Ad Code

Prem Quotes in Hindi / प्रेम पर अनमोल वचन

Prem Quotes in Hindi - जहाँ दुःख होता है वह प्रेम की आवश्यकता होती है और कही न कही प्रेम ही होता है जो आपको खुश रखता है और आपके दुख को मिटाता है।  लोग कहते है की उनको प्रेम हो गया है लेकिन सच्चा प्रेम इतनी आसानी से नहीं होता और जो जल्दी हो जाये वो प्रेम नहीं attraction होता है। हर प्रेम और प्रेम करने वालो की अलग कहानी होती है लेकिन आज भी बहुत सारी प्रेम कहानी आधी अधूरी रहे जाती है क्युकी घर के लोग नहीं मानते है।

आज तो जो भी बड़ा व्यक्ति बना है उसके पीछे हमेशा प्रेम रहा है चाहे वो उसकी पत्नी या पति का हो या फिर उसके दोस्त और चाहनेवालो का लेकिन प्रेम होता जरूर है। जिंदगी खुशहाल लगती है जब आपको किसी से प्यार होता है और हर कोई व्यक्ति आपको देखकर बता देगा की आपको प्यार हो गया है क्युकी उस वक्त हर व्यक्ति बहुत खुश दीखता है।

Prem Quotes in Hindi / प्रेम पर अनमोल वचन

आज के इस लेख में हम आपके लिए सबसे अच्छे Prem Quotes in Hindi साझा करने वाले है जिनको आप पढ़ सकते हो और अपनी जिंदगी में उतर सकते हो। अगर आपकी कोई प्रेमी या प्रेमिका है तो उसके साथ इन Prem Quotes in Hindi को जरूसे से शेयर करे जिससे उनके दिल में आपके लिए Prem और भड़ जायेगा।

Prem Quotes in Hindi

जहां प्रेम है, वहां जीवन है। - महात्मा गांधी

इस संपूर्ण जगत में जितना कोई और तुम्हारे प्रेम और अनुराग का भागी है, उतना ही तुम स्वयं हो। - बुद्ध

प्रेम पीपल के बीज समान है, जहाँ संभावना नहीं, वहाँ भी पनप जाता है।

जब से देखा है तुमको इस दिल का पता बदल गया, कभी हमारा था ये पर ये अब आपका हो गया।

प्रेम तब तक केवल एक शब्द है जब तक तुम्हें कोई ऐसा न मिले जिसे तुम इसकी परिभाषा बता पाओ। - अज्ञात

प्रेम के स्पर्श से हर कोई कवि बन जाता है। - प्लेटो

प्रेम की शक्ति नफ़रत की ताक़त से हज़ारों गुना प्रभावशाली होती है। - अज्ञात

प्यार बंसी के बजने में हो जाता है, धुन मीठी तो हो जाता है प्रेम, विष के प्‍याले में भी अमृत के रुप मे दिखता है, प्रेम ।

उस दिन हुआ था कत्लेआम, जब उनकी निगाहें हमारी निगाहों से मिली थीं।

प्रेम एक ऐसा फल है जो हर मौसम में पाया जाता है और जिसे सभी पा सकते हैं। - अज्ञात

प्रेम बिना जीवन फूल और फल से वंचित एक बांझ पेड़ की तरह है। - खलिल जिब्रान

किसी को प्रेम देना सबसे बड़ा उपहार है और किसी का प्रेम पाना सबसे बड़ा सम्मान है।

मोहब्बत तो सिर्फ तुमसे ही है सनम वरना दिल तो हमसे हज़ारों ने लगाया था।

प्रेम का नाता संसार के सभी संबंधो से पवित्र और श्रेष्ठ है। - प्रेमचंद

दुनिया के लिए आप एक व्यक्ति हैं, लेकिन किसी एक के लिए आप पूरी दुनिया हो सकते हैं। - बिल विल्सन

प्रेम की भाषा बोलिए, इसे बहरे भी सुन सकते हैं और गूंगे भी समझ सकते हैं ।

इन कातिल निगाहों से मत देखो जान कहीं ये आशिक़ बहक ना जाए।

हमेशा एक-दूसरे से मुस्कान के साथ मिलो, मुस्कान प्रेम की शुरुआत जो है। - मदर टेरेसा

प्रेम एक अनंत रहस्य है, क्योंकि कोई भी अन्य चीज इसकी व्याख्या नहीं कर सकती। - रवींद्रनाथ टैगोर

केवल वो लोग जो कुछ भी नहीं बनने के लिए तैयार हैं प्रेम कर सकते हैं। - ओशो

किसी के स्पर्श का एहसास जब मन को भिगोने लगे, तो समझ लीजिए की मोहब्बत आपकी रूह तक बस चुकी है ।

कभी जानना हो कितनी मोहब्बत है तुमसे तो सांसें रोक लेना अपनी, खुद बा खुद पता चल जायेगा तुमको।

प्रेम असीम विश्वास है, असीम धैर्य है और असीम बल है। - प्रेमचंद

हम सबसे अधिक जिंदा तब होते हैं जब प्रेम में होते हैं। - जॉन अपडाइक

शब्द जब मिलते नहीं मन के, प्रेम तब इंगित दिखाता है, बोलने में लाज जब लगती, प्रेम तब लिखना सिखाता है । - रामधारी सिंह दिनकर

प्रेम और संशय कभी साथ-साथ नहीं चलते। - ख़लील जिब्रान

यह प्रेम है जब आप किसी व्यक्ति की खुशी चाहते हैं जिसकी खुशियों का आप स्वयं कोई हिस्सा नहीं होते। - जूलिया रॉबर्ट्स

मेरे दिल के मर्ज़ की दवा हो तुम, जो मेरे दिल को सुकून दे वो राहत हो तुम।

वक़्त की ना जाने मोहब्बत करने वालों से क्या दुश्मनी हैं, जब ये मिलते हैं तो बहुत तेज़ी से गुजरने लगता है।

प्रेम का एक ही मूलमंत्र है और वह है सेवा। - प्रेमचंद

नजरों से नजरें मिलीं तो दो दिल धड़क उठे जा रहे थे, लग अलग दिशाओं में पर अब एक दिशा के हमसफ़र बन गए।

जब होता है दीदार-ए-हुस्न आपका, तब ये इश्क़ बेहद हो जाता है।

उन्होंने पूछा हाल-ए-दिल हमारा तो कह दिया हमने दुआ है आपकी।

प्रेम पियाला जो पिये, शीश दक्षिणा देय। लोभी सीस न दे सके, नाम प्रेम का लेय। - कबीरदास

जब आप किसी के बारे में फ़ैसला लेने लगते हैं तो प्यार करना भूल जाते हैं। - मदर टेरेसा

कोई कह दे उनसे जब भी घर से निकला करें तो, हिज़ाब बाँध कर निकला क, रें उनकी ये छोटी सी गलती कइयों की जान ले जाती है।

आखिरी शब्द:

आशा करता हूँ की आपको ये Prem Quotes in Hindi पसंद आये होंगे जहाँ मेने आपके लिये सबसे अच्छा प्रेम पर अनमोल वचन लिखे है जिनको आप पढ़ सकते हो और अपने मेहबूब के लिए कोई सा न कोई बचा सकती है। अगर आपको ये Prem Quotes in Hindi लेख पसंद आया हो तो कृपा करके इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर जरूए से शेयर करे।

इन्हे भी पढ़े:

Reactions

Post a Comment

0 Comments