Ad Code

Osho Quotes in Hindi / ओशो के विचार

Osho Quotes in Hindi - ओशो गुरुदेव एक ऐसे आध्यात्मिक और Spiritual Teacher थे जिनके चाहने वाले इस पुरे दुनिया भर में है गुरु ओशो के आध्यात्मिक भाव और उनके खुले विचार के कारण जहाँ उनको पूरी दुनिया जानती है और उनको अपने आध्यात्मिक भाव और खुले विचारो के कारण उन्हें लाखो शिष्य भी मिले है और कई कई जगह बुराई भी बहुत होती है उनकी मृत्यु के ठीक 25 साल बाद उनके जरिये लिखी गयी बातें, अब भी लोगों को बहुत कुछ सिखाती है और लोगों का मार्गदर्शन करती है.

Osho Bio

Real Name - Chandra Mohan Jain
Nickname - Acharya Rajneesh, Osho
Profession - Mystic, Spiritual Teacher, and Leader

Personal Life.

Date of Birth - 11 Dec 1931
Birth Place - Kuchwada Village, Bareli Tehsil, Raisen, Madhya Pradesh 
Date of Death - 19 Jan 1990
Place of Death - Pune Maharashtra, India
Age (at the time of death) - 58 Years
Death Cause - Heart Failure
Nationality - Indian 
Hometown - Bareli, Madhya Pradesh 
School - Not Known 
College - Hitkarini College, Jabalpur D. N. Jain College, Jabalpur Sagar University, Sagar (Madhya Pradesh)
Educational Qualification - M.A. Philosophy 

Family

Father - Babulal Jain 
Mother - Saraswati Bai Jain
Brothers - Vijay Kumar Khate, Shailendra Shekhar, Amit Mohan Khate, Aklank Kumar Khate, Niklank Kumar Jain 
Sisters - Rasa Kumari, Snehlata Jain, Niaha Khate, Neeru Singhai 
Religion - Hinduism

ओशो कौन थे - Who was OSHO..

चन्द्र मोहन जैन यानी ओशो का जन्म भारत के मध्य प्रदेश के रायसेन शहर के कुच्वाडा गांव में हुआ था। ओशो नाम की उत्पत्ति के सम्बन्ध में कई बातें हैं। एक मान्यता के अनुसार, खुद ओशो कहते है कि ओशो शब्द कवि विलयम जेम्स की एक कविता 'ओशनिक एक्सपीरियंस' के शब्द 'ओशनिक' से लिया गया है,जिसका अर्थ है 'सागर में विलीन हो जाना। जो शब्द 'ओशनिक' अनुभव का वर्णन करता है|

तो गुरु ओशो के अनुभव के कारण उनको 'ओशो' नाम से पुकारा जाने लगा| क्युकी ओशो शब्द मतलब- 'सागर का अनुभव करने वाला | इसिलए 1960 के समय में वे 'आचार्य रजनीश' के नाम से एवं 1970 - 80  के समय में भगवान श्री रजनीश नाम से और 1989 के समय में ओशो के नाम से जाने गये। वे एक आध्यात्मिक व्यक्ति थे, और उन्होंने अकेले भारत में ही नहीं विदेशो में भी जाकर प्रवचन दिये।

जीवनकाल - Life Span.

वर्ष 1957 में संस्कृत के लेक्चरर के तौर पर रजनीश ने रायपुर विश्वविद्यालय जॉइन किया। लेकिन उनके गैर परंपरागत धारणाओं और जीवनयापन करने के तरीके को छात्रों के नैतिक आचरण के लिए घातक समझते हुए विश्वविद्यालय के प्रधानाचार्य ने उनका ट्रांसफर कर दिया। अगले ही वर्ष वे दर्शनशास्त्र के लेक्चरर के रूप में जबलपुर यूनिवर्सिटी में शामिल हुए।

इस दौरान भारत के कोने-कोने में जाकर उन्होंने गांधीवाद और समाजवाद पर भाषण दिया, अब तक वह आचार्य रजनीश के नाम से अपनी पहचान स्थापित कर चुके थे। 
वे दर्शनशास्त्र के अध्यापक थे। उनके द्वारा समाजवाद, महात्मा गाँधी की विचारधारा तथा संस्थागत धर्म पर की गई अलोचनाओं ने उन्हें विवादास्पद बना दिया।

वे मानव कामुकता के प्रति स्वतंत्र दृष्टिकोण के भी हिमायती थे जिसकी वजह से उन्हें कई भारतीय और फिर विदेशी पत्रिकाओ में "सेक्स गुरु" के नाम से भी संबोधित किया गया।

सन 1970 में गुरु ओशो कुछ समय के लिए मुंबई में रुके और उन्होने अपने Student को नए चीजों कि शिक्षा दीक्षा प्रदान की और उनको अध्यात्मिक का पाठ भी पढ़ाया जिससे उन शिष्यों का मार्गदर्शन हुआ |

उनके कथनो के अनुसार, वे अपने देश के लिए बहुत सोचते थे और वो अपने देश को रहस्य रखना चाहते थे लेकिन कुछ परिस्तिथियों के कारण ये हो ना सका|

ओशो सन 1974 में पुणे आ गये और पुणे आने के बाद उन्होनें अपने "आश्रम" की स्थापना की | आश्रम के स्थापना के बाद विदेशियों की संख्या बढ़ने लगी, जिसे आज ओशो इंटरनॅशनल मेडिटेशन रेसॉर्ट के नाम से जाना जाता है.

1985 में इस आश्रम में मास फ़ूड पॉइज़निंग की घटना के बाद उन्हें संयुक्त राज्य से निर्वासित कर दिया गया. 21 अन्य देशों से ठुकराया जाने के बाद वे वापस भारत लौटे और पुणे के अपने आश्रम में अपने जीवन के अंतिम दिन बिताये।

गुरु ओशो को उनके पुरे जीवनकाल में एक विवादास्पद रहस्यदर्शी के रूप में और आध्यात्मिक शिक्षक के रूप में देखा गया।

रहस्यमय मृत्यु - Mysterious death..

ओशो गुरु कई सालों तक अमेरिका भी रहे। उन्होंने वहाँ पर रहकर कई सारी किताबें भी लिखी | जो की आज भी दुनिया भर में मशहूर है।19 जनवरी साल 1990 के दिन मात्र 58 वर्ष की आयु में ही ओशो की मृत्यु हो गयी। 

ओशो की मृत्यु का कारण हार्ट अटैक बताया गया | लेकिन उनकी हार्ट अटैक से मृत्यु होने की बात अभी तक रहेशीमय है क्युकी अभी भी लोग बोलते है कि गुरु ओशो की मृत्यु हार्ट अटैक से नहीं हुई थी उनके इस दुनिया में बहुत दुश्मन हो गए थे इसी लिए उन्होंने इस दुनिया को बिदा कर दिया 


ओशो के अनमोल विचार – Osho's Precious Thoughts

गुरु ओशो भले ही हमारे वीच इस दुनिया मे नही है लेकिन उनके द्वारा लिखी और कही गयी बातें आज भी अमर है। उनके द्वारा कहे गए उनके अनमोल वचन आज भी लोगो को शांति का अनुभव करा रहे है।

आज में आपको  Osho Quotes In Hindi के माध्यम से आपके लिए “ओशो” द्वारा कही गयी बातों को कोट्स के रूप में लेकर आये हैं। आप ओशो कोट्स इन हिंदी को पढ़िए, और आपको बहुत सी बातों का अनुभब होगा|

Osho Quotes in Hindi / ओशो के विचार 

Osho Quotes in Hindi

मूर्ख दूसरों पर हँसते हैं. बुद्धिमत्ता खुद पर!
Fools laugh at others. Wisdom laughs at itself!

सवाल  ये नहीं है कि कितना सीखा जा सकता है…इसके उलट , सवाल ये है कि कितना भुलाया जा सकता है!
It’s not a question of learning much… On the contrary. It’s a question of unlearning much! (Osho Quotes in Hindi )

जिस दिन आप ने सोच लिया कि आपने ज्ञान पा लिया है, आपकी मृत्यु हो जाती है- क्योंकि अब ना कोई आश्चर्य होगा, ना कोई आनंद और ना कोई अचरज. अब आप एक मृत जीवन जियेंगे!
The day you think you know, your death has happened – because now there will be no wonder and no joy and no surprise. Now you will live a dead life!

जब मैं कहता हूँ कि आप देवी-देवता हैं तो मेरा मतलब होता है कि आप में अनंत संभावनाएं है , आपकी क्षमताएं अनंत हैं!
When I say that you are gods and goddesses I mean that your possibility is infinite, your potentiality is infinite!

जीवन कोई त्रासदी नहीं है; ये एक हास्य है. जीवित रहने का मतलब है हास्य का बोध होना!
Life is not a tragedy, it is a comedy. To be alive means to have a sense of humor! (Osho Quotes in Hindi )

गंभीरता एक बीमारी है, आत्मा की सबसे बड़ी बीमारी और चंचलता सबसे बड़ी सेहत है!
Seriousness is a disease, the greatest disease of the soul, and playfulness the greatest health!

क्योंकि कोई आपको नफरत के बारे में पढ़ाता नहीं है, इसलिए नफरत एकदम शुद्ध, बिना मिलावट के रह गयी है. जब कोई आपसे नफरत करता है, आप भरोसा कर सकते हैं कि वो आपसे नफरत करता है!
It is because nobody has been teaching you about hate; hence, hate has remained pure, unadulterated. When a man hates you, you can trust that he hates you!

एक गंभीर व्यक्ति कभी मासूम नहीं हो सकता, और जो मासूम है वो कभी गंभीर नहीं हो सकता!
A serious person can never be innocent, and one who is innocent can never be serious! (Osho Quotes in Hindi)

सच्चा प्रेम अकेलेपन से बचना नहीं है, सच्चा प्रेम बहता हुआ अकेलापन है. अकेले रहने में कोई इतना खुश रहता है कि वो इसे बांटना चाहता है!
Real love is not an escape from loneliness, real love is an overflowing aloneness. One is so happy in being alone that one would like to share!

बीते हुए कल के कारण बेकार में बोझिल ना हों. जो पाठ आप ने पढ़ लिए हैं उन्हें बंद करते जाएं; बार-बार उन पर जाने की ज़रुरत नहीं है!
Don´t be unnecessarily burdened by the past. Go on closing the chapters that you have read; there is no need to go back again and again!

आप बाहरी रूप को बदलते हुए कई जिंदगियां लगा देंगे फिर भी कभी संतुष्ट नहीं हो पायेंगे, जबतक कि भीतर बदलाव नहीं होगा, बाहर कभी भी परफेक्ट नहीं हो सकता है!
You can go on changing the outer for lives and you will never be satisfied. Unless the inner changes, the outer can never be perfect! (Osho Quotes in Hindi )

 

अगर आप बिना प्रेम के काम करते हैं तो आप एक गुलाम की तरह काम कर रहे हैं. जब आप प्रेम के साथ काम करते हैं, तब आप एक राजा की तरह काम करते हैं. आपका काम आपकी ख़ुशी है, आपका काम आपका डांस है!
If you work without love, you are working like a slave. When you work with love, you work like an emperor. Your work is your joy, your work is your dance!

मनुष्य का हमेशा डर के माध्यम से शोषण किया जाता है!
Man is always exploited through fear!

केवल वो लोग जो कुछ भी नहीं बनने के लिए तैयार हैं प्रेम कर सकते हैं!
Only those who are ready to become nobodies are able to love! (Osho Quotes in Hindi)

अगर आप सच देखना चाहते हैं तो ना सहमती और ना असहमति में राय रखिये!
If you wish to see the truth, then hold no opinion for or against it!

जीवन ठहराव और गति के बीच का संतुलन है!
Life is a balance between rest and movement!

 

उस तरह मत चलिए जिस तरह डर आपको चलाये. उस तरह चलिए जिस तरह प्रेम आपको चलाये. उस तरह चलिए जिस तरह ख़ुशी आपको चलाये!
Don’t move the way fear makes you move. Move the way love makes you move. Move the way joy makes you move! (Osho Quotes in Hindi)

आप जितने लोगों को चाहें उतने लोगों को प्रेम कर सकते हैं- इसका ये मतलब नहीं है कि आप एक दिन दिवालिया हो जायेंगे, और कहेंगे,अब मेरे पास प्रेम नहीं है. जहाँ तक प्रेम का सवाल है आप दिवालिया नहीं हो सकते!
You can love as many people as you want – that does not mean one day you will go bankrupt, and you will have to declare, ‘Now I have no love.’ You cannot go bankrupt as far as love is concerned!

मित्रता शुद्धतम प्रेम है. ये प्रेम का सर्वोच्च रूप है जहाँ कुछ भी नहीं माँगा जाता , कोई शर्त नहीं होती , जहां बस देने में आनंद आता है!
Friendship is the purest love. It is the highest form of Love where nothing is asked for, no condition, where one simply enjoys giving!

आत्मज्ञान एक समझ है कि यही सबकुछ है, यही बिलकुल सही है , बस  यही है. आत्मज्ञान कोई उप्लाब्धि नही है, यह ये जानना है कि ना कुछ पाना है और ना कहीं जाना है!
Enlightenment is the understanding that this is all, that this is perfect, that this is it. Enlightenment is not an achievement, It is an understanding that there is nothing to achieve, nowhere to go!

आखिरी शब्द:

ओशो एक ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने लाखो लोगो को प्रेरित किया और आज भी अपने शब्दों और Osho Quotes के माध्यम से करते रहे है।  दुनिया बहुत सरे महापुरुर्ष हुए है और ओशो उनमे से एक है जिन्होंने अपने कर्त्तव्य का पालन किया और आज लाखो विद्यार्थी, बड़े आदि सब osho को पड़ते है और उनके बारे जानने का प्रत्न करते है।  

आशा करता हूँ की आपको ये Osho Quotes in Hindi पसंद आये होंगे जहाँ मेने आपको Osho की जीवनी से लेकर उनके सरे कोटस के बारे में बताया है वो भी हिंदी में। आप इन कोट्स अपने दोस्त, चाहनेवाले और सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते है जिनसे दूसरे लोगो की जिंदगी में उज्जला आये।

इन्हे भी पढ़े:

Reactions

Post a Comment

0 Comments