Diwali Wishes 2023: Status, Shayari, Images, SMS, Messages, Photos In Hindi

Diwali Wishes In Hindi: अगर आप सबसे अच्छे दिवाली के ऊपर wishes पढ़ना है तो इस लेख में हमने आपके लिए सबसे अच्छे Diwali Status साझा किये है जिनको आप पढ़ सकते हो और सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर कर सकते हो। 

Happy Diwali Wishes In Hindi 

आगे भड़ने से पहले आपसे निवेदन है की किरपा करके हमारे इस लेख के साथ आखिरी तक बने रहिये जिससे की आप शेयर करने के लिए एक अच्छा सा Diwali Wishes Status धुंध पाए। तो फिर बिना देरी किये सीधे भड़ते है Happy Diwali Wishes In Hindi की ओर।

Diwali Wishes In Hindi

दीपों का ये पावन त्यौहार आपके जीवन में खुशियों की रोशनी भर दे लक्ष्मी जी आपके घर पर विराजें और आपको सुख, समृद्धि, और आरोग्य प्रदान करें! 

दीपक का प्रकाश हर पल आपके जीवन में नई रोशनी लाए, बस यही शुभकामना है आपके लिए इस दीपावली में। शुभ दीपावली!

इस दिवाली पर हमारी दुआ है कि आपका हर सपना पूरा हो , दुनिया के ऊँचे मुकाम आपके हो।

लक्ष्मी जी के आगमन में है सबने दीपों की माला सजाई, दिवाली के इस पावन अवसर पर आपको कोटि-कोटि बधाई।

दीवाली के इस मंगल अवसर पर आप सभी की मनोकामना पूरी हों खुशियाँ आपके कदम चूमे, इसी कामना के साथ आप सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाये हो !

चारो और दिया जलाओ, अपने घर को खूब सजाओ, आज की रात पटाखें जलाओ, दिवाली को अच्छी तरह मनाओ।

आया-आया दिवाली का त्योहार लाया संग अपने खुशियों की सौगात लाया दीपावली के पावन पर्व पर आपकी हर मनोकामना पूरी हो।

सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ! रोशनी का त्योहार आपके लिए खुशी, खुशी और समृद्धि लाए। आपका जीवन अच्छे स्वास्थ्य, शांति और प्रेम से भरा हो। - Diwali wishes in Hindi

ये दिवाली आपके जीवन में खुशियां की बरसात लाये, धन और शौहरत की बौछार करे, दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।

पल पल सुनहरे फूल खिले कभी न हो कांटो का सामना जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे दीपावली पर हमारी यही शुभकामना ।

दीपावली की शुभकामनाएं! आपके जीवन में उजाला आए और अंधकार दूर हो दीपावली का ये त्यौहार आपके लिए सौगात लाए और आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हों!

इस दिवाली में यही कामना है कि सफलता आपके कदम चूमे और खुशी आपके आसपास हो। माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे।

दीयों की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो , पटाख़ों की गूँजो से आसमान रोशन हो , ऐसे आये झूम के यह दिवाली , हर तरफ खुशियों का मौसम हो। - Diwali wishes & Shayari Hindi

आप हमारे दिल में रहते है,इसलिए आपकी इतनी परवाह करते है,हम से पहले कोई विश ने कर दे आपको,इसलिए सबसे पहले दिवाली विश करते हैं।

दिवाली के इस मंगल अवसर पर आप सभी की मनोकामना पूरी हों खुशियाँ आपके कदम चूमे,इसी कामना के साथ आप सभी को दिवाली की ढेरों बधाई।

मन राम का मंदिर हैं, यहाँ उसे विराजे रखना, पाप का कोई भाग ना होगा, इस दिवाली बस राम को थामे रखना।

रंगोली बना कर, फूल सजा कर दीये जला कर, मिठाई खा कर खुशियां आज मनाना जी हमारा मैसेज पढ़कर आप जरूर मुस्कुराना जी दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।

Diwali Wishes Shayari in Hindi

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ! रोशनी का यह त्योहार आपके जीवन में खुशी, खुशी और सफलता लाए। आप सभी को एक सुरक्षित और खुशहाल त्योहार की शुभकामनाएं!

जगमग थाल सजाओ,मंगल दिप जलाओ, अपने घरों और दिलों में आशा की किरण जगाओ,शुभ दीपावली।

ये रोशनी का पर्व है दीप तुम जलाना जो हर दिल को अच्छा लगे ऐसा गीत तुम गाना दुःख दर्द सारे भूलकर सबको गले लगाना ईद हो या दिवाली बस खुशियो से मनाना ! शुभ दीपावली !

मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलाना जीवन में नयी खुशियों को लाना दुःख दर्द अपने भूल कर सबको गले लगाना! शुभ दीपावली!

झिलमिलाते दीपों की रोशनी से प्रकाशित ये दीपावली आपके घर में सुख समृद्धि और आशीर्वाद ले कर आए शुभ दीपावली!

दीपावली में दीयों का दीदार, बड़ों का दुलार और सबको प्यार॥ Happy Diwali.

दिवाली के बाद की सुबह उनके लिये बड़ी खुशियाँ लेकर आती है कुछ पटाखे तुम बिना जले ही फेँक दिया करो यारो।

दीपावली की हार्दिक-हार्दिक शुभकामनाएं माँ लक्ष्मी की कृपा सदा आप पर रहे। Happy Diwali

दिवाली पर्व है खुशियों का, उजालों का, लक्ष्मी का, इस दिवाली आपकी जिंदगी खुशियों से भरी हो, दुनियां उजालों से रोशन हो, घर पर माँ लक्ष्मी का आगमन हो!

खुशियों का पर्व है दिवाली,मस्ती की फुहार है दिवाली,लक्ष्मी पूजन का दिन है दिवाली, अपनों का प्यार है दिवाली। दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।

साथ में मनाए गए पलों की यादें ऐसे क्षण जो मेरे दिल में हमेशा के लिए जुड़े हुए हैं इस दिवाली मुझे और भी मिस करो। आशा है कि यह दिवाली आपके लिए सौभाग्य और खुशियां लेकर आएगी।

आखिरी शब्द: 

आशा करता हूँ की आपको यह लेख पसंद आया होगा जहाँ हमने बहुत मेहनत करके यह Diwali Wishes Status Hindi लिखे है। अगर आपको यह पसंद आये हो तो इन्हे सोशल मीडिया के माध्यम से सबको जरूर शेयर करे जिससे की उनका यह Diwali का पर्व यादमय रहे।
Reactions

Post a Comment

0 Comments