Good Morning Shayari For Parents, Status, Quotes, Images in Hindi

Good Morning Shayari for parents in Hindi: आज के इस लेख में हमने आपके लिए सबसे अच्छे Good Morning Shayari for parents in Hindi साझा किये है जिनको आप पढ़ सकते हो और सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर सकते हो।

Good Morning Shayari for parents in Hindi

यह शायरी आपको सुभह के सूरज जैसे ही ऊर्जा प्रदान करेंगी। तो फिर बिना देरी किये सीधे भड़ते है Good Morning Shayari for parents की ओर।

Good Morning Shayari For Parents Hindi

प्रिय मम्मी और पापा आप दोनों के लिए यह दिन बहुत खूबसूरत और आनंददायक रहे। गुड मॉर्निंग।

माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे।

सूरज निकल रहा है पूरब से दिन शुरू हुआ आपकी याद से कहना चाहते हैं हम आपको दिल से आपका पूरा दिन अच्छा जाए हमारे गुड मोर्निंग से ।

वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे इन्सान वही जो अपनी तक़दीर बदल दे । - Parents Good Morning Shayari Hindi

अगर इस दुनिया में मेरे लिए कोई सबसे बड़ी चीज है तो वह आप दोनों का साथ है। सुप्रभात, आपका दिन शानदार रहे।

परिवार से बड़ा कोई धन नहीं पिता से बड़ा कोई सलाहकार नहीं माँ की छांव से बड़ी कोई दुनिया नहीं भाई से अच्छा कोई भागीदार नहीं बहन से बड़ा कोई शुभ चिंतक नहीं इसीलिए “परिवार के बिना जीवन नहीं।

हर रिश्ते में मिलावट देखि कच्चे रंगों की सजावट देखि लेकिन सालों साल देखा है माँ के प्यार को उसके चहरे में ना थकावट देखि ना ममता का कभी मिलावट देखि। गुड़ मॉर्निग मां।

ज़िन्दगी में एक दोस्त ऐसा जरूर होना चाहिए जो आपकी सुन सके और वह आपको सुना सके क्योंकि दोस्ती ही ऐसा रिश्ता हैं जिससे कोई दिवार नहीं होती है बल्कि एक दूसरे के लिए खुला दिल होता हैं Good morning.

मां की ममता और पिता का प्यार हमेशा बना रहे हैं मेरी भगवान से यही दुआएं हैं गुड मॉर्निंग।

क्या मंदिर, क्या मस्जिद क्या गंगा की धार करे वो घर ही मंदिर जैसा है जिसमे औलाद माँ बाप का सत्कार करे।

Good Morning Shayari & Images For Parents

मेरी प्यार की लिस्ट में सिर्फ तुम्हारा नाम मेरी सिलेक्शन की भी लिस्ट में सिर्फ तुम्हारा नाम तुम ही मेरी माँ और मेरी दोस्त हो मेरे प्यार हमेशा तुम्हारे साथ हो।

दुआओं पर हमारे ऐतबार रखना दिल में अपेने ना कोई सवाल रखना देना चाहते हो अगर खुशियाँ हमें तो बस आप खुश रहना और अपना ख्याल रखना।

मेरी हर गलती को माफ कर मुझे जिंदगी जीने का हुनर सिखाने वाले parents को गुड मॉर्निंग।

घर के बाहर भले ही दिमाग ले जाओ क्योंकि दुनियाँ एक ‘बाजार’ है लेकिन घर के अंदर सिर्फ दिल ले जाओ क्योंकि वहाँ एक ‘परिवार’ है।

वो कौन सी चीज़ है जो यहाँ नहीं मिलती सब कुछ मिल जाता है लेकिन माँ नहीं मिलती माँ-बाप ऐसे होते हैं दोस्तों जो फिर नहीं मिलते खुश रखा करो उनको फिर देखो जन्नत कहाँ नहीं मिलती।

आपकी डांट में भी प्यार है आपकी मार में भी दुल्हार है क्या बताऊं आपके बारे में आपके होने से ही दुनिया में मेरा संसार है। - Good Morning Shayari For Parents

भगवान न दिखाई देने वाले माता-पिता है और माता-पिता दिखाई देने वाले भगवान है।

सीधा साधा भोला भाला में ही सबसे अच्छा हूँ कितना भी हो जाऊं बड़ा माँ में आज भी तेरा बच्चा हूँ गुड मोर्निंग माँ ।

नई सुबह का नया सवेरा है आप दोनों सदा खुश रहो भगवान से मांगा गया यही वरदान मेरा है गुड मॉर्निंग।

शौक तो माँ-बाप के पैसो से पूरे होते है अपने पैसो से तो बस ज़रूरतें ही पूरी हो पाती है।gud morning मां पापा।

लबों पर उसके कभी बद्द-दुआ नहीं होती बस एक माँ हैं जो कभी खफा नहीं होती रात भर मैंने ख़्वाबों में जन्नत की सैर की जब सुबह उठा तो मेरा सर माँ की गोद में थी सुप्रभात माँ।

मेरी हर परेशानी को अपनी समझकर कर दिया हल मेरे मां-बाप की वजह से ही आज मैं हो पाया हूं इतना सफल Good Morning to Parents Hindi

मिलने को तो हज़ारो लोग मिल जाते है लेकिन हज़ारो गलतियां माफ़ करने वाले “माँ-बाप” दुबारा नहीं मिलते।gud morning मां पापा।

हज़ारों फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए हज़ारों दीपक चाहिए एक आरती बनाने के लिए हज़ारों बूँद चाहिए एक नदी बनाने के लिए पर माँ अकेली ही काफी है अपने बच्चों की ज़िदगी को स्वर्ग बनाने के लिए।gud morning मां।

धन-संपत्ति यहीं रह जाएगी काम आएगा किया हुआ सच्चा कर्म मां-बाप की सेवा करना है सबसे बड़ा धर्म।

आसान लगने लगा है मुश्किल से मुश्किल सफर लगता है यह मेरे मां-बाप की दुआओं का है असर Good Morning My Mother and Father!

मां-बाप के प्यार के अलावा इस दुनिया में कोई चीज मुफ्त नहीं है। हर चीज की कोई ना कोई कीमत है आपका दिन खूबसूरत रहे सुप्रभात।

 

आखिरी शब्द:

आशा करता हूँ की आपको यह Good Morning Shayari for parents in Hindi पसंद आये होंगे जहाँ हमने आपके लिए सबसे अच्छे Good Morning Shayari साझा किये है। अगर आपको यह कोट्स पसंद आये हो तो इन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से जरूर भेजिएगा।

इन्हें भी पढ़े:

Reactions

Post a Comment

0 Comments