Ad Code

Thanks For Birthday Wishes in Hindi

Thanks For Birthday Wishes in Hindi - ऐसा हमेशा होता है की जब भी हमारा जन्मदिन होता है तो बहुत सारे लोग हमको wish करते है और हमारे दिन को बहुत खास बनाते है चाहे वो हमारे दोस्त हो, रिस्तेदार हो या फिर फॅमिली ही क्यों न लेकिन उस वक्त हमको बोलने के लिए कुछ नहीं होता और हम सिर्फ धन्यवाद कहकर बात को समाप्त कर देते है। केसा लगेगा की अगर हम कुछ अच्छा सा बोले जो आपको विश करने वालो ने भी नहीं सोचा होगा तो इसी के लिए आज हमने इस लेख में आपके लिए सबसे अच्छे Thanks For Birthday Wishes in Hindi साझा किये है जिनको आप पढ़ सकते हो और इनका प्रयोग कर सकते हो।

Thanks For Birthday Wishes in Hindi

हर किसी का जन्मदिन बहुत खास दिन होता है क्युकी इस दिन वो ही राजा होता है और सब लोग उन्ही की बाते करते है और आजकल सोशल मीडिया के मध्यम से पुरे शहर को भी बताते की आपका जन्मदिन है इसलिए साल एक ऐसा दिन जो आपका होता है उसे जन्मदिन कहा जाता है तो वक्त को ज्यादा बर्बाद न करते हुए। में आपको ले चलता हूँ सीधे Thanks For Birthday Wishes in Hindi की ओर।

Thanks For Birthday Wishes in Hindi

इस प्यारी सी दोस्ती को सलाम हमारा, आप कैसे हो यह सवाल हमारा,
याद करते रहेंगे यह वादा हमारा, फिलहाल क़ुबूल करे यह #ThankYou हमारा।

मेरे दिल के नीचे से मैं आपको सभी प्रकार के शब्दों के लिए अद्भुत बधाई, अविश्वसनीय और संवेदनशील इच्छाओं, तारीफों के लिए धन्यवाद देता हूं! यह ध्यान के लिए अविश्वसनीय रूप से सुखद है और मुझे खुशी है कि इस तरह के लोग मुझे घेरते हैं।

मेरे जन्मदिन पर इतना प्यारा सा संदेश भेजने पर आपका शुक्रिया।

भगवान ने अगर यह रिश्ता बनाया ना होता,
एक दोस्त को दूसरे से मिलाया ना होता,
कैसे करूँ शुक्रिया मैं उस भगवान कामेरी तो,
ज़िंदगी हो जाती बेजान अगर मैंने तेरे जैसा दोस्त पाया ना होता।

में आपका शुक्रगुजार हूँ की आपने इतना सोचा और मुझे इतना खूबसूरत पैगाम भेजा। आपका बहोत, बहोत धन्यवाद्। - Thanks For Birthday Wishes

आपकी शुभकामना ने बता दिया कितना खास हूँ मैं,
आपसे दूर रहकर भी आपके दिल के पास हूँ मैं।

में आपका प्यार और दुआओ का आभारी हु, ये सारी चीज़े में हमेशा अपने दिल में रखुगा।

आपके कॉल से दिन की शुरुआत,
क्या हो सकती है इससे अच्छी बात,
बधाइयों के लिए शुक्रिया, शुक्रिया, शुक्रिया।

तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा।

आपकी दुआओं ने दिन को खुशनुमा बना दिया,
खुल के जीने का उमंग दिल में जगा दिया,
आपकी बधाई के लिए आपका शुक्रिया।

आप नहीं आये मेरे जन्मदिन में तो क्या हुआ आपकी शुभकामनाएँ तो आई।
Thanks For Birthday Wishes in Hindi

आपकी शुभकामनाओं के लिए तहे-दिल शुक्रिया।

आपकी शुभकामना ने दिल को छू लिया,
इस दिन को खुशियों और खुमार से भर दिया।

जन्मदिन की पार्टी आपके साथ,
इससे अच्छी और क्या हो सकती थी बात।

भागती-दौड़ती जिंदगी में वो पल सुकून दे जाते हैं,
जब शुभकामनाएँ अपनों की आती है।

इतनी प्यारी शुभकामना भेजने के लिए में सदा आपका आभारी रहूँगा।

वैसे तो ये दिन खास पहले से हीं था,
और आपकी शुभकामनाओं ने मेरे जन्मदिन को,
सच में हमेशा के लिए यादगार बना दिया,
जन्मदिन की शुभकामना के लिए धन्यवाद।

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। ये सन्देश वाकई में मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं।

आपके भेजे फूलों ने दिन को रंगीन बना दिया,
दिल की बगिया को इसने फिर से महका दिया।

मुझे देखने आए हर किसी को धन्यवाद और वाकई मेरा जन्मदिन को खास बनाने के लिए शुक्रिया।

आपके साथ जन्मदिन मनाना हमेशा याद रहेगा मुझे,
शख्स और भी आयेंगे जिंदगी में लेकिन आप हमेशा याद रहेंगे मुझे।

जन्मदिन की मिठास बढ़ जाती है,
जब शुभकामना किसी खास की आती है।

मैं आज मुझे मिले सभी संदेशों, कार्डों, उपहारों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूँ।

जन्मदिन के दिन मुद्दतों बाद आपसे बात जो हुई,
ऐसा लगा सूखे दिल में जमाने बाद बरसात फिर हुई,
सारे शिकवे दूर हो गये, खुशियों की सौगात जो मिली।

मुझे तो लगा था, तुम भूल गये मुझे,
लेकिन तुम्हारे Wish ने बता दिया,
कि अब तुम्हारे सबसे पास हूँ मैं,
भले तुमसे दूर सही लेकिन खास हूँ मैं।

धन्यवाद उन दोस्तों को जिनकी वजह से हमारे चेहरे पर हमेशा एक बड़ी से मुस्कान रहती हैं।

मेरे प्यारे सभी लोगों को बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने कल और आज मेरे जन्मदिन पर मुझे बधाई दी।

शुक्रिया मेरे दोस्त, It Touched My Heart.. 

हर एक व्यक्ति को अपने जीवन में, अपने द्वारा की गयी गलतियों को धन्यवाद देना चाहिए।

सच हीं कहा है किसी ने,
दिल के रिश्ते कभी टूटा नहीं करते,
अपने दूर भले हो पर रूठा नहीं करते।

मैं आपका प्यार और दुआओ का आभारी हूँ, ये सारी चीज़े में हमेशा अपने दिल में रखूँगा।

THANK YOU उस वक्त के लिए, जब मैं लगभग मुस्कुराना भूल गया था और तुमने मुझे हसायाँ।

आपके इस प्यार का शुक्रिया, I will Remember this day forever…

ऐ खुदा, धन्यवाद… जीवन में दुःख, मुसीबत, जोखिम और चुनौतियों को देने के लिए, 
क्योंकि मैंने अपने जीवन में सबसे अधिक ऐसे ही हलातों में सीखा हैं।

मैं तो कांच का टुकड़ा था तुमने ही हीरा बनाया, कैसे शुक्रिया अदा करूँ तूने जो जीना सिखा दिया।

पहले मैं अपने जीवन के लिए भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं,
इसके साथ ही सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

ह्रदय से कहा गया धन्यवाद आपकी उदारता को दर्शाता हैं।

आज कुछ ऐसा करे कि कल आप खुद को उस काम के लिए धन्यवाद दे सके।

मेरे इस विशेष दिन पर जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए सभी को धन्यवाद, आप मेरे लिए बहुत खास लोग हैं।

दिल ने फिर याद किया और यही फ़रियाद किया… और कहा शुक्रिया – शुक्रिया याद जो तूने दिल से किया।

खुशबू की तरह आपके पास बिखर जायेंगे,
सकूं बन कर दिल में उतर जायेंगे,
महसूस करने की कोशिश तो कीजिये,
दूर होते हुए भी पास नज़र आयेंगे।

तुम ही तो थे, जिसने थामा था मेरा हाथ,
दूर थे जब सभी, तब दिया था मेरा साथ,
साथ हैं आज भी, जैसे चांद और रात,
अंधेरों में भी अब, डरने की क्या बात,
आज तहे दिल से, शुक्रिया अदा तुम्हारा करती हूं।

मेरे जन्मदिन पर इतना प्यारा सा संदेश भेजने पर आपका शुक्रिया।

झे पढ़ना-लिखना सिखाने के लिए धन्यवाद,
मुझे सही-गलत की पहचान सिखाने के लिए धन्यवाद,
मुझे बड़े सपने देखने और आकाश को चूमने का साहस देने के लिए धन्यवाद,
मेरा मित्र, गुरु और प्रकाश बनने के लिए धन्यवाद।

आप खुद नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो,
जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो,
दूरियों क होने से कोई फर्क नही पड़ता
आप कल भी हमारी थी और आज भी हमारी हो।

आज के दिन मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएं भेजने के लिए मैं आप सभी का हृदय से धन्यवाद करता हूं।

दोस्तों, आपके इस प्यार भरे #Wishes का मैं क्या जवाब दू… बस यही कहुगा दिल से धन्यवाद आपका।

मैं अपने परिवार और दोस्तों को धन्यवाद कहना चाहता था,
आज आपने मुझे मेरे जन्मदिन पर विशेष अकेला नहीं महसूस कराया।

प्रेम से बात करने वाला या प्रेम देने वाला हमेशा धन्यवाद का पात्र होता हैं।

थैंक्यू जनाब, आपकी इस #Wish ने मेरे दिल को छू लिया।

आखिरी शब्द:

आशा करता हूँ की आपको यह Thanks For Birthday Wishes in Hindi पसंद आये होंगे जहाँ हमने आपके लिए सबसे अच्छे Thanks For Birthday Wishes साझा किये है। अगर आपको यह wishes पसंद आयी हो तो इनका प्रयोग धन्यवाद करने के जरूर करियेगा और जब इनका प्रयोग करोगे तो आपके दोस्तों को भी अच्छा लगेगा और वो आपके साथ बहुत लम्बे समय तक रहेंगे और आपकी दोस्ती भी बहुत मजबूत बनेगी इसलिए आपको इन Thanks For Birthday Wishes in Hindi का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।

इन्हे भी पढ़े:

Reactions

Post a Comment

0 Comments