Ad Code

Galti Ki Maafi Shayari, Status, Images, Quotes in Hindi

Galti Ki Maafi Shayari - हम लोग अपने जीवन में बहुत बार गलतियां करते हैं लेकिन कभी-कभी कुछ गलतियां इतनी भारी पड़ जाती हैं की उनका नुकसान हमको महसूस होने लगता है। कहते हैं कि जो व्यक्ति माफ कर देता है उससे भगवान का दर्जा देना चाहिए क्योंकि इस दुनिया में हर चीज का इलाज है लेकिन गलती का नहीं।

हम लोग गलतियां तो कर देते हैं लेकिन कभी गलती करने से पहले सोचते नहीं है कि जो भी हम करने जा रहे हैं वह सही है या फिर गलत लेकिन जब वह चीज गलत हो जाती है तब हम माफी मांगते हैं। अगर आपने कोई गलती करी है तो कोशिश करिए की आप सामने वाले व्यक्ति को मना पाए और अगर वह माफ कर दें तो वह गलती दोबारा कभी मत  करिए 

Galti Ki Maaf Shayari in Hindi

आज के इस लेख में हमने आपके लिए सबसे अच्छी गलती की माफी शायरी साझा की हैं जिनको आप माफी मांगते वक्त प्रयोग कर सकते हो अगर आप इन शायरी का प्रयोग करोगे माफी मांगने के वक्त तो बहुत ज्यादा चांसेस हैं की सामने वाला व्यक्ति आपको जरूर माफ कर देगा तो वक्त को ज्यादा बर्बाद नहीं करते हुए सीधे भरते हैं गलती की माफी शायरी की ओर।

Galti Ki Maafi Shayari Image

बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से, हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से, तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले, कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से।

खता की थी इश्क़ की कहाँ मिलती माफ़ी है, ना पूछो हाल-ए-दिल ज़िंदा हूँ बस यही काफी है।

आज मैंने खुद से एक वादा किया है, माफ़ी मांगूंगा तुझसे तुझे रुसवा किया है, हर मोड़ पर रहूँगा मैं तेरे साथ साथ, अनजाने में मैंने तुझको बहुत दर्द दिया है।

Galti Ki Maafi Shayari & Status Hindi Image

पता नहीं कितना नाराज है वो मुझसे, ख्वाबों में भी मिलता है तो बात नहीं करता।

यू न रहो तुम हमसे ख़फ़ा,माफ़ कर दो हमको ज़रा, गलती किये है मानते है हम, उस गलती की न दो ऐसी सज़ा।

इस कदर मेरे प्यार का इम्तेहान न लीजिये, खफा हो क्यूँ मुझसे यह बता तो दीजिये, माफ़ कर दो गर हो गयी हो हमसे कोई खता, पर याद न करके हमें सजा तो न दीजिये।

कर दो माफ़ गर हुई कोई खता हमसे, अलग तुमसे होकर और अब रहा नहीं जाता हमसे। - Galti Ki Maafi Shayari in Hindi

अहंकार दिखाके किसी रिश्ते को तोड़ने से अच्छा है, कि माफ़ी मांगकर वो रिश्ता निभाया जाये।

बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से, हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से, तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले, कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से।

तरस गए हम कुछ सुनने को तेरे लब से प्यार की बात ना सही, कोई शिकायत ही कर दो।

चलो अब हम भी मोहब्बत करें गलती, आप करना माफ़ी हम मांग लेंगे।

हमसे कोई खता हो जाये तो माफ़ करना, हम याद न कर पाएं तो माफ़ करना, दिल से तो हम आपको कभी भूलते नहीं, पर ये दिल ही रुक जाये तो माफ़ करना।

खता हो गयी तो फिर सजा सुना दो, दिल में इतना दर्द क्यों है वजह बता दो, देर हो गयी है याद करने में जरूर लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल दिल से मिटा दो।

हो गयी हो भूल तो दिल से माफ़ कर देना, सुना है सोने के बाद हर किसी की सुबह नहीं होती। - Meri Galti Ki Maafi Shyari

हो सकता है हमने आपको कभी रुला दिया, आपने तो दुनिया के कहने पे हमें भुला दिया, हम तो वैसे भी अकेले थे इस दुनिया में, क्या हुआ अगर आपने एहसास दिला दिया।

गलती हुई हमसे मान हमने लिया, गलत हम थे जान हमने लिया, अब ना करेंगे कुछ ऐसा जो बुरा लगे आपको, अब ये दिल में ठान हमने लिया।

Galti Ki Maafi Status in Hindi

अगर वो तुम्हारे एक सॉरी बोलने पर सब कुछ भूल कर तुम्हे माफ़ कर देता है तो वो लोग दिल के बड़े साफ़ होते हैं उनको कभी हर्ट मत करना।

नाराज क्यूँ होते हो किस बात पे हो रूठे, अच्छा चलो ये माना तुम सच्चे हम ही झूठे, कब तक छुपाओगे तुम हमसे हो प्यार करते, गुस्से का है बहाना दिल में हो हम पे मरते।

मैं तुम्हें मना लूंगा तुम मुझे मना लेना, प्यार की लड़ाई में हार जीत मत करना।

मुझे सिर्फ एक चीज की तलाश है, माफी की जिसकी वजह से वो रोती रहीं मुझसे दिल लगाने के बाद।

निकला करो इधर से भी होकर कभी कभी, आया करो हमारे भी घर पर कभी कभी, माना कि रूठ जाना यूँ आदत है आप की, लगते मगर हैं अच्छे ये तेवर कभी कभी।

ऐ जिंदगी काश तू ही रूठ जाती मुझसे, ये रूठे हुए लोग अब मुझसे मनाये नहीं जाते।

जानती हूं हर समस्या का हल माफी ही है, लेकिन हर बार माफी ही मांगू, कभी माफ करने का भी मौका दो।

हो सकता है हमने आपको कभी रुला दिया, आपने तो दुनिया के कहने पे हमें भुला दिया, हम तो वैसे भी अकेले थे इस दुनिया में, क्या हुआ अगर आपने एहसास दिला दिया। - Galti Ki Maaf Shayari Status in Hindi

तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी, तुम्हारे बिना चिरागों में रोशनी न रहेगी, क्या कहे क्या गुजरेगी इस दिल पर, जिंदा तो रहेंगे पर ज़िन्दगी न रहेगी।

खताओं की माफ़ी हो, ना तेरे चेहरे पे उदासी हो, तेरा साथ बिताया एक लम्हा ही बस काफी हो।

हमसे कोई खता हो जाये तो माफ़ करना, हम याद न कर पाएं तो माफ़ करना, दिल से तो हम आपको कभी भूलते नहीं, पर ये दिल ही रुक जाये तो माफ़ करना।

कोई अच्छी सी सजा दो मुझे, चलो ऐसा करो रुला दो मुझे, दिल दुखाया हो तो मौत आ जाये मुझे, दिल की गहराई से ये दुआ दो मुझे।

सॉरी कहने का मतलब है, कि आपके लिए दिल में प्यार है, अब जल्दी से हमे माफ़ कर दो ऐ सनम, सुना है आप बहुत समझदार हैं।

Galti Ki Maaf Shayari in Hindi Image

कभी सपने को भी दिल से लगाया करो, किसी के ख्वाबों में आया-जाया करो, जब भी जी हो कि कोई तुम्हें भी मनाये, बस हमें याद करके रूठ जाया करो।

दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया, रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया, हम से तू नाराज़ हैं किस लिये बता जरा, हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किया।

आज मैंने खुद से एक वादा किया है, माफ़ी मंगुगा तुझसे तुझे रुसवा किया है, हर मोड़ पर रहूँगा मैं तेरे साथ साथ, अनजाने में मैंने तुझको बहुत दर्द दिया है।

तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी, तुम्हारे बिना चिरागों में रोशनी न रहेगी, क्या कहे क्या गुजरेगी इस दिल पर, जिंदा तो रहेंगे पर ज़िन्दगी न रहेगी।

जिन्हे अपनी गलती का एहसास ठीक से नहीं होता, उन्हें प्यार के एहसास का कहाँ पता होगा।

कहा सुना जो भी हो माफ़ करना, कुछ वादे किये ना निभाए हों तो माफ़ करना, कुछ बातें जो हम दोनों के बिच हवी, उन में कुछ भला बुरा हुवा हो तो माफ़ करना। - Galtiyo Ki Maafi Shayari 

रूठ कर कुछ और भी हसीन लगते हो, बस यही सोच कर तुम को खफा रखा है।

मेरी गुस्ताखियों को माफ़ करना साहेब, मैं तुम्हें तुम्हारी इजाजत के बिना याद करता हूँ।

टूटे दिल के साथ साथ खुद भी चूर चूर थे हम, हुस्न का वही बहाना Sorry Babu मजबूर थे हम।


आखिरी शब्द:

आशा करता हूं कि आपको यह Galti Ki Maafi Shayari पसंद आई होगी जहां मैंने आपके लिए सबसे अच्छी Galti Ki Maafi Shayari साझा की हैं अगर आपको यह शायरी पसंद आई हो तो इन्हें अपने सोशल मीडिया पर जरूर से शेयर करें और गलतियां तो हर किसी से होती हैं लेकिन उन गलतियों को भला कर आगे बढ़ने को भी जिंदगी कहा जाता है अगर आप और भी ऐसे ही शायरी पढ़ना चाहते हैं तो हमारे ब्लॉग को बुकमार्क करके रखिये क्युकी हम यहाँ ऐसे ही शायरी रोजाना लाते रहते है।

इन्हे भी पढ़े:

Reactions

Post a Comment

0 Comments