Time Pass Shayari in Hindi - आज के वक्त में रिस्ता सिर्फ time pass बनकर रह गया है। हर किसी को बस अपना टाइम गुजरना है एक दूसरे के साथ में, प्यार तो किसी को नहीं होता है। प्यार की परिभाषा से सिर्फ एक दूसरे के साथ वक्त गुजरना नहीं होता है बल्कि जब आप एक दूसरे के साथ नहीं है तब भी एक दूसरे को प्यार करने को ही सच्चा प्रेम कहते है लेकिन यह बात आजकल के ज़माने को समझ नहीं आती है।
Time Pass Shayari in Hindi
आज के इस लेख में हमने आपके लिए Time Pass Shayari in Hindi साझा की है जिनको आप पढ़ सकते हो और सोशल मीडिया के माध्यम से उन लड़कियों या फिर लड़कों को भेज सकते हो जो आपके साथ time pass करते है और आपकी फीलिंग्स को हर्ट करते रहते है तो फिर बिना देरी किये सीधे भड़ते है Time Pass Shayari in Hindi की ओर।जनाब हम तो बस यूं ही, सब का दिल बहला दिया करते थे,लोग तो हमे Time Pass ही समझ बैठे थे।
क्या तुम्हारा और हमारा मिलना इत्तफाक था, या फिर इश्क तुमसे हुआ ये इत्तफाक था ,लेकिन ये बात तुम्हे कहा समझ आएगी क्योकि तुम्हारे लिए तो हमेंशा के लिए टाइम पास था।
झूठी मोहब्बत वफा के वादे साथ निभाने की कसमे कितना कुछ करते है ये लोग बस दूसरो के साथ Time pass करने के लिए ।
प्यार तो नही पर Time pass बहुत अच्छा किया, तुमने मेरे साथ।
प्यार था ही नहीं तो इनकार कर देते ,अपनी निगाहों से हमें दूर कर देते, सिर्फ करते हे हम टाइम पास आपसे बस ये शब्द कहकर हमें अकेले कर देते।
Time pass करने के लिए बहुत से खिलौने बनाये है, इंसान ने फिर भी न जाने क्यो लोग दिल को खिलौना समझकर खेलते रहते है।
जो हमे अपनी लाइफ का Time pass बनाते रहते है, दिल भी साला उसके ही पीछे पागल होता है।
अच्छा करते हे वो लोग जो किसी से मोहब्बत का इज़हार नहीं करते, अकेलेपन में जी लेते हे अपनी ज़िन्दगी मगर किसी के साथ टाइम पास नहीं करते।
कभी किसी को Time pass के लिए मत चाहो, हम अपने प्यार के बारे मे ऐसे ही हर किसी को नही बताते ,क्योकि ये सच्चा प्यार है जनाब कोई Time pass नही।
कमाल के हैं वो लोग जो, टाइम पास किया करते है, और एक हम हैं जिनका सारा वक़्त, उन्ही की यादों में ही गुज़र जाता है।
सच्चे प्यार करने वालो को अक्शर गलत ही समझते हे ये लोग, और टाइम पास करने वालो को सही समझते हे ये लोग।
तुम्हारे लिए मै Time pass था ,लेकिन एक दिन मेरे साथ बिताया हर लम्हा तुझे बहुत याद आयेगा।
जनाब हम तो बस यूं ही, सब का दिल बहला दिया करते थे, लोग तो हमे Time Pass ही समझ बैठे थे।
जो टाइम पास करेगी उनको हम अपने रास्ते से हटा देंगे, जो दिल से निभाएंगे ये रिश्ता उसे ऐस करा देंगे।
Time Pass Love Shayari Hindi
किसी से प्यार करो तो शादी तक जाओ , बस Time pass कर करके किसी की Life बर्बाद मत करो।
हां मेरे पास टाइम नहीं, क्यूंकि मैं टाइमपास नहीं। - Hindi Time Pass Shayari
अगर किसी की बेटी आज तुम्हारे लिए Timepaas हे तो कल तुम्हारी बेटी भी किसी के लिए Timepaas होगी।
कुछ लोगो को हमारी याद तब ही आती है ,जब उनका Time pass करने वाला कोई नही होता है ।
दिल उन्ही के दुखते है जो इजहार करते है, स्वीकार करने वाले तो बस Time pass पास करते है।
कुछ लोगों को हमारी याद तब ही आती है, जब उनका टाइमपास करने वाला कोई नहीं होता है।
पगली तुझे टाइम पास ही करना था तो Pop earn खा लेती मेरे दिल से Time pass की क्या जरूरत थी ।
मेरी मोहब्बत आधी रह गयी, पर उसका Time pass पूरा हो गया।
जो मिलना चाहिए था मुझे वो हक़ तुमने किसी और को दिया था, मैं तेरा खास होना चाहता था, पर तुमने तो टाइमपास किया था।
सुनो गलती आपकी नही गलती तो हमारी है ,हमने आपसे हसी मजाक को ही इश्क समझ बैठे थे ,आपके Time pass को प्यार समझ बैठे थे।
उसके जिक्र के बिना मेरा, टाइमपास नहीं होता था, और वो जालिम कहती हैं कि, वह प्यार नहीं टाइमपास था।
जब-जब हमे ऐसा लगता है की, तेरे लिए बहुत ही खास है हम, तब तुम हमे एहसास दिलाते की तेरे लिए सिर्फ टाइमपास है हम।
Time Pass Dhokha Shayari Hindi
आज Time किसी के पास नही होता है ,लेकिन Time pass तो सब कर रहे है ।
सुनो गलती आपकी नही गलती तो हमारी है, हमने आपसे हसी मजाक को ही इश्क समझ बैठे थे, आपके Time pass को प्यार समझ बैठे थे।
इंसान ने Time Pass करने के लिए बहुत से खिलौने बनाए है, फिर भी ना जाने क्यों लोग दिल को खिलौना समझकर खेलते रहते है हम उनके लिए आम थे जो हमारे लिए वो खास थे, वो हमारा प्यार थे लेकिन हम उनके लिए टाइमपास थे।
अब तो मोहब्बत भी होगी तो बेईमानी से ,ईमानदारी से तो बस जनाब Time pass हो सकता है।
झूठी मोहब्बत वफा के वादे, साथ निभाने की कसमे, कितना कुछ करते है ये लोग, बस दूसरो के साथ Time pass करने के लिए।
कोई किसी का नहीं होता आज कल लोग साथ सिर्फ टाइमपास करने के लिए निभाते है।
तेरे लिए सिर्फ एक Time pass है हम, दिल उन्ही के दुखते है जो इजहार करते है , स्वीकर करने वाले तो बस Time pass पास करते है ।
तुम तो बस Time pass ही कर रहे थे, मैने ही प्यार समझ लिया।
वो आयी थी बस अपना Time pass करने ,ये भी अब हमने जान लिया।
खूब कह लिया और खूब समझा लिया, उसके फितरत को भी पहचान लिया, वो आयी थी बस अपना Time Pass करने, ये भी अब हमने जान लिया।
तुम्हारे लिए मेरी मोहब्बत सिर्फ एक टाइम पास थी, मगर मेरे साथ गुजारा हर लम्हा तुम्हे बहुत याद आएगा।
अब एहसास हुआ की , हम तो उनसे प्यार किया करते थे,और वो हमसे बस Time pass किया करते थे।
किसी का प्यार अधूरा, किसी का Time pass पूरा।
हां मेरे पास टाइम नहीं ,क्योकि में टाइम पास नहीं।
समय भी अब Time pass करता है मेरे साथ, शायद उसे भी चाहिए किसी का साथ।
किसी से प्यार करो तो शादी तक जाओ, बस Time pass कर करके किसी की Life बर्बाद मत करो।
जब निभाना ही नहीं रिश्ता तो रिश्ते बनाते क्यों हो आपके टाइम पास के चक्कर में कोई अंदर ही अंदर टूट जाता हे। - Time pass shayari
आपका ये Time pass जनाब हमे बहुत मंहगा पड़ गया कमाल के है वो लोग जो Time को Pass किया करते है ,और एक हम है जिनका सारा वक्त उन्ही की यादो मे ही गुजर जाता है।
खूब कह लिया और समझा लिया, उसके फितरत को भी पहचान लिया, वो आयी थी बस अपना Time pass करने, ये भी अब हमने जान लिया।
उसके जिक्र के बिना मेरा टाइमपास नहीं होता था, और वो जालिम कहती है की वह प्यार नहीं टाइमपास था।
मेरी मजबूर मोहोब्बत साली उनके टाइम पास को वो प्यार समझ बैठी जिसे लोग।
नहीं भूलाया जाता वो शख्स, जो एक बार दिल में बस जाता हैं, मोहब्बत की थी कोई टाइमपास नहीं था।
अकेले है खुश है कोई रोक टोक नहीं है, वो क्या है ना इस जमाने में हमें Time Pass करने का शोक नहीं है।
आखिरी शब्द:
आशा करता हूँ की आपको यह Time Pass Shayari in Hindi पसंद आयी होगी जहाँ हमने आपके लिए सबसे अच्छी Time Pass Shayari in Hindi साझा की है। अगर आपको यह शायरी पसंद आयी हो तो इन्हें शेयर जरूर करे और अगर आप भी किसी से प्रेम करते हो तो यह जरूर पता करले की वह आपसे सिर्फ टाइम पास तो नहीं कर रहे है न क्युकी जब शादी के बंधन में बदने की बात आती है तो सब असलियत सामने आ जाती है।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box. I request you to use comment box only for queries and feedback.