Ad Code

Positive Quotes in Hindi / सकारात्मक विचार

Positive Quotes in Hindi - विचारो का आना हमारे हाथ में नहीं होता लेकिन वो विचार कैसे आने चाहिए ये हमारे हाथ में होता है। कहा जाता है की जैसा हम सोचते है वैसा होने की सभावना काफी अधिक होती इसीलिए हमेशा सकारत्मक विचारधारा के साथ में कार्य करे और सकारत्मक सोच को ही अपना उद्देश्य बनाये। 

Positive कैसे सोचे?

काफी सारे व्यक्ति बोलते है की वो positive सोचना चाहते है लेकिन सोच नहीं पाते तो में आपको बता देता हूँ की अगर आप सकारात्मक सोचना चाहते हो तो आप ऐसा कार्य करो जिसमे आपको अच्छा लगता हो फिर आपको गलत ख्याल नहीं आएंगे और आप सकारात्मक विचारो की तरफ आकर्षित होते जाओगे।

Positive thinking क्या होती है?

Positive thinking का अर्थ होता है परेशानी को हल करने वाले विचार, न की परेशानी को भड़ाने वाले विचार। अगर आप किसी मुसीबत में फस गए है तो आपको उस परेशानी का हल ढूंढ़ना चाहिए वही positive thinking यानि की सकारात्मक विचार कहलाते है।

Positive Quotes in Hindi / सकारात्मक विचार

आज के इस लेख में हमने आपके लिए Positive Quotes in Hindi साझा किये है जिनके माध्यम से आप अपने आपको सकारत्मक रखा सकते है और अपने विचारो पर काबू प् सकते है। अगर आप अपने विचारो को सकारत्मक कर लेते है तो आपके लिए कोई भी कार्य कभी कठिन नहीं होगा और आप आसानी से हर परेशानी का हल निकल पाओगे।

Positive Quotes in Hindi

अपना चेहरा धूप की ओर रखो और आप छाया नहीं देख सकते। - Helen Keller

बीता कल हमारा नहीं होता जिसे ठीक किया जा सके, लेकिन आनेवाला कल हमारी जीत या हार के लिये होता  है। - Lyndon B. Johnson

मुश्किल कोई आन पड़े तो, घबराने से क्‍या होगा, जीने की तरकीब निकालो, मर जाने से क्‍या होगा।

जिन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है, आसान करने के लिए समझना पड़ता। - Positive Quotes in Hindi

गलती उसी से होती है, जो मेहनत करता है, निकम्मों की ज़िंदगी तो दूसरों की गलती खोजने में ही खत्म हो जाती है।

ज़िंदगी में सबसे बड़ी ख़ुशी उस काम को करनें में है, जिसे लोग कहते हैं कि तुम नहीं कर सकते।

एक सकारात्मक कार्रवाई करने के लिये हमें यहाँ एक सकारात्मक दृष्टि विकसित करना होगा। - Dalai Lama

करोड़ों की भीड़ में इतिहास मुट्ठी भर लोग ही बनाते हैं, वही रचते हैं इतिहास, जो आलोचना से नहीं घबराते हैं।

जिस ने कभी ग़लती नहीं की उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की।

यह एक अद्भुत बात है कि हम आशावादी बनें । यह आपको स्वस्थ रखता है और यह आपको लचीला बनाये रहता है। - Daniel Kahneman

मुलाकात जरूरी है अगर रिश्ते निभाने हों, वरना लगाकर भूल जाने से पौधे भी सूख जाते हैं। - Positive Quotes in Hindi

इंतज़ार करने वालों को सिर्फ़ उतना ही मिलता है जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते हैं। - ए पी जे अब्दुल कलाम

मेरा आशावाद भारी जूते पहनता है और उसमें शोर होता है। - Henry Rollins 

ज़िंदगी के इस रण में खुद ही कृष्ण और खुद ही अर्जुन बनना पड़ता है, रोज़ अपना ही सारथी बनकर जीवन की महाभारत को लड़ना पड़ता है।

उनके लिए हमेशा फूल मौजूद होते है जो हमेशा फूल देखना चाहते है। - -हेनरी मैतिसे

परिमार्जन बहुत कुछ करता है, लेकिन प्रोत्साहन अधिक करता है। - Johann Wolfgang von Goethe

ज़माना भी अजीब है, नाकामयाब  लोगों का मजाक उड़ाता है और कामयाब लोगों से जलता है। - Positive Quotes

अगर किसी चीज़ को पाने के लिए आप खड़े नहीं होते हो तो यक़ीनन आप गिर जाओगे। - मैल्कम एक्स

कुछ भी सकारात्मक नकारात्मक कुछ भी नहीं से बेहतर है। - Elbert Hubbard

ईश्वर ने हमें धरती पर एक खाली चेक की तरह भेजा है, गुणों और योग्यताओं के आधार पर हमें स्वयं अपनी कीमत उसमें भरनी होती है।

जिस पल आप मन में ठान लेते हैं उसी पल आपकी आधी जीत हो गई। - Theodore Roosevelt

आपकी मुस्कान आपको एक सकारात्मक मुखाकृति प्रदान करेगा जो कि आपके आस पास लोगों को आरामदायक अहसास दिलवाएगा। - Les Brown

हर पतंग जानती है, अंत में कचरे में ही जाना है, लेकिन उसके पहले उसे आसमान छू के दिखाना है। - Positive quotes Hindi

हर व्यक्ति नेगेटिव सोच को पॉज़िटिव सोच में बदलकर अपना भविष्य बदल सकता है।

जब आप अपने द्वारा किये जा रहे कार्य को लेकर उत्साहित  रहते हैं, तो आप इस सकारात्मक ऊर्जा महसूस करते हैं। यह बहुत आसान है। - Paulo Coelho

हम समझते कम हैं, समझाते ज्यादा हैं, इसलिए हम सुलझते कम, उलझते ज्यादा हैं।

सच्चाई के रास्ते पर चलना फ़ायदे की बात होती है क्योंकि इसी राह पर भीड़ कम होती है।

कौन सी बात, कब, कैसे कही जाती है, ये सलीका हो तो हर बात सुनी जाती है। - Positive Quotes

सबसे सकारात्मक पुरुषों में सबसे अधिक विश्वासप्रवणता होती हैं। -  Alexander Pope

सारा झगड़ा ही ख्वाहिशों का है, न गम चाहिए, न कम चाहिए।

आपका देखने का नज़रिया जैसा होगा आपको चीज़ें भी वैसी ही दिखाई देंगी।

किसी के हक की रोटी छीनकर, खाने से ज्यादा अच्छा है भूखे रहना। - Positive Quotes in Hindi

नेगेटिव सोच सिर्फ़ नेगेटिव रिज़ल्ट देती है और पॉज़िटिव सोच सिर्फ़ पॉज़िटिव रिज़ल्ट देती है।

जहाँ तक दिखाई दे, वहां तक जाने की कोशिश जरूर करें, जब आप वहां पहुंचोगे आप इससे आगे भी देख पाओगे।”

बेगुनाह कोई नहीं, सबके राज़ होते हैं, किसी के छुप जाते हैं, किसी के छप जाते हैं।

परिस्थितियां विपरीत हो तो कुछ लोग टूट जाते हैं और कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़ देते हैं।

वो गलतियां बहुत दर्द देती हैं, जिनकी माफी मांगने का वक्त निकल चुका होता है।

किसी भी काम में अगर आप अपना 100% देंगे तो आप सफल हो जाएंगे। - Positive Quotes

हीरे को परखना है तो अंधेरे का इंतज़ार करो, धूप में तो कांच के टुकड़े भी चमकने लगते हैं।

निकाल के जिस्म से जो अपनी जान देता है, बड़ा ही मजबूत है वो पिता जो कन्यादान देता है।

यह बात मायने नहीं रखती कि आप कितना धीमे चल रहे हैं, मायने यह रखता है कि आप रूके कब तक नहीं।

अधिक ध्यान उस पर दें जो आपके पास है, उस पर नहीं जो आपके पास नहीं है।

महानता कभी न गिरने में नहीं है, बल्कि हर बार गिर कर उठ जाने में है।

सच्चाई के रास्ते पर चलना फायदे की बात होती है क्योंकि इस राह पर भीड़ कम होती है। - Positive Quotes in Hindi

हारना सबसे बुरी विफलता नहीं है, कोशिश न करना ही सबसे बड़ी विफलता है।

जरूरी नहीं रोशनी चिरागों से ही हो, बेटियां भी घर में उजाला करती हैं।

जब भाग्य साथ नहीं दे रहा तो समझ लेना मेहनत साथ देगी।

दिल लगाने से बेहतर है पेड़ लगाएं, वो घाव नहीं कम से कम छांव तो देंगे।

एक सपने के टूटकर चकनाचूर हो जाने के बाद, दूसरा सपना देखने के हौसले को ज़िन्दगी कहते हैं।

संघर्ष इंसान को मज़बूत बनाता है, फिर चाहे वह कितना भी कमज़ोर क्यों न हो। - Positive Motivational Quotes

इसे अपने दिल और दिमाग में लिखे लें, कि हर दिन साल का सबसे अच्छा दिन होता है।

मुश्किलों से डरकर भागना कायरता है, उनका डटकर सामना करें।

आप जहां भी जाए, चाहे कोई भी मौसम हो, हमेशा उस जगह अपनी खुद की धूप लेकर आएं।

जो मनुष्य अपने कदमों पर विश्वास करते हैं, वही सफलता की मंजिल तक पहुंचते हैं।

अगर आप किसी चीज़ के सपने देख सकते है तो आप उसे हासिल भी कर सकते है।

सकारात्मक कुछ भी नकारात्मक से अधिक बेहतर है।


आखिरी शब्द:

आशा करता हूँ की आपको ये Positive Quotes in Hindi पसंद आये होंगे जहाँ मेने आपके लिए सबसे अच्छे Positive Quotes साझा किये है। याद रखे की हर किसी को एक अवसर की तरह ले और उसमे खामिया देखने की जगह उनको हल करने पर धियान दे। सकारात्मक कोई व्यक्ति बचपन से नहीं होता लेकिन अगर उसको सच में कुछ पाना है तो उसे सकारत्मक बनना पड़ेगा।

अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्त, रिस्तेदार और सोशल मीडिया पर जरूसे से शेयर करे जिससे की और लोग भी इस लेख को पढ़ सके और अपने नकारत्मक विचारो को छोड़कर सकारत्मक की दिशा अपना सके।

इन्हे भी पढ़े:

Reactions

Post a Comment

0 Comments