Birthday Wishes For Bhabhi in Hindi - जब एक लड़की अपना घर छोड़कर ससुराल जाती है तो वह उसके सबसे अच्छे जो दोस्त बनते है वह नन्द और देवर ही होते है जिनके साथ वह घुल मिल जाती है और उनके साथ हसी मजाक होते है इसलिए जब भी उनका जन्मदिन आता है तो वह देवर और नन्द ही होते है जो उनका बर्थडे मानाने का सोचते है। जीवन में सब मिल जाता है लेकिन भैया भाभी का प्यार ही बहुत अनमोल होता है।
Birthday Wishes For Bhabhi in Hindi SMS
अगर आप भी अपने भाभी का बर्थडे बनाना चाहते है और उन्हें विश करना चाहते है तो आपके लिए हमने सबसे अच्छे Birthday Wishes For Bhabhi साझा किये है जिनको आप पढ़ सकते हो और सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर कर सकते है तो फिर बिना देरी करते हुए सीधे भड़ते है Birthday Wishes For Bhabhi in Hindi की ओर।आयी सुबह वो रोशनी लेके, जैसे नये जोश की नयी किरन चमके, विश्वास की लौ सदा जलाके रखना, देगी अंधेरों में रास्ता दिया बनाके रखना।
आपकी सौम्यता, दयालुता और मुस्कान मुझे ऐसा महसूस कराती है जैसे दुनिया में कोई चिंता नहीं है।
आप जैसी भाभी किस्मत वालों को मिलती है, जिनको भी मिलती है, उनकी किस्मत खिलती है।
बुलंद रहे सदा आपके सितारे टलती रहें, आपकी सारी बलाएं यही दुआ हमारी।
मैं दुआ करता हूँ कि ये स्पेशल दिन आपके लिए ढेर सारी खुशियां, प्यार और कामयाबी लेकर आये।
खुशियां मिले आपको इतनी कि, हर पल आपके होठों पर मुस्कान रहे, खिला रहे आपके जीवन का बगीचा भैया और आपकी दुनिया में शान रहे।
आप वोह गुलाब हो जो भागों मे नही खिलते, अस्मा के फरिश्ते भी आप पे फ़क्र है करते, ख़ुशी आपकी मेरे लिए है अनमोल, जन्म दिन आप मनाए हँसते हँसते।
भाभी आप कभी मत बदलना, आप जैसी हो वैसी ही रहना।
मुस्कान आपकी कोई चुरा ना पाए, कोई ग़म आपको कभी रुला ना पाये, खुशियों के फूल खिले जीवन में ऐसे कि कोई आंधी-तूफ़ान भी उन्हें हिला ना पाये।
लक्ष्मी की मूरत, ममता की सूरत, लाखो में एक हमारे भौजी।
भगवान् करे ये ख़ास दिन आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां, आनंद और अनमोल यादें लेकर आये।
इश्क़ से भरी लाइफ मिले आपको, खुशियों से भरे पल मिले आपको, कभी किसी मुसीबत का सामना न करना पड़े ऐसा प्यार भरा कल मिले आपको।
आपका हर दिन खुशियों से भरा हो, होठो पे मुस्कान हमेशा थिरकती रहे।
आप बहुत खास हैं और इसीलिए आपको अपने प्यारे चेहरे पर बहुत सारी मुस्कान रखनी है।
जीवन का समुंदर रहे सदा खुशियों से समागम, जिंदगी में ना आये कभी कोई ग़म, You’re great मेरे भैया की सनम।
हर राह आसान हो, हर राह पे खुशियाँ हो, हर दिन खुबसूरत हो, यही हर दिन मेरी दुआ हो।
आपको जीवन की सबसे बड़ी खुशियाँ और कभी न खत्म होने वाला आनंद मिलना चाहिए, आखिरकार, आप खुद इस धरती के लिए एक उपहार हैं, इसलिए आपका उपहार सबसे अच्छा होना चाहिए।
सफलता के मार्ग पर नाम हो आपका, आसमान की सीमा पर मुकाम हो आपका, खुशियां और कामयाबी मिले इतनी कि सारा जहाँ हो आपको।
जीवन में आर्शीवाद मिले बड़ो से, सहयोग मिले छोटो से, ख़ुशी मिले दुनिया से, प्यार मिले सब से, यही दुआ है मेरी रब से।
Best Birthday Wishes & Status For Bhabhi
भाभी आप हमेशा खुश रहो, आज वो दिन है जब आप अपने आसपास के लोगों के लिए एक आशीर्वाद और प्रेरणा बनने के लिए इस दुनिया में आये थे, आप मेरे फेवरेट हो।
सफलताओं से भरी हो जिंदगी, छूओ ऊंचाइयों को हर पल, खुशियां मिले इतनी कि बहुत खुशनुमा हो आपका कल।
हर लम्हा आपके होठों पे मुस्कान रहे, हर ग़म से आप अनजान रहे, जिसके साथ महक उठे आपकी ज़िन्दगी, हमेशा आपके साथ वो इंसान रहे।
मैं लिख दू तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से, मैं मनाऊ जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से, ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊ मैं,की सारी महफ़िल सज जाए हसीन नजारो से।
हंसती खिलती रहे जिंदगी, फूल खिलते रहे खुशियों के जीवन में, रिश्ते अच्छे रहे आपके सबसे खूब प्यार मिले जीवन के आंगन में।
यही दुआ करता हु खुदा से, आपकी जिंदिगी में कोई गम न हो, जन्मदिन पर मिले हजारों खुशियाँ, चाहे उनमें शामिल हम न हो।
भाभी, और भी अधिक अनुभवी होने पर आपको बधाई। मुझे नहीं पता कि आपने इस साल में क्या सीखा है, लेकिन हर अनुभव हमें आज से बदल देता है।
बड़ी अच्छी लगती है आप हमें, इस बात में नहीं है कोई गुमराह, भैया की आप पर रहे सदा निगाह, खुशियों और प्यार से भरी रहे आपके जीवन की राह। - Birthday Wishes For Bhabhi
ना गिला करता हूँ, ना शिकवा करता हूँ, आप सलामात रहो बस यही दुआ करता हूँ भाभी।
अपनी ज़िन्दगी को खशियों से नापो आंसुओं से नहीं और अपनी उम्र को अपने दोस्तों से गिनो सालों से नहीं।
आपको देखकर भैया के चेहरे पर खुशी झलकती है, मुस्कुराहट हमेशा आपके चेहरे पर खिलती है, किस्मत वालों को आप जैसी भाभी मिलती है।
दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम, मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम, समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा, सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा।
भगवान आपके सारे सुनहरे सपने हकीकत में बदल दे, और आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी हों।
बातें करती हो आप खट्टी मीठी, नाम है आपका भाभी स्वीटी, बहुत अच्छी लगती है आप हमें नहीं करेंगे हम आपसे कभी कट्टी।
गुलाब की तरह खुशियाँ खिले जिवन में आपके, खूश्बु की तरह हँसी बनी रहे होटों पे आपके, मुस्कुराते रहो आप हमेशा यूँही और हम बने रहे दिल में आपके।
आपको दुनिया की सबसे बड़ी ख़ुशी मिले और उसका आनंद सारी उम्र रहे। आप खुद इस धरी के लिए एक उपहार हो, आपको तो सबसे बेस्ट मिलना चाहिए।
भाभी जी की मिठास ने भैया को भी मीठा कर दिया है, पहले जो बंदा कभी किसी की नहीं सुनता था, आज वो भीगी बिल्ली बना हुआ है। - Birthday Wishes For Bhabhi in Hindi
भाभी हो आप जैसी, जो खुशियां बटोरे कर लाये, किस्मत है हमारी, जो आप हमारे घर आये, यह खुशियां आपके जीवन को संवार दें,यही कामना हम आपके लिए लेकर आये।
आपके जीवन में खुशियों की बाढ़ आ जाए और आप पर कभी किसी गम का साया भी न आए।
देख कर म्हारी भाभी की अकड़, मोटा-मोटा बण जिये जकड़, अगर कर दे कोई गड़बड़, तो फिर आगे सिर में बड़ा-सा लकड़, एड़ी है मारी भाभी की अकड़।
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको, खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको, हम तो कुछ देने के काबिल नही है, उपर वाला हजार खुशिया दे आपको।
हमारा दिल आपके पास है, और आपका दिल हमारे पास है, बहुत बधाई देते है हम अपने जान को आज के दिन, जो उनके लिए बेहद खास है।
सूरज अपनी रोशनी भर दे जीवन में आपके, फूल अपनी खुशबु भर दे जीवन में आपके, आप बस हमेशा रहो खुश, इतनी खुशियाँ आयें जीवन में आपके।
आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका, चाँद की धरती पर मुकाम हो आपका, हम तो रहते है छोटी सी दुनिया में, पर भगवान करें सारा जहाँ हो आपका।
ईश्वर ने हमे जीवन का उपहार दिया है, ये हम पर निर्भर है कि हम खुद को अच्छी तरह से जीने का उपहार दे।
पुरे घर की प्यारी, हर एक घर के मेम्बर की दुलारी मेरी प्यारी भाभी।
खुशियाँ मिले आपको इतनी की हर पल आपके होठो पर मुस्कान रहे, खिला रहे आपके जीवन का बगीचा भेया और आपकी दुनिया में शान रहे।
हसंते रहें आप करोड़ो बीच, खिलते रहें आप लाखों के बीच, रोशन रहें आप हजारों के बीच, जैसे रहता है सूरज आसमान के बीच।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box. I request you to use comment box only for queries and feedback.