Rose Day Shayari For Love 2023: कहते है की रिश्ते में प्यार की महक होना बहुत जरूरी है और अगर आपके रिश्ते में प्रेम की महक कम हो जाये तो समझो वह रिस्ता अंतिम पड़ाव पर है। आज Rose Day के दिन अपने इस रिश्ते को मजबूत बनाये और अपने पार्टनर को एक गुलाब या फिर गुलाबो से भरा फुग्गे जरूर से दे जिससे की आपके प्रेम की महक चलती रहे।
Rose Day Shayari For Love Hindi
हमने इस लेख में आपके लिए Rose Day For Love in Hindi साझा की है जिनको आप पढ़ सकते हो और सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर भी कर सकते हो। तो फिर बिना देरी किये सीधे भड़ते है Rose Day For Love in Hindi की ओर
ए-हसीन मेरा गुलाब कबूल कर हम तुमसे बेइन्तहा इश्क़ करते हैं अब नहीं इस ज़माने की परवाह हमको हम अपने इश्क़ का इज़हार करते हैं तुम नादानी समझो या शैतानी हमारी हम हर घडी तेरा इंतजार करते हैं।
मिले थे तुम जिस रोज तब से चाहा है तुम्हे हर रोज मेरी तरफ से कुबूल करना एक प्यारा सा रेड रोज, हैप्पी रोज डे।
रोज डे पर ऐलान कर रहे है अपना दिल हम तुम्हारे पे कुबान कर रहे हैं।
फूल बनकर मुस्कुराना जिंदगी मुस्कुराकर गम भुलाना जिंदगी जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ हार कर खुशियां मनाना भी जिंदगी।
टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता हैं बिता हुआ पल यादें दे जाता हैं हर शख्स का अपना अंदाज़ होता हैं कोई ज़िन्दगी में प्यार तोह कोई प्यार में ज़िदंगी दे जाता हैं।
एक खूबसूरत ख्वाब हो आप दिल को छू जाने वाले अहसास हो आप आपको क्या दें गुलाब हम गुलाबो में खूबसूरत गुलाब हो आप।
गुलाब जैसी हो गुलाब लगती हो हल्का सा जो मुस्कुरा दो तो लाजवाब लगती हो। - Rose Day Shayari For Love
अजीब खुवाहिस में हम खो जाये तुम्हारी गोद में सर रखकर सो जाये हमपे तुम एक अहसान तो कर दो एक बार अपना दिल हमारे नाम तो कर दो।
हर फूल आपको नए अरमान दे हर सुबह आपको एक सलाम दे हमारी ये दुआ हैं तहे-दिल से अगर आपका एक आंसू भी निकले तो खुदा आपको उससे दुगनी खुशी दे।
नाजुक सही पर गुलाब प्यारा है समेट हम लाए प्यारा हमारा है अब सम्भालों तुम इसको गुलाब पर ही नहीं हम पर भी हक तुम्हारा है।
ये रोज डे रोज रोज आये तू भी मुझे मिलने फिर यु रोज आये लेकर गुलाब हाथों में मेरे नेनों से नेन मिलाये और ये तेरा दीवाना तेरी झील सी आँखों में डूब जाये।।
फूल खिलते रहे आपकी ज़िन्दगी की राहो में हंसी चमकती रहे आपकी निगाहों में कदम कदम पर मिले खुशियाँ आपको दिल देता हैं यही दुआ बार बार आपको।
आपके होठो पर सदा खिलता गुलाब रहे खुदा ना करे आप कभी उदास रहे हम आपके पास चाहे रहे ना रहे आप जिन्हें चाहे वो सदा आपके पास रहे।
ये लम्हा मेरी मोहब्बत से भरा है ये समा मेरी मोहब्बत से भरा है इस गुलाब को सिर्फ गुलाब मत समझना गौर से देखना ये गुलाब मेरी मोहब्बत से भरा है। - Rose Day Shayari For Love Hindi
मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाये जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी जिन्दगी बन जाये हम लाये लाखो में एक गुलाब तुम्हारे लिए और ये गुलाब मोहब्बत की शुरुआत बन जाये।
तेरा मेरा साथ इतना पुराना हो गया बदलते बदलते मौसम सुहाना हो गया याद है वो हमारी पेहली मुलाकात तू मेरी दीवानी में तेरा दीवाना हो गया।
अगर छू जाए मेरे गुलाब की खुशुबू आपको तो एतबार जरूर करना हम से ना नहीं पर गुलाब से हमारे प्यार जरूर करना हम तो समझ जाएंगे आपकी आँखों को भी बस अपनी आँखों से ही इजहार जरूर करना।
गुलाब की खूबसूरती भी फिकी सी लगती हैं जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती हैं यूँही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू तेरी खुशियों से मेरी साँसे जी उठती हैं।
गुलाब लाए हैं तेरे दीदार के लिए पर वो भी मुरझा गया तेरे नूर के आगे तू ऐसा खूबसूरत हीरा है कि कोहिनूर भी सोचे तुझे पाने के लिए।
सोच रहे है तुमको अपना प्यार कैसे भेजे ढूंढ के लाया हूँ जो खुशबू वो उस पार कैसे भेजे सँजो के रखी है जो मोहब्बत अपनी इस गुलाब में सोच रहे है वो गुलाब आपके पास कैसे भेजे।
तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूँ क्या प्यारा सा उपहार दूँ कोई तुमसे खुबसूरत गुलाब होता तो लाते जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूँ।
Rose Day Shayari & Images For Love
यूं तो प्यार जताने के लिए किसी गुलाब की जरूरत नहीं हैं मुझे क्योंकि हर पल दिल से बहुत चाहा हैं तुझे।
गुलाबों से बढ़कर गुलाब दूँ आपको गुलाब की खुशबू से वार दूँ आपको हो हर लमहें में खूबसूरत एहसास आपको उतना हर पल में मैं प्यार दूँ आपको।
जिसको पा ना सके वो जनाब हो आप मेरी ज़िन्दगी का पहला खवाब हो आप लोग चाहे कुछ भी कहे आपको लेकिन मेरे लिए सुन्दर सा गुलाब हो आप।
गुलाब से गुलाब का रंग तेरे गालों पर आया तेरे नैनो ने काली घटा का जब काजल लगाया जवानी जो तुम पर आई तो नशा मेरी आंखों में आया।
लाये प्यार से भरा गुलाब आपके लिए इस जहां का सबसे खूबसूरत गुलाब आपके लिए पसंद आए तो बताना हमको हम आस्मा से बरसा देंगे ऐसे ही गुलाब आपके लिए। - Rose day SHayari For Love Hindi
प्यार के समंदर में सब डूबना चाहते हैं प्यार में कुछ खोते हैं तो कुछ पते हैं प्यार तो एक गुलाब है जिसे सब तोडना चाहते है हम तो इस गुलाब को चूमना चाहते हैं।
हुस्न और खुशबु का सबब हो तुम ऐसा खिलता हुआ गुलाब हो तुम तुम जैसा हसीन ना होगा इस जहां में तमाम हसीनों में लाजवाब हो तुम Happy Rose Day Shayari For Love .
बीते साल के बाद फिर से रोज डे आया हैं मेरी आँखों में सिर्फ तेरा ही सुरूर छाया हैं जरा तुम आकर तोह देखो एक बार तुम्हारे इंतजार में पुरे घर को सजाया हैं।
बड़े ही चुपके से भेजा था मेरे मेहबूब ने मुझे एक गुलाब कम्भख्त उसकी खुशबू ने सारे शहर में हंगामा कर दिया।
किताब-ए-दर्द का सूखा हुआ गुलाब नहीं होना मुझे मोहब्बत में इस तरह भी कामयाब नहीं होना मुझे।
गिन गिन के लाये गुलाब हम प्यारे जैसे तारों में कुछ खूबसूरत तारे तुम इन्हें रखना संभाल के सनम यही भरे है प्यार से हमारे।
आखिरी शब्द:
आशा करता हूँ की आपको यह Rose Day Shayari Shayari For Love in Hindi पसंद आये होंगे जहाँ हमने आपके लिए सबसे अच्छे Rose Day For Love साझा किये है। अगर आपको यह कोट्स पसंद आये हो तो इन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से जरूर भेजिएगा।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box. I request you to use comment box only for queries and feedback.