यधिक प्रेम करती थी। हमारे कनहिया की वो नटखट लीलाये आज भी वैसे ही है जैसे पहले हुआ करती थी। अगर आप कान्हा की नगरी मथुरा और वृंदावन में जायेंगे तो वहां आपको कृष्ण के द्वारा की गई सरे लीलाये दिखाई देंगी जो की उनसे प्रेम करने वाले व्यक्तियों और संतो ने बनाई है।

कहा जाता है की राधा से ज्यादा मीरा कृष्णा से प्रेम करती थी क्युकी मीरा ने तो बिना देखे ही उनके नाम अपना सारा जीवन कर दिया था और राधा तो कृष्णा के साथ पाली बड़ी थी। मीरा के उस रस्ते पार आज संसार के काफी सारे लोग चल रहे है कियुँकि आज पुरे संसार को कान्हा की शक्तियों का एहसास हो गया।

कहा जाता है की जो मन से कान्हा की भक्ति करता है उसको कन्हैया हमेशा अपने गले से लगाए रखते है। वो गोपाल का मुख अगर कोई देख ले तो उसको उनसे प्रेम हो जाता है और उनकी वो नीला रंग, बड़ी बड़ी आंखे सबको बहुत भाति है। कृष्णा के भक्त हमारे साथ हमारे फेसबुक पेज पर भी जुड़ सकते है जहाँ सिर्फ कान्हा के भक्त मिलते है। हमारे साथ जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे।

Krishna Quotes / कृष्णा कोट्स

भक्तो की भक्ति ही कृष्ण की शक्ति है इसीलिए कृष्ण अपनों भक्तो से अत्यधिक प्रेम करते है और उनके साथ हर वक्त रहते है। आज के इस लेख में हमने Krishna Quotes साझा किये है जिनको आप पढ़ सकते है और अपने दोस्त, रिस्तेदार, सोशल मीडिया आदि जगह पर शेयर कर सकते है।

Krishna Quotes

किसी जीव को कष्ट देकर, तुम मुझे खुश कैसे देख सकते हो।

सदैव संदेह करने वाले व्यक्ति के लिए प्रसन्नता ना इस लोक में  है ना ही कहीं और।

इंशान के परिचय की शुरुवात भले ही उसके चेहरे से होती होगी, लेकिन उसकी सम्पूर्ण पहचान तो उसकी वाणी से ही होती हैं। 

डर नहीं जो वास्तविक नहीं है कभी नहीं था और कभी नहीं होगा।

वह दिन मत दिखाना कान्हा कि हमें खुद पर गुरुर हो जाए, रखना अपने दिल में इस तरह कि जीवन सुफल हो जाए। - Krishna Quotes

क्रोध से  भ्रम  पैदा होता है. भ्रम से बुद्धि व्यग्र होती है. जब बुद्धि व्यग्र होती है तब तर्क नष्ट हो जाता है. जब तर्क नष्ट होता है तब व्यक्ति का पतन हो जाता है। 

आप कभी भी कामयाब नही बन सकते, यदि आप अपने अतीत को याद करके परेशान रहते हैं।

जैसा दर्पण धूल से अर्थ अस्पष्ट होता है वैसे ही क्रोध से बुद्धि अस्पष्ट होती है। 

मन की गतिविधियों, होश, श्वास, और भावनाओं के माध्यम से भगवान की शक्ति सदा तुम्हारे साथ है; और लगातार तुम्हे बस एक साधन की तरह प्रयोग कर के सभी कार्य कर रही है। 

हर कीमती जीज को उठाने के लिए झुकना ही पड़ता हैं, माँ और पिता का आशीर्वाद भी इनमें से एक हैं। 

कभी भी किसी पर पूरी तरह भरोसा ना करें लेकिन लोगों से प्यार करो अपना पूरा भरोसा केवल कृष्ण में रखो।

जो हुआ अच्छा हुआ , जो होगा अच्छा होगा, स्वयं को मुझ पर छोड़ दो, अपने कर्म पर ध्यान दो, कर्म ऐसा जो स्वार्थ , रहित पाप रहित हो। - Krishna Quotes in Hindi

ज्ञानी व्यक्ति ज्ञान और कर्म को एक रूप में देखता है, वही सही मायने में  देखता है।

पुरे ब्रम्हाण्ड में जुबान ही एक ऐसी चीज हैं, जहाँ पर जहर और अमृत एक साथ रहते हैं।

हमें कभी उस व्यक्ति पर भरोसा नही करना चाहिए, जो वक़्त के साथ स्वभाव बदल लेता हैं।

आत्मा विनाशकारी नर्क के तीन द्वार है वासना क्रोध और लालच इनका त्याग करें।

दुष्ट लोग अगर समझाने मात्र से समझ जाते, तो यकीन मानो महाभारत कभी ना होता।

जो मन को नियंत्रित नहीं करते उनके लिए वह शत्रु के समान कार्य करता है।

उस व्यक्ति के लिए सभी परिस्थितियां अच्छी हैं, जो अपने भीतर ख़ुशी संभाल कर रखता हैं।

जब जिंदगी में बुरा समय आए तब समझ लेना कि अच्छे कर्म का समय आ गया है। - Krishna Quotes

जो अपने मन पर नियंत्रण नहीं रखता, वह स्वयं का शनै शनै शत्रु बनता जाता है।

अपने अनिवार्य कार्य करो, क्योंकि वास्तव में कार्य करना निष्क्रियता से बेहतर है।

सब से इस तरह का व्यव्हार करो की अगर कोई आपके बारे में बुरा भी कहे तो कोई उस पर विश्वास ना करे।

जिंदगी में हमारी समस्याओं का समाधान है सही ज्ञान का होना।

ज्यादा हंसने और बोलने वाला व्यक्ति अगर चुप हो जाए तो मान लेना वह भीतरसे टूट चुका है।

इस जीवन में ना कुछ खोता है ना व्यर्थ होता है।

मुर्ख ज्ञानियों से भी नही सीख पाते, और ज्ञानी मुर्ख से भी सीख लेते हैं। - Krishna Quotes in Hindi

जो निष्क्रियता में कार्रवाई और कार्रवाई में निष्क्रियता देखता है वह एक चतुर व्यक्ति है।

जिस व्यक्ति के पास संतुष्टि नहीं है, उसे कितना भी मिल जाए वह असंतुष्ट ही रहेगा।

लोग आपके अपमान के बारे में हमेशा बात करेंगे. सम्मानित व्यक्ति के लिए, अपमान मृत्यु से भी बदतर है।

अगर व्यक्ति शिक्षा से पहले संस्कार, व्यापार से पहले व्यव्हार और भगवान से पहले माता पिता को पहचान ले तो जिंदगी में कभी कोई कठिनाई नही आएगी।

श्री कृष्ण जी कहते हैं जिस व्यक्ति को आपकी क़द्र नही, उसके साथ खड़े रहने से अच्छा हैं आप अकेले रहे।

ज्ञानी व्यक्ति को कर्म के प्रतिफल की अपेक्षा कर रहे  अज्ञानी व्यक्ति के दीमाग को अस्थिर नहीं करना चाहिए। - Krishna Quotes

सत्य कहो, स्पष्ट कहो, कहों न सुन्दर झूठ, चाहे कोई खुश रहे चाहे जाये रूठ।

जिसने जीवन में सीखा है वही जिया है।

अपने स्वयं के लाभ के लिए अज्ञानी काम करते हैं दुनिया का कल्याण के लिए बुद्धिमान काम करते हैं।

प्रेम में कोई वियोग नहीं होता प्रेम ही अंतिम योग है अंतिम मिलन है।

हर व्यक्ति का विश्वास उसकी प्रकृति के अनुसार होता है।

जब लोग आपकी बुराई करें तो परेशान न हो क्योकि वे लोग आपको महत्त्व देने का कोई और तरीका नही जानते। - Krishna Quotes

श्री कृष्ण कहते हैं कि किसी का दिल ना दुखे अपने स्वार्थ के लिए बाकी सब कुछ कुदरत पर छोड़ देना।

कभी भी स्वयं पर घमंड मत करना पत्थर भी भारी होकर पानी में अपना वजूद खो देता है।

जन्म लेने वाले के लिए मृत्यु उतनी ही निश्चित है जितना कि मृत होने वाले के लिए जन्म लेना. इसलिए जो अपरिहार्य है उस पर शोक मत करो।

जिंदगी को हमेशा मुस्कुरा कर जिए, क्योकि आप नही जानते की यह कितनी बाकि हैं।

जीवन में अहंकार भी जरूरी है जब अधिकार चरित्र सम्मान की बात हो।

अगर ईश्वर तुम्हें ज्यादा प्रतिक्षा करवा रहे हैं, हो सकता है, जितना तुमने मांगा उससे ज्यादा देने वाला हो। - Krishna Quotes

सभी अच्छे काम छोड़ कर बस भगवान में पूर्ण रूप से समर्पित हो जाओ. मैं तुम्हे सभी पापों से मुक्त कर दूंगा. शोक मत करो।

जीवन में इतना तो संघर्ष कर लेना चाहिए की अपने बच्चे का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए दुसरो का उदहारण न देना पड़े।

संयम करना मुश्किल है लेकिन यहां अभ्यास से वंश में है भगवान श्री कृष्ण।

जीवन में जब ठोकर खाकर भी ना गिरे तो समझ लेना श्री कृष्ण ने थाम रखा है।

हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे, हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे। - Krishna Quotes

जीवन ना तो भविष्य में है और ना ही अतीत में, जीवन तो बस इस पल में है , केवल इस पल में।

शरीर जल से पवित्र होता हैं, मन सत्य से बुद्धि ज्ञान से और आत्मा धर्म से।

जो चाहते हैं वह करें लेकिन प्रेम करुणा विनम्रता और भक्ति के साथ करे।

जीवन ना कल में है ना आज मैं है जीवन इस पल में है इस पल का अनुभव ही जीवन है।

क्रोध की अवस्था में भ्रम जन्म लेता है, भ्रम बुद्धि को नष्ट कर देती है, बुद्धि के नष्ट होते ही व्यक्ति का पतन हो जाता है।

आखिरी शब्द:

आशा करता हूँ की आपको ये लेख Krishna Quotes पसंद आया होगा जहाँ मेने आपके लिए सबसे अच्छे krishna quotes in Hindi साझा किये। बाके बिहारी को प्रेम करने वाले बहुत है लेकिन दिल से उनकी भक्ति करने वाले बहुत काम। बिहार जी आपके दिल में बास्ते और कही नहीं इसलिए आप मथुरा नहीं जा पाते है तो निराश न हुए क्युकी बाके बिहारी सबके अंदर बस उनको महसूस करने की आवश्यकता है।

इन्हे भी पढ़े:

Reactions

Post a Comment

0 Comments