Ad Code

Anmol Vachan in Hindi / अनमोल वचन हिंदी

Anmol Vachan in Hindi - जिंदगी में चाहे कितनी भी मुसीबते आ जाये लेकिन वो बदलती जरूर है अगर आप उसे लगातार सही दिशा में करते रहते है तो और ऐसा नहीं की किसी  की जिंदगी में मुसीबते है नाकामी नहीं आती, हर व्यक्ति जिसने कुछ बड़ा करने की कोशिस की है हमेशा गिरा है और नाकाम रहा है लेकिन वो जीता तभी है जब उसने लगातार अपने मुसीबते से सिख कर उस कार्य को किया है।
 
मुसीबतो का इंसान से पुराना रिश्ता है लेकिन बिना टुकड़े को तोड़े तो खाने को नहीं खाया जा सकता वैसे ही बिना मेहनत और
संघर्ष किये सफलता को नहीं पाया जा सकता।  हम उस देश में रहते है  जहाँ हमारे पास जरूरत की सारी चीजे भी नहीं होते तो अपने आप को उस काबिल बनाना जो कभी सपने में सोचा होता है वो आसान तो नहीं होता लेकिन जिंदगी भर मजदूरी करने से ज्यादा मुश्किल भी नहीं होता।  

कैसे छोटे से शहर से उठकर पाए सफलता को? 

सबसे पहले जानते है की सफलता आखिर होती क्या है ? अगर में आपसे पूछता हूँ की आपके लिए सफलता का मतलब क्या है तो आप में से बहुत सरे लोग कहेंगे की ज्यादा पैसे कामना और बड़ी गाड़ी बांग्ला होना।  लेकिन सफलता का मतलब सिर्फ पैसा कामना ही नहीं होता है सफलता का मतलब खुश रहना भी होता है।  जब तक आप अपनी जिंदगी से खुश नहीं हो तो आप सफल नहीं हो।  पैसा आपको धनवान बनता है और उस धन से खरीदी गई  चीजे आपकी जरूरत को पूरा करती है।  

मेरी नजर में सफलता का मतलब कुछ इस प्रकार है।  "धन + परिवार + दोस्त = ख़ुशी"  ये फार्मूला मेरा अपना है अगर आपके पास धन और परिवार नहीं तो आप खुश नहीं रहे सकते और अपने परिवार के साथ वो खुशिया और बड़ी हो जाती है।  चलो मान लिया आपके पास परिवार भी है लेकिन आपके पास दोस्त होने भी जरूरी है जिनके साथ आप कुछ पल बिता सके लेकिन दोस्त ऐसे बनाओ जो आपकी सफलता में आपके साथ हो नाकि उससे जले।  

जब आपके पास ये सब चीजे होती है तो मेरे हिसाब से आप सबसे आमिर और सफल आदमी बन जाते और आप कहे सकते हो की हाँ आप सफल हो।  अभी तक अगर आप इस लेख को पड़ रहे है तो आपको इससे काफी ज्यादा मोटिवेशन मिली होगी और में चाहता हूँ की आपकी मोटिवेशन और भड़ जाये इसलिए मेने आपके लिए निचे कुछ Anmol Vachan in Hindi लिखे है जिन्हे पढ़ आप और ज्यादा मोटीवेट हो सकते है।   

अनमोल वचन क्यों जरूरी है?

हम एक ऐसे देश में रहते है जहाँ बच्चों से उसके सपनो को छीन लिया जाता या फिर उसको वो माहौल नहीं मिलता जैसी मदद से वो आगे भाड़ सके लेकिन कहते है किसी व्यक्ति के चंद शब्द किसी की जिंदगी बदल सकते है वैसे ही Anmol Vachan आपके लिए एक माहौल बनाते है और आपको प्रभवित करते है।  और क्या पता इन Anmol Vachan in Hindi को पढ़कर आपकी भी जिंदगी बदल जाये।  

Anmol Vachan

भाग जाना का दूसरा नाम मर्त्यु है 

सच्चे मित्र को दोनों हाथों से पकड़कर रखो। – नाइजिरियन कहावत

आरजू होनी चाहिए, किसी को याद करने की, लम्हे तो अपने आप ही मिल जाते हैं। (Anmol Vachan)

महान ध्येय महान मस्तिष्क की जननी है। – इमन्स

विजेता बोलते हैं कि मुझे कुछ करना चाहिए, जबकि हारने वाले बोलते हैं कि कुछ होना चाहिए। – शिव खेरा

अभिमान की अपेक्षा नम्रता से अधिक लाभ होता है।” – भगवान् गौतम बुद्ध

पालने  से  लेकर  कब्र  तक  ज्ञान  प्राप्त  करते  रहो  – पवित्र कुरान

जो समय बर्बाद करते हैं, वह स्वयं को बर्बाद करते हैं। (Anmol Vachan)

पाप एक प्रकार का अँधेरा है, जो ज्ञान का प्रकाश होते ही मिट जाता है। – कालिदास

इच्छा ही सब दूखो का मूल है  – गौतम बुद्ध

दोस्तों सपना जितना बड़ा होगा, तकलीफ भी उतनी ही बड़ी होगी। (Anmol Vachan)

मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु उसका अज्न्यान है  – चाणक्य

ईश्वर की कोई बौद्धिक परिभाषा नहीं दी जा सकती। हाँ, उसका आत्मा के सहारे अनुभव किया जा सकता है। – डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन

कितना अजीब है ये फलसफा जिंदगी का… दूरियां सिखाती है… की नज़दीकियां क्या होती है।

महान आत्माओं को हमेशा ही साधारण मन से हिंसक विरोध का सामना करना ही पड़ता है। – अल्बर्ट आइंस्टीन

आपका आज का पुरुषार्थ आपका कल का भाग्य है  – पालशिरू

समय और जिन्दगी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शिक्षक हैं, जिन्दगी समय का सदुपयोग सिखाती है और.. समय हमें जिन्दगी की कीमत सिखाता है।

पैसा आपका सेवक है। यदि आप उनका उपयोग जानते हैं; वह आपका स्वामी है। यदि आप उसका उपयोग नहीं जानते। – होरेस

Anmol Vachan in Hindi

क्रोध एक किस्म का क्षणिक पागलपन है  – महात्मा गांधी

कटी हुई टहनियाँ भी कहाँ पर छांव देती है, हद से ज्‍यादा उम्‍मीदें हमेशा घाव ही देती है।

दुसरे के दोष पर ध्यान देते समय हम स्वयं बहुत भले बन जाते हैं। परंतु जब हम अपने दोषों पर ध्यान देंगे। तो अपने आपको कुटिल और कामी पाएँगे। – महात्मा गांधी

ठोकर लगती है और दर्द होता है तभी मनुष्य सीख पाटा है  – महात्मा  गांधी

जब तक किसी काम को किया नही जाता तब तक वह असंभव लगता है।

सर्वश्रेष्ठ होना कोई काम नहीं है, बल्कि ये हमारी आदत है, जिन्हें हम बार-बार करते हैं। (Anmol Vachan)

अप्रिय शब्द पशुओ को भी नहीं सुहाते है – गौतम बुद्ध

दोस्तों ज़िंदगी छोटी नहीं होती, बस हम ही इसे देरी से जीना शुरू करते है।

अपने लक्ष्य को हासिल करने से जो कुछ भी आपको मिलता है, वह इतना महत्वपूर्ण नहीं है, जितना कि, आप अपने लक्ष्यों को हासिल करने के द्धारा बनते हैं। – गेटे

नरम शब्दों से सख्त दिलो को जीता जा सकता  है  – सुकरात

अभी तो असली मंज़िल पाना बाक़ी है अभी तो इरादों का इम्तहान बाक़ी है अभी तो तोली है मुट्ठी भर ज़मीन, अभी तो तोलना आसमान बाक़ी है। (Anmol Vachan)

ज्ञानवान मित्र ही जीवन का सबसे बड़ा वरदान है। – युरिपिडिज

जो जैसा शुभ व अशुभ कार्य करता है, वो वैसा ही फल भोगता है – वेदव्यास 

ईश्वर के हाथ देने के लिए खुले है. लेने के लिए तुम्हे प्रयत्न करना होगा – गुरु  नानक  देव (Anmol Vachan)

जो कुछ भी आप अपने जीवन में करते हैं, एकदिन वह जरूर खत्म हो जाएगा, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण यह है कि आप कुछ करते तो हैं। – महात्मा गांधी

कुबेर भी यदि आय से अधिक व्यय करे तो निर्धन हो जाता है – चाणक्य

जो जैसा शुभ व अशुभ कार्य करता है, वो वैसा ही फल भोगता है – वेदव्यास  (Anmol Vachan)

जो दूसरो से घृणा करता है वह स्वय पतित होता है  – स्वामी विवेकानंद

सस्ते में लूट लेती है ये दुनिया उन्हें, जिन्हें ख़ुद की क़ीमत का अंदाज़ा नहीं होता।

हमारा ध्येय सत्य होना चाहिए, न कि सुख। – सुकरात

ईश प्राप्ति (शान्ति ) के लिए अंत: कारन शुद्ध होना चाहिए – रविदास  (Anmol Vachan)

हमें हमारे अलावा कोई और नहीं बचा सकता, हमें अपने रास्ते पे खुद चलना है। – गौतम बुद्ध

क्रोध करना एक गर्म कोयले को दूसरे पे फैंकने के समान है जो पहले आपका ही हाथ जलाएगा। – गौतम बुद्ध

जब मई स्वय पर हँसता हूँ तो मेरे मन का बोज़ हल्का हो जाता है  – टैगोर 

जननी जन्मभूमि स्वर्ग से भी बढाकर है - अज्ञात

भरे बादल और फले वर्कश नीचे ज़ुकारे है, सज्जन ज्न्यान और धन पाकर विनम्र बनाते है - अज्ञात

मैं किसी से” बेहतर करुं क्या फर्क पड़ता है..! मै किसी का” बेहतर करूं बहुत फर्क पड़ता है। (Anmol Vachan)

सोचना, कहना व करना सदा सम्मान हो - अज्ञात

गरीब लोग धन पाने के इच्छुक होते हैं, पशु बोलने योग्य होने के इच्छुक होते हैं, आदमी स्वर्ग की इच्छा रखते हैं और धार्मिक लोग मोक्ष प्राप्ति की इच्छा रखते हैं। – आचार्य चाणक्य

न कल की न काल की फिकर करो, सदा हर्षित मुख रहो - अज्ञात

उस काम को, जिसे तुम दुसरे व्यक्ति में बुरा समझते हो, स्वयं त्याग दो परंतु दूसरों पर दोष मत लगाओ। – स्वामी रामतीर्थ

नारी की उन्नति पर ही राष्ट्र की उन्नति निर्धारित है - अज्ञात (Anmol Vachan)

अगर आपके अन्दर किसी चीज़ के लिए जुनून नहीं है तो इसका मतलब है के आप बेकार ही उसके लिए मेहनत कर रहे है।

शर्ट के दूटे बटन से लेकर आदमी के टूटे आत्मविश्वास तक जोड़ने का हुनर रखती है स्त्री। (Anmol Vachan)

जिसे धीरज है और जो मेहनत से नहीं घबराता, कामयाबी उसकी दासी है।” – स्वामी दयानन्द सरस्वती

अपने जीवन का ध्येय बनाओ और इसके बाद अपनी सारी शारीरिक और मानसिक शक्ति, जो भगवान ने तुम्हें दी है, उसमें लगा दो। – कार्लाइल


आखिरी शब्द: 

जिंदगी एक नुमाइश है और इस नुमाइश में काम करने वाले हम मजदूर। अगर हमें नुमाइश के मजदूर से ग्राहक बनना है तो हमें अपनी जिंदगी को बदलना होगा। किस्मत बदलती  जरूर है और ये मेने भी देखा। अगर कोई व्यक्ति अपनी जिंदगी बदल सकता है तो आप क्यों नहीं।  एक वक्त था जब आधुनिक तकनीक नहीं थी लेकिन आप सोशल मीडिया के माध्यम से और आधुनिक तकनीक के माध्यम से अपनी जिंदगी को अपने तरीके से बदल सकते है।

आज के इस लेख में मेने आपको ये Anmol Vachan in Hindi दर्शाये है।  आशा करूंगा की आप  इनको अपनी जिंदगी में अपनाएंगे और  अपनी सफलता का मार्ग जरूर बनाएंगे।  धियान रहे सफल बनना लेकिन किसी को असफल करकर नहीं। अगर आपको ये Anmol Vachan Hindi पसंद आये हो तो अपने दोस्त, रिस्तेदार, भाई, बहन और सोशल मीडिया पर भी शेयर करे क्युकी आपके एक शेयर करने से किसी की जिंदगी बदल सकती है।

इन्हे भी पड़े:

Reactions

Post a Comment

0 Comments