Ad Code

Baat Nahi Karne Ki Shayari | बात न करने की शायरी

Baat Nahi Karne Ki Shayari - रिलेशनशिप में और दोस्त में अकसर ऐसे वक्त आते है जब आपको किसी से बात नहीं करनी होती है क्युकी कभी कभी जिससे आप मोहब्बत करते हो वो आपसे लड़ाई कर लेते है और उस वक्त आपका शांत रहना ही सबसे अच्छा माना जाता है। कहते है की प्यार में आपको गुस्सा और प्यार दोनों चीज हैंडल करनी पड़ती है क्युकी सामने वाला व्यक्ति कब किस मूड में हो पता नहीं चलता है लेकिन फिर भी आपको धैर्य रखकर अपने रिलेशनशिप को बनाये रखना चाहिए।

मेरी भी जब अपने किसी दोस्त से या मेरी गर्लफ्रेंड से लड़ाई हो जाती है तो में भी उनसे कुछ शब्द कहकर बात नहीं करता और बोल देता की बाद में बात करूंगा। कहते न की चुप में रहने में समझदारी है। अगर आप चुप रहोगे तो अपने रिलेशनशिप को बहुत लम्बे समय तक रख सकते हो वरना आपका रिलेशनशिप चाँद पलों में टूट जायेगा।

Baat Nahi Karne Ki Shayari

आज के इस लेख में हमने आपके लिए सबसे अच्छे Baat Nahi Karne Ki Shayari साझा की है जिनको आप पढ़ सकते हो और बात करते समय इनका प्रयोग कर सकते हो। विश्वास मानिये इन Baat Nahi Karne Ki Shayari से उनको बहुत गिल्ट महसूस होगा और वो आपके प्यार को समझ पाएंगे। जीवन में कभी कभी दूर जाने की भी धमकी देनी चाहिए जिससे की सामने वाला अपनी मर्यादा पर नहीं करे। तो अब ज्यादा वक्त बर्बाद नहीं करते हुए सीधे भड़ते है Baat Nahi Karne Ki Shayari की ओर।

Baat Nahi Karne Ki Shayari

अगर मेरे चले जाने से तू खुश है,
तो तुझे तेरी खुशी मुबारक।

मुझे तुमसे बात ही नहीं करनी,
ऐसा कहकर वो call काट देते हैं,
मैं मनाऊं उनको ऐसा सोचकर,
मेरी कॉल का इंतजार करते हैं।

कभी किसी से बात करने की आदत मत डालना,
क्यों की अगर वो बात करना बंद कर दे तो,
दुबारा जीना मुश्किल हो जाता है यार। 

आप हम से बात नहीं करते,
और हम आप के बिना,
कोई ख्वाब नहीं देखा करते।
Baat Nahi Karne Ki Shayari in Hindi

रोते हुए को हसाने की क्या सजा पा गया, 
मेरी जिंदगी की खुशी उसको मिली, 
और उसकी जिंदगी का हर गम, 
मेरे हिस्से आ गया।

मंजिल पाना तो बहुत दूर की बात है,
गुरूर में रहोगे तो रास्ते भी न देख पाओगे।

कभी किसीसे बात करने की आदत मत डालना,
क्यों की अगर वो बात करना बंद कर दे तो,
दुबारा जीना मुश्किल हो जाता है।

दिल का दर्द दिल तोड़ने वाला क्या जाने,
प्यार के रिवाजों को ये ज़माना क्या जाने,
होती है इतनी तकलीफ लड़की पटाने में,
ये घर बैठा उसका बाप क्या जाने।

कितनी अजीब बात है की 
जब हम गलत होते है तो समझौता चाहते हैं,
और 'दुसरे' गलत होते है तो हम "न्याय" चाहते हैं।

मेरी पलकों की नमी इस बात की गवाह है,
मुझे आज भी तुमसे मोहब्बत बेपनाह है।

कितना फर्क हैं ना हम दोनो की चाहत में..
मुझे तुम्हे याद करने से फुर्सत नही और 
तुम्हे मुझे याद करने की फुर्सत नही।

कुछ तो ख्याल करो अपना कोई गम ना करो,
तुम शोख "जवानी" पर कुछ तो रहम करो।

बात तो वो आज भी करती है,
बस फर्क़ इतना है, कल हमसे करती थी,
आज किसी और से करती है।

तेरी हर बात मेरे दिल को छू कर निकलती हैं,
इसीलिए मुझसे सोच समझ कर बात करना,
कही आप की बातें मेरा दिल को तोड़ न दे।

सबको गोली की तरह लगती है बातें मेरी,
इस का मतलब है अच्छा है निशाना मेरा।
Baat Nahi Karne Ki Shayari

बातें तो हर कोई समझ लेता है,
मगर हम वो चाहते है जो हमारी ख़ामोशी को समझे।

बदलना नहीं आता हमें मौसम की तरह,
हर एक रूप मैं तेरा इंतज़ार करता हूँ,
ना तुम समझ सको कयामत तक,
कसम तुम्हारी तुम्हे इतना प्यार करते है।

कोई किसी के बिना नही मरता, 
आदत की बात है. तुम्हारी भी छूट जाएगी और मेरी भी "छूट" जाएगी।

ना जाने ये कैसा तरीका है तुम्हारे प्यार करने का,
की तुम्हारा मन ही नहीं करता हमसे बात करने का।

सिर्फ़ एक सफ़ाह पलटकर उसने,
बीती बातों की दुहाई दी है,
फिर वहीं लौट के जाना होगा,
यार ने कैसी रिहाई दी है।

हिचकियाँ कहती हैं कि तुम याद करते हो,
पर बात नहीं करोगे तो एहसास कैसे होगा।

उससे ऐसा भी क्या रिश्ता है दर्द कोई भी हो,
याद उसी की आती है।

वो दर्द ही क्या जो आँखों से बह जाए,
वो खुशी ही क्या जो होठों पर रह जाए,
कभी तो समझो मेरी खामोशी को,
वो बात ही क्या जो लफ्ज़ आसानी से कह जायें।

मुझे तुमसे बात ही नहीं करनी,
ऐसा कहकर वो call काट देते हैं,
मैं मनाऊं उनको ऐसा सोचकर,
मेरी कॉल का इंतजार करते हैं।

दिन हुआ हैं तो रात भी होगी,
मत हो उदास उनसे कभी बात भी होगी,
वो प्यार हैं ही इतना प्यारा,
जिंदगी रहे तो मुलाकात भी होगी।

बिछड़ के हमसे ये दूरियां कर गई,
ना जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गई,
अब हमे तन्हाईया चुभती हैं तो क्या हुआ,
कम से कम उनकी सारी तमन्नाए तो पूरी हो गई।

अब तुजसे शिकायत करना मेरे हक़ मैं नहीं,
कियोंकि तू आरज़ू मेरी थी पर अमानत शायद किसी और की।
Baat Nahi Karne Ki Shayari Hindi

कितना मीठा लगता हैं जब तुम,
मुझसे बात करते हो और वही मीठा,
जहर मे बदल जाता हैं जब तुम्हे,
किसी और से बात करते देखता हूँ।

मरने वाले तो एक दिन बिना बताये मर जाते है,
रोज तो वो मरते है जो खुद से ज़ादा किसी और को चाहते है।

सुना हैं दिल से याद करो तो खुदा भी,
आ जाता हैं हमने तो साँसों को भी,
दाँव पे लगा दिया फिर भी अकेले रहे,
गये कोई बात करने को ही नही हैं मुझसे।

तुम्ही ने सफ़र करबाया था मोहब्बत की कश्ती पे,
अब नज़रे ना फ़ेर मुझे डूबता हुआ भी देख।

तुमसे मोहब्बत इतनी हो गयी की,
बस अब एक ही डर सताता है मुझे,
कहीं तुम मजबूरियों का नाम,
देकर दूर ना हो जाओ। 

इंसान बदल जाते है,
वक़्त तो एक बहाना है।

अच्छा हुआ की तुमने हमे तोड़ कर रख दिया,
क्योंकि मुझे तुम्हारे होने का बहुत घमंड था।

मोहब्बत रहे या नहीं याद तो आख़री साँस तक रहती है।

आज जिंदा हैं तो किसी के पास एक मिनट नही हैं,
बात करने को कल जब नही रहेगे तो,
सब याद करेंगे कितना अच्छा था वो।

किस क़दर अजीब है यह सिलसिले इश्क़ भी,
मोहब्बत क़ायम रहती है मगर इंसान टूट जाता है।

छोटी सी जिंदगी में बड़ा सबक मिला,
की रिश्ता सभी से रखना लेकिन उम्मीद किसी से नहीं।

कुछ तो ख्याल करो अपना कोई गम ना करो,
तुम शोख जवानी पर कुछ तो रहम करो।

जमाने से डर नही लगता साहब,
मोहब्बत से अब डर लगने लगा है,
कल तो जिनको हमारे मुंह से गुड नाइट सुने बिना नींद नही आती थी
अब उन्हे हमारी याद तक नही आती।

बात न करने से मोहब्बत ख़तम नहीं होती,
मोहब्बत तो तब ख़तम होती हैं जब,
दिल को सबर आ जाता हैं एक दूसरे के बिना।
Baat Nahi Karne Ki Shayari

दर्द सिर्फ चोट लगने से नहीं होता मेरे यार,
कभी कभी किसी खास के चुप रहने से भी होता हैं।

मैंने आपको हर समय मनाया है,
मैं तुम्हें हर समय चाहता हूँ,
पर तुमने तो मुझसे बात करना ही छोड़ दिया,
जब मुझे तुम्हारी बहुत याद आती है।

मैं तुम्हें कितना प्यार करता हूँ
तुम्हें पता ही नहीं मैं तुम्हें कितना चाहता हूँ
तुम्हें पता ही नहीं, मैं हमेशा तुम्हारा
इंतजार करता हूँ, तुम्हें पता ही नहीं। 

मैंने तुमसे बात करने के लिए क्या नहीं किया,
काश मैं तुमसे प्यार नहीं करता,
तो तुम मुझसे बात क्यों नहीं करते,
क्या मैंने तुम्हारा इंतज़ार नहीं किया?

कितना फर्क हैं ना हम दोनो की चाहत में,
मुझे तुम्हे याद करने से फुर्सत नही,
और तुम्हे मुझे याद करने की फुर्सत नही।

कुछ ख्याल रखें, खुद को चोट न पहुंचाएं,
आप “युवाओं” पर कुछ दया करते हैं।

मैं तुम्हें कितना चाहता हूँ यह मैं आपको नहीं बता सकता,
मैं तुम्हें कितना प्यार करता हूँ आपको नहीं दिखा सकता।

उन्हें अपनी आंखों से मत मारो।
अपना खंजर उठाने के लिए, मेरी गर्दन झुकाने के लिए।

मुझे नहीं पता कि यह कौन सा दिन है,
क्या दर्द है – मुझ पर एक मौसम आ गया है,
मेरा प्रेमी मुझसे बात नहीं कर रहा है,
और हर तरफ गम का साया है।

चाहे कितना भी क्यूँ ना हम नराज हो जाए,
लेकिन तुमसे बात किये बिना जी नही लगता हैं,
दर्द भी तुमसे मिलता हैं और खुशी भी तुमसे ही मिलती है।

मेरे साथ नहीं तो कहीं और सही,
वो महफूज़ है बस यह काफी है।

अगर आप हमसे बात नहीं करते हैं,
ऐसा बोलो हम बात भी नहीं करते,
और हम तुम्हारी तरह मिलते भी नहीं।

रूबरू होने की तो छोड़िए,
लोग गूफ्तगू से भी कतराने लगे हैं,
गुरूर ओढे हैं रिश्ते,
अपनी हैसियत पर इतराने लगे हैं।

मन की बात कहने से होते हैं फैसले,
और इसे ध्यान में रखने से फर्क पड़ता है।

वापसी का कोई सवाल ही नहीं है,
मैं आंसुओं की तरह बाहर आया।

तुझ से दूर रहकर मोहब्बत बढती जा रही है,
क्या कहूँ कैसे कहूँ ये दुरी तुझे और करीब ला रही है।

उससे ऐसा भी क्या रिश्ता है,
दर्द कोई भी हो याद उसी की आती है।

नशे में धुत आँखों पर चेतना का पानी छिड़कें,
अपनों की बातों में अपनों से न उलझें।
Baat Nahi Karne Ki Shayari

वह बहुत भोला है, कोई उसे समझाए,
बात न करने से प्यार कम नहीं होता।

उन्हें याद भी नहीं होगा,
कोई उनका इंतजार कर रहा है।

बात ही बात में बात बिगड़ जाती है,
इंसान की फितरत समझ में नही आती है।

मुझे इंतज़ार करना पसंद है,
आशा है कि तुम आओगे।

हिचकी कहती है तुम्हे याद है,
लेकिन अगर तुम बात नहीं करोगे, तो तुम कैसे समझोगे?

उसके सिवा किसी को चाहना मेरे बस में नहीं,
ये दिल उसका है अपना होता तो बात और थी।

तुम भी, मैं भी, इश्क भी,
सब खामोश हो गये धीरे धीरे।

हर बात पर मुस्कुराना अच्छा है,
अब थप्पड़ सभी को नहीं मार सकते।

मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं,
मैंने तुम्हें प्यार में बहुत चाहा है,
मैं तुम्हे बहुत चाहता हूँ,
और मैं तुमसे बहुत मिल चुका हूँ।

आखिरी शब्द:

आशा करता हूँ की आपको यह Baat Nahi Karne Ki Shayari पसंद आयी होंगी जहाँ हमने आपके लिए सबसे अच्छी Baat Nahi Karne Ki Shayari साझा की है। अगर आपको यह शायरी अच्छी लगी हो तो इनका प्रयोग आप अपने बात करते वक्त जरूर से कीजियेगा और हो सके तो उनसे कुछ वक्त तक बात नहीं करिये जिससे की आपका भी मन हल्का हो जाये और उनका भी। एक बार गुस्सा ठंडा हो जाता है तो सिर्फ प्यार ही बचता है करने को।

इन्हे भी पढ़े:

Reactions

Post a Comment

0 Comments