Good Morning Message, Quotes, Shayari, Status, Images in Hindi

Good Morning Message in Hindi: आज के इस लेख में हमने आपके लिए सबसे अच्छे Good Morning Message Hindi साझा किये है जिनको आप पढ़ सकते हो और सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर सकते हो 

Good Morning Message in Hindi

यह शायरी आपको सुभह के सूरज जैसे ही ऊर्जा प्रदान करेंगी। तो फिर बिना देरी किये सीधे भड़ते है Good Morning Message & Quotes की ओर।

जिन्दगी मिली है जीने के लिए उसको हंस के जियो क्योकि आपको, खुश देखकर हम भी तो खुश होते हैं। आपका दिन शुभ हो। 

उम्मीद से भरी एक नई सुबह में आपका स्वागत है। सुप्रभात। 

तुम सीखने की चाहत रखो मेरे दोस्त जिंदगी तो हर रोज नया सबक सिखाती है। 
Good Morning Message In Hindi

ए ज़िन्दगी मुश्किलों के सदा हल दे थक न सकें हम फुर्सत के कुछ पल दे दुआ है दिल से सबको सुखद आज और बेहतर कल दे ।

रिश्ते मन से बने है बातो से नहीं कुछ लोग बहुत सी बातो के बाद भी अपने नही होते कुछ लोग शांत रहकर भी अपने बन जाते है। सुप्रभात। 

हर सुबह हम बस उनको ही याद करते हैं जो इस दिल की धड़कन में हमेशा रहते हैं। Good Morning Message. 

अभी तो जिंदगी में सिर्फ धक्के हैं कामयाब होंगे पर एक दिन इरादे अगर पक्के हैं। 

मुस्कान के प्रकाश से ज़िंदगी की बैटरी रीचार्ज करिए आपका दिन एक्टिवेट हो जाएगा । स्नेहिल सुप्रभात। 

तमत्रा करते हो जिन खुशियों की दुआ है वह खुशियां आपके कदमो में हो खुदा आपको वह सब हक़ीक़त में दे जो कुछ आपके सपनो में हो। सुप्रभात। 

ताजी हवा में फुलो की महक हो पहली किरण में चिड़ियो की चहक हो जब भी खोलो तुम अपनी पलके उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो। 

अगर आपने सफल होने का दृढ़ संकल्प लिया है तो असफलता आपको कभी मात नहीं दे सकती।

पता है आपकी और मेरी मुस्कान में क्या फर्क है आप खुश होकर मुस्कुराते हैं और मैं आपको देख कर मुस्कुराता हूँ और प्रार्थना करता हूँ आप खुश रहें ताकि मेरी मुस्कुराहट यूँ ही बनी रहे ।

ना मंदिर में छुपा है ना मस्जिद में छुपा है जिसके दिल में इंसानियत है उस दिल में खुदा है। सुप्रभात। 

ऐ ‘सुबह’ तुम जब भी आना सब के लिये खुशियाँ लाना हर चेहरे पर हँसी सजाना हर आँगन में फूल खिलाना। Good Morning Message & Quotes In Hindi 

असफलताओं से ही सफलता मिलती है। सफलता के रास्ते में आपको निराशा और असफलता अकसर मिलेगी।

सुबह उठते ही चेहरे पर मुस्कान रहे हर एक दुःख से आप कोसो दूर रहें महक उठे आपकी जिंदगी ऐसा शुभ दिन आपका आज रहे ।

खुद के ऊपर विश्र्वास रखो फिर देखना एक दिन ऐसा आएगा कि घड़ी दूसरे की होगी और समय आपका। सुप्रभात। 

सूरज निकलने का वक़्त हो गया फूल खिलने का वक़्त हो गया मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त सपने हक़ीकत में लाने का वक़्त हो गया। Good Morning Message In Hindi.

सफलता अपने आप नहीं मिलती आपको सफलता को पाना पड़ता है।

अलार्म से इंसान नहीं जागता उसकी जिम्मेदारियाँ उसे जगाती हैं।

आपकी नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए आपके दुःखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं दे जाए इतनी खुशियां ये दिन आपको कि खुशी भी आपकी मुस्कुराहट की दीवानी हो जाए। सुप्रभात। 

सुबह-सुबह प्यारे से फूल खिल गए पंछी अपने सफर पर उड़ गये सूरज आते ही तारे भी छुप गये लो आप भी मीठी नींद से उठ गये।

अपने ऊपर विश्वास रखिए और यकीन मानिए कि आपके अंदर ऐसा कुछ जरूर है जो किसी भी बाधा से बढ़कर है।
Good Morning Message & Shayari.

जन्म अपने हाथ में नहीं मरना अपने हाथ में नहीं पर जीवन को अपने तरीके से जीना अपने हाथ में होता है मस्ती करो मुस्कुराते रहो सबके दिलों में जगह बनाते रहो। स्नेहिल सुप्रभात ।

अच्छे मित्र अच्छे रिश्तेदार और अच्छे विचार,जिसके पास होते है उसे दुनिया की कोई भी ताकत हरा नहीं सकती। सुप्रभात। 

आज प्यारी सुबह मुझे बोली उठ देख क्या नजारा है मैने कहा: रुक पहले उसे msg. भेज दू जो इस सुबह से भी प्यारा है।Good Morning Message Hindi.

आप जो चाहते हैं आपको वो नहीं मिलता बल्कि वो मिलता है जिसके लिए आप मेहनत करते हैं।

सुबह का प्रणाम सिर्फ परंपरा ही नहीं है बल्कि आपकी फिक्र का एहसास भी है रिश्ते ज़िंदा रहें और यादें भी बनी रहें। स्नेहिल सुप्रभात। 

ईश्वर के हर फैसले पे खुश रहो क्योंकि ईश्वर वो नहीं देता जो आपको अच्छा लगता है बल्कि ईश्वर वो देता है जो आपके लिए अच्छा होता है।

हर सुबह हमारे पास दो चुनाव होते है पहला अपने सपनों के साथ सोते रहिये दूसरा उठिए और उन सपनों के पीछे भागिए। अब चुनाव आपको करना है। Good Morning Message.

मेहनत करते रहो और आगे बढ़ते रहो आपको जीवन में सब कुछ मिलेगा मगर सही वक़्त आने पर।

अच्छे काम करते रहिये चाहे लोग तारीफ करें या न करें आधी से ज्यादा दुनिया सोती रहती है सूरज फिर भी उगता है ।

जीवन का इम्तिहान आसान नहीं होता बिना संघर्ष कोई महान नहीं होता जब तक ना पड़े हतोड़े की मार तब तक तो पत्थर भी भगवान नहीं होता। सुप्रभात। 

सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है आँख खुलते ही दिल में आपकी याद होती है खुशियों के फूल हों आपके आँचल में ये मेरे होंठों पे पहली फरियाद होती है। 

अगर तुम खुद पर विश्वास रखोगे तो तुम्हारी कामयाबी को रोकना नामुमकिन है। 

बीत गई तारों वाली सुनहरी रात याद आई फिर वही प्यारी सी बात खुशियों से हर पल हो आपकी मुलाकात इसलिए मुस्कुरा के करना दिन की शुरूआत। स्नेहिल सुप्रभात।

आखिरी शब्द:

आशा करता हूँ की आपको यह Good Morning Message in Hindi पसंद आये होंगे जहाँ हमने आपके लिए सबसे अच्छे Good Morning Message साझा किये है। अगर आपको यह कोट्स पसंद आये हो तो इन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से जरूर भेजिएगा।

इन्हें भी पढ़े:

 

Reactions

Post a Comment

0 Comments