Ad Code

Childhood Friends Quotes Hindi / बचपन की यारी

Childhood Friends Quotes - "यारों दोस्ती बड़ी ही हसीन है ये ना हो तो क्या फिर बोलो ये ज़िन्दगी है". KK singer की ये लाइन हर किसी को याद है क्युकी जब भी हम इस गाने को सुनते है तो हमें अपने दोस्तों की याद आने लगती है और यह बात हकीकत भी है की यारो के साथ दोस्ती बड़ी ही हसीं हो जाती है और अगर कोई दोस्त आपसे जुड़ा हो जाये तो लगता है की ये जिंदगी ही बेकार है। एक यारी होती है बचपन की जब हम सब खेलने कूदने की उम्र में होते है।

उस उम्र के दौरान हमारा कोई न कोई दोस्त बनता है वो दोस्त हमेशा हमारे साथ रहता है चाहे दुःख या सुख हो। आज कल की दोस्तिया चंद पालो में टूट जाती है लेकिन जो बचपन की दोस्ती होती है वो कभी खत्म नहीं होती। किसी ने सच ही कहा है की "यार तो वो है जो परेशानी में भी साथ दे, वरना आजकल तो अपने भी खंजर खौपने पर लगे"। 

Childhood Friends Quotes Hindi / बचपन की यारी 

आज के इस लेख में मेने आपके लिए सबसे अच्छे Childhood Friends Quotes लिखे है जिनको आप पढ़ सकते है और अपने बचपन के दोस्तों को और सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है। काफी अच्छा लगता है जब आप अपने बचपन के दोस्तों से बात करते है तो इसलिए कोट्स सबसे अच्छा जरिया है अपना भाव किसी के सामने प्रकट करने के लिए।

Childhood Friends Quotes

अल्लाह फिर से लौटा दे मुझे वो बचपन के दिन, ज़िन्दगी में कम से कम सुकून से बैठने के लिए रविवार का इंतज़ार तो नहीं करना पड़ेगा।

बचपन के दिन भी क्या खूब थे सपने तब भी देखा करते थे, बस उन्हें पूरा करने का डर नहीं था।

बचपन में बड़ा बेसब्र था बड़ा होने को, क्या करे काफी मासूम हुआ करते थे हम बचपन के दिनों में।

कभी कंचे तो कभी लट्टू बचपन में खिलौने कम नहीं थे, पर बचपन के दिन काफी कम थे।

दिन बचपन के किसी को ठीक से याद नहीं रहते, पर याद बचपन के दिनों को सब बहुत ठीक से करते हैं। - Childhood Friends Quotes Hindi

पूरा दिन काम कर जेब उस बच्चे की चिल्लर से भरी हुई थी पर उसे खाने का वक़्त नहीं मिला इसलिए पेट खाली था।

किसने कहा बचपन आज़ाद होता है वो बच्चा अपनी गरीबी के हालातों का गुलाम था।

नाम उस गरीब बच्चे का माँ-बाप ने विजय रखा था, पर अफ़सोस जीत से अभी भी काफी दूर था।

काश कुछ देर और चलता वो दौर बचपन का, ये सन्नाटा नहीं भाता चालाकियों का एक पल भी मुझे, वो मासूम शौर ही पसंद हैं बचपन का।

अपने बचपन की तस्वीर की और देखा तो सोचा क्या दौर था वो भी बचपन का जब ना बाल बनाने आते थे ना बात बनानी आती थी।

हर दिन तो नहीं याद मुझे बचपन का, पर यादें सारी मुझे याद है बचपन की। - Childhood Friends Quotes in Hindi

दुआ की थी बचपन में की जल्दी बड़ा हो जाऊं, आज सोचता हूँ न जाने क्या सोच कर मैंने वो दुआ की थी।

दम तो नहीं होता उन बचपन के नन्हे हाथों में, पर फिर भी ज़िद्द इतनी जी-जान से पकड़ते हैं की पूरी हो ही जाती है।

बचपन में मेरे दोस्तों के पास घड़ी नहीं थी, पर समय सबके पास था! आज सबके पास घड़ी है पर समय किसी के पास नहीं।

वो बचपन ही था जब आँख मूँद कर हर बात पर विशवास कर लिया करते थे, आज बड़े होने पर कितना भी यक़ीन दिला लो किसी पर भरोसा नहीं होता।

छोटी-छोटी बातों पर हंस देना बस बचपन में आता है, बड़े क्या हो गए बस बड़ी-बड़ी बातों के मायने रह गए।

खेलते कम और कूदते ज्याद थे बचपन में, शायद वजह कंधो पर बोझ की कमी थी। - Childhood Friends Quotes

पतंग नहीं मानो आइना था जैसे आज हवा में उड़ता हुआ मुझे मेरा बचपन दिखाई दिया।

बंधे नहीं रहते थे किसी ज़िम्मेदारी की ज़ंजीर से बचपन में, तभी ये नन्हे पॉवं रुकने का नाम नहीं लेते थे।

हर बात को बचपन में मज़ाक में लिया करते थे, इन नन्हे गुलाबी होठों को बस हसने का बहाना चाहिए होता था।

बचपन में जहां चाहा हंस लेते थे, जहां चाहा रो लेते थे! पर अब मुस्कान को तमीज़ चाहिए और आंसूओं को तनहाई। - Childhood Friends Quotes

वो बचपन कीअमीरी न जाने कहां खो गई जब पानी में हमारे भी जहाज चलते थे।

ना कुछ पाने की आशा ना कुछ खोने का डर, बस अपनी ही धुन, बस अपने सपनो का घर काश मिल जाए फिर मुझे वो बचपन के दिन।

अक्सर सोचता हूँ बचपन का वो खुश रखने वाला मैंने खिलौना कहाँ गुमा दिया ।

बचपन की बेहद खूबसूरत बात यह थी की, इसका हर एक पल बेहद खूबसूरत होता था।

न प्यार का झझंट न जिम्मेदारियां का बोझ, बस बचती थी वो मस्ती जिसमे हस्ते थे हम दोनों दोस्त। - Childhood Friends Quotes

काश कुछ हो जाता, में फिरसे बच्चा बन जाता और उस दोस्त को लेकर फिरसे तितली पकड़ने जाता।

एक वो बचपन था जब नन्हे क़दमों ने हर गली को अपने पैरों से नापा था एक आज है की, ऑफिस के कमरे से बहार नहीं निकल पाते।

राजा की तरह बचपन था मेरा, माँ की गोद मेरा सिंहासन हुआ करता था।

किताबों की कविताएं बचपन की आज भी याद है, शायद इसीलिए याद हैं क्यूंकि याद रखने के लिए दिमाग पर ज़ोर नहीं डाला था।

आखरी शब्द:

वक्त से थोड़ा वक्त चुराकर उन दोस्तों को एक बार कॉल मिलाओ जिन्होंने आपके साथ कागज वाली नाव भी चलाई है क्युकी यादे तजा हो जाती है जब उन दिनों को याद करते है क्युकी यर क्या ही दिन थे वो जब कोई परेशानी नहीं थी। वो मिटटी की खुसबो और वो साथियो का साथ न जाने कहाँ छूट गया है इस जिंदगी में। अगर आपको ये लेख Childhood Friends Quotes अच्छे लगे हो तो इन्हे अपने दोस्तों के साथ और सभी लोगो के साथ जरूर से शेयर करे जिससे की वो भी अपना बचपन की यादो को तजा कर सके।

इन्हे भी पढ़े:

Reactions

Post a Comment

0 Comments