Ad Code

Quotes on Indian Culture / भारतीय संस्कृति पर उद्धरण

Quotes on Indian Culture - भारत एक ऐसा देश है जहाँ अनेक प्रकार की संस्कृति पाई जाती है और हर एक संस्कृति की अपनी एक अलग पहचान, भाव और लोकप्रियता है। भारत को पुरे विश्व में जो चीज सबसे भाग्यशील और उत्तम बनाती है वो हमारी संस्कृति ही है जिसके वजह से हमें हर देश में एक सम्मान मिलता है।

हिन्दुस्तान में अनेक प्रकार के धरम है जो अलग अलग state में पाए जाते है जैसे की उत्तर प्रदेश की अपनी पहचान है, मुंबई की अपनी एक पहचान है, गुजरात, दिल्ली, कर्नाटक, बंगाल आदि सबकी अपनी अलग अलग पहचान है जिसकी मदद से हमें और पर्यटकों को भारत घूमने में बहुत मजा आता है।

आज के इस लेख में मेने भारतीय संस्कृति पर उद्धरण यानि की Quotes on Indian Culture लिखे है जिन्हे पढ़कर आपको अपने ऊपर एक भारतीय होने का गर्व होगा और आप अपने देश से और प्यार करने लगेंगे। वैसे इसमें कोई दोराय नहीं है की हम लोग हमारे Indian Culture से बहुत प्यार करते है लेकिन ये Quotes on Indian Culture इस प्यार को और भाड़ा देंगे। 

Quotes on Indian Culture / भारतीय संस्कृति पर उद्धरण

Quotes on Indian Culture

मन की संस्कृति अवश्य ही हृदय के अधीन होनी चाहिए. – महात्मा गांधी

जीवन के अर्थ पूर्ण मूल्यों से निर्मित संस्कृति और संस्कार होते हैं, जो हमारे जीवन को बेहतरीन बनाने में मदत करते है। परन्तु इनमें समय के साथ बदलाव जरूरी होता है.

संस्कृति सदियों तक इसलिए जीवित रहती है, क्योंकि इनमें परिवर्तनशीलता का गुण होता है. (Quotes on Indian Culture) 

दूसरों के जीवन में शामिल होना और दूसरों को अपने जीवन में शामिल करना ही संस्कृति है. – दादा धर्माधिकारी

विश्व के सर्वोत्कृष्ट कथनों और विचारों का ज्ञान ही संस्कृति है. – आर्नल्ड

भारतीय संस्कृति सदियों से कहती आ रही है कि मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु सम्पति है. – रांगेय राघव

एक व्यक्ति जिसे अपने पूर्व इतिहास, उद्गम और संस्कृति के विषय में कोई जानकारी नहीं है उस वृक्ष के जैसा है जिसकी जड़ ही नही है. – मार्कस ग्रेवी (Quotes on Indian Culture)

भारत की एकता का मुख्य आधार एक संस्कृति है, जिसका प्रवाह कहीं नहीं टूटा। यही इसकी विशेषता है। भारतीय एकता अक्षुण्ण है क्योंकि भारतीय संस्कृति की धारा निरंतर बहती रही है और बहेगी। – मदन मालवीय

संस्कृति का सही मूल्यांकन अच्छी नारियों का उस पर प्रभाव है. – एमर्सन

संस्कृति की चाहे कोई भी परिभाषा क्यों न हो, किन्तु उसे व्यक्ति, समूह अथवा राष्ट्र की सीमाओं में बाँधना मनुष्य की सबसे बड़ी भूल है. – नेहरू

उपासना, मत और ईश्वर सम्बन्धी विश्वास की स्वतंत्रता भारतीय संस्कृति की परम्परा रही है। –अटल बिहारी वाजपेयी

हिन्दू संस्कृति आध्यात्मिकता की अमर आधारशिला पर स्थित है. – स्वामी विवेकानन्द

विविधता में एकता भारतीय संस्कृति की सबसे बड़ी विशेषता है। (Quotes on Indian Culture)

कोई भी संस्कृति जीवित नहीं रह सकती, यदि वह अपने की अन्य से पृथक रखने का प्रयास करे. – महात्मा गांधी

वही संस्कृति सबसे उत्तम होती हैं जिसमे गरीब, कमजोर और लाचारों का शोषण नही होता हैं.

शिक्षित समाज ही रूढ़िवादी संस्कृति के बदलाव में अपनी मुख्य भूमिका निभाती हैं. (Quotes on Indian Culture)

दूसरों के जीवन में शामिल होना और दूसरों को अपने जीवन में शामिल करना ही संस्कृति है. – दादा धर्माधिकारी

पीढ़ी के साथ आगे बढ़ने का मतलब यह नहीं है कि हम अपनी परंपरा को भूल जाये।

पग पग पर जहा बोली बदले, बदले वेशभूषा, पकवानो की बात अलग है, त्यौहार भी न्यारा ऐसा है भारत मेरा।

भारत एक समृद्ध परंपरा और संस्कृति वाला देश है, जहां लोग अपनी हर बनावट में प्यार और विविधता के साथ जिते है।

जहा जिक्र हीरो का होगा ना, वहाँ नाम देश के विरो का होगा।

हमारे यहाँ सुंदरता से ज्यादा ध्यान संस्कृति पे दीया जाती है क्या।

Quotes on Indian Culture English

India is a curious place that still preserves the past, religions, and history. No matter how modern India becomes, it is still very much an old country.–  Anita Desai

India is a geographical term. It is no more a united nation than the Equator. -Winston Churchill

You’d have to be brain dead to live in India and not be affected by Hinduism. It’s not like Christianity in America, where you feel it only on Sunday mornings? If you go to church at all. Hinduism is an on-going daily procedure. You live it, you breathe it. – Marcus Leatherdale (Quotes on Indian Culture)

India was the motherland of our race, and Sanskrit the mother of Europe’s languages: she was the mother of our philosophy; mother, through the Arabs, of much of our mathematics; mother, through the Buddha, of the ideals embodied in Christianity; mother, through the village community, of self-government and democracy. Mother India is in many ways the mother of us all. –  Will Durant

If there is one place on the face of earth where all the dreams of living men have found a home from the very earliest days when man began the dream of existence, it is India. – Romain Rolland

You can take the Indian out of the family, but you cannot take the family out of the Indian. – Amit Kalantri

It’s fine to live with your parents, because It’s also common in India, we don’t have to take appointments from the parents to meet for dinner – Aishwarya Rai (Quotes on Indian Culture)

At the halfway point of any drunken night, there is a moment when an Indian realizes he cannot turn back toward tradition and that he has no map to guide him toward the future. – Sherman Alexie

The percentage of Indian kids doing some sort of artistic work is much higher than in the general population – painting, drawing, dancing, singing. The creation of art is still an everyday part of Indian culture, unlike the dominant culture, where art is sort of peripheral. – Sherman Alexie

We owe a lot to the Indians, who taught us how to count, without which no worthwhile scientific discovery could have been made. – Albert Einstein

Gravitation was known to the Hindus (Indians) before the birth of Newton. The system of blood circulation was discovered by them centuries before Harvey was heard of. – P. Johnstone (Quotes on Indian Culture)

There has been no more revolutionary contribution than the one which the Hindus made when they invented zero. – Lancelot Hogben 

When I read the Bhagavad-Gita and reflect about how God created this universe everything else seems so superfluous. – Albert Einstein

आखिरी शब्द:

भारत हमारा एक सोने की चिड़िया है क्युकी इसमें बहुत सरे Indian Culture पाए जाते है जो इस देश को एक सोने की चिड़िया बनाते है।  आशा करता हूँ की आपको ये Quotes on Indian Culture पसंद आये होंगे।  अगर आपको ये Quotes on Indian Culture पसंद आये हो तो किरपा करके इन्हे अपने दोस्त, रिस्तेदार, चाहनेवाले और सोशल मीडिया आदि पर जरूर शेयर करे जिससे की वो भी इस लेख को पढ़ पाए और अपने देश के प्रति और ज्यादा प्यार जगा पाए।

इन्हे भी पढ़े:

Reactions

Post a Comment

0 Comments