Ad Code

Ganesh Chaturthi Wishes, Status, Quotes, Shayari in Hindi

Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi - इस गणेश चतुर्थी सब लोग बहुत ही ज्यादा उत्साह से गणेश जी का सुआगत करेंगे। इस साल गणेश चतुर्थी  की तारीख 10 सितम्बर निर्धारित की गई है इसिलय सब लोग तैयार हो जाये गणेश जी को अपने घर में पालकी में बैठकर लेन के लिए। ये एक हिन्दू त्यौहार होता है जो हिंदुस्तान में मनाया जाता है और सबसे ज्यादा इसकी मान्यता महाराष्ट्र में देखि जाती है क्युकी वहां के लोग इस पर्व को बहुत ही ज्यादा उत्साह से मानते है।  गणेश चतुर्थी 10 दिन तक होती है और भक्त गणेश जी की सेवा पुरे विधि विधान के साथ करते है।

जब भगवन शिव जी ने गणेश का सर धर से अलग कर दिया था। फिर उन्होंने हाथी के बच्चे का सर उनके सर पार लगाया था और उसके बाद उन्होंने गणेश जी को आशीर्वाद दिया था की उनकी पूजा सबसे पहली की जाएगी तबसे ही गणेश जी की पूजा हम सबसे पहले करते है। यह 10 दिन हम सबकी लिए बहुत ही ज्यादा ख़ुशी के दिन होते है जब हम श्री गणेश जी की सेवा करते है।

Ganesh Chaturthi Wishes / गणेश चतुर्थी

आज के इस लेख में हमने आपके लिए सबसे अच्छे Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi साझा की है जिनको आप पढ़ सकते हो और इस गणेश चतरूथी को और भी ज्यादा खूबसूरत और सखुमाय बना सकते हो तो चलिए में आपको ले चलता हूँ Ganesh Chaturthi Wishes की ओर।

Ganesh chaturthi wishes in Hindi

आपकी खुशियां गणेज जी की सूंढ़ की तरह लंबी हो,
आपकी जिंदगी उनके पेट की तरह मोटी हो,
और जीवन का हर पल लड्डू की तरह मीठा हो।
आपको गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।

गणेश की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलो को सुरूर मिलता है,
जो भी जाता हैं गणेश के द्वार,
कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता है।
Happy Ganesh Chatruthi 

गणेश जी का रूप निराला है, 
चेहरा भी कितना भोला- भाला है, 
जिस पर भी पड़ी कोई मुसीबत, 
उसे इन्होंने ही संभाला है।

Ganesh Chaturthi Wishes Hindi

दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है।

भगवान श्री गणेश की कृपा,
बनी रहे आप हर दम।
हर कार्य में सफलता मिले,
जीवन में न आये कोई गम।
Ganesh Chaturthi Wishes

सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी,
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी,
करो ऐसी कृपा नित करूं मैं पूजा तेरी।

सुख मिले समृद्धि मिले, 
मिले खुशी अपार, 
आपका जीवन सफल हो, 
जब आएं गणेश जी आपके द्वार।

गणेश जी का रूप निराला हैं,
चेहरा भी कितना भोला भला हैं,
जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत,
उसे इन्ही ने तो संभाला हैं।

धरती पर बारिश की बूंदें बरसें,
आप पर अपनों का प्यार बरसे,
'गणेशजी' से बस यही दुआ है,
आप खुशियों के लिए नहीं,
खशियां आप के लिए तरसें।
Ganesh Chatruthi Shayari

पार्वती के लाडले, 
शिवजी के प्यारे, 
लडुअन खा के जो मूषक सवारे, 
वो है जय गणेश देवा हमारे।

धेरा हुआ दूर रात के साथ,
नयी सुबह आयी बधाई लेके साथ,
अब आंख्ने खोलो और देखो एक मैसेज आया हैं,
गणेश चतुर्थी की शुभकामना साथ लाया हैं।

मेरे लाडले मेरे गणपति प्यारे,
तुम शिव बाबा की आंखों के तारे,
मेरी आंखों में तेरी सूंदर मूरत,
किरणों जैसे चमके तेरी प्यारी सूरत।

लेकर बप्पा का नाम कुछ अच्छा काम हो जाए, 
ख़ुशियां बांट के हर जगह, 
आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए.. 
Happy Ganesh Chaturthi

हर पग में फूल खिलें,
हर खुशी आपको मिले,
कभी न हो दुःखों का सामना,
आप सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।

आते बड़ी धूम से गणपति जी,
जाते बड़ी धूम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर,
हमारे दिलों में बस जाते है गणपति जी।

मोदक की खुशबू और मीठा पान, 
सूरज की किरणें, 
खुशियों की बहार, 
चांद की चांदनी, 
अपनों का प्यार, 
मुबारक हो आपको, 
गणपति का त्योहार।
Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi

आपका और खुशियों का,
जनम जनम का साथ हो,
आपकी तरक्की की,
हर किसी की ज़बान पर बात हो,
जब भी कोई मुश्किल आये,
माय फ्रेंड गणेशा आप के साथ हो।

नए कार्य की शुरूआत अच्छी हो,
आपकी हर मनोकामना सच्ची हो,
हमेश गणेश जी का मन में वास रहे,
गणेश चतुर्थी पर अपनों के पास रहें।

Ganesh Chaturthi Status in Hindi

कर दो हमारे जीवन से, 
दुख दर्दों का नाश। 
चिंतामण कर दो कृपा, 
पूर्ण कर दो सब काज, 
हैप्पी गणेश चतुर्थी

सुखा करता जय मोरया,
दुख हरता जय मोरया,
कृपा सिन्धु जय मोरया,
बूढ़ी विधाता मोरया,
गणपति बप्पा मोरया,
मंगल मूर्ति मोरया।

खुशियों से भरा हो आंगन घर का,
ना पास आए कोई भी साया डर का,
अपनों के साथ ये पावन उत्सव मनाएं,
आप इस गणेश चतुर्थी पर धूम मचाएं।
Ganesh Chaturthi Wishes & Status

हर दिल में गणेश जी बसते हैं, 
हर इंसान में उनका वास है, 
तभी तो यह त्योहार सबके लिए खास है।

धरती पर बारिश की बुँदे बरसे,
आपके ऊपर अपनों का प्यार बरसे,
“गणेशजी” से बस यही दुवा है,
आप ख़ुशी के लिए नहीं,
ख़ुशी आप के लिए तरसे।

पल पल से बनता है एहसास,
एहसास से बनता है विश्वास,
विश्वास से बनते है रिश्ते,
रिश्तों से बनता है कोई खास,
आपकी ये गणेश चतुर्थी हो झकास।

गणेश जी का रूप निराला है, 
चेहरा भी कितना भोला-भाला है।

गणपति बप्बा आये हैं साथ खुशहाली लाये हैं,
गणेश जी के आशीर्वाद से ही,
हमने सुख के गीत गाये हैं।
गणश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं 

Ganesh Chaturthi Wishes Hindi

गणेश की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलो को सुरूर मिलता है
जो भी जाता हैं गणेश के द्वार
कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता है

सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूं मैं पूजा तेरी

दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है
Ganesh Chaturthi Wishes

गणेश जी का रूप निराला हैं
चेहरा भी कितना भोला भाला है
जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत
उसे इन्हीं ने तो संभाला हैं

मेरे लाडले मेरे गणपति प्यारे
तुम शिव बाबा की आंखों के तारे
मेरी आंखों में तेरी सूंदर मूरत
किरणों जैसे चमके तेरी प्यारी सूरत

आते बड़ी धूम से गणपति जी
जाते बड़ी धूम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर
हमारे दिलों में बस जाते है गणपति जी

नए कार्य की शुरूआत अच्छी हो
आपकी हर मनोकामना सच्ची हो
हमेश गणेश जी का मन में वास रहे
गणेश चतुर्थी पर अपनों के पास रहें

खुशियों से भरा हो आंगन घर का,
ना पास आए कोई भी साया डर का
अपनों के साथ ये पावन उत्सव मनाएं
आप इस गणेश चतुर्थी पर धूम मचाएं
Ganesh Chaturthi Wishes Hindi

पग में फूल खिले
हर खुशी आपको मिले
कभी ना हो दुखों से सामना
गणेश चतुर्थी  2021 की यही है ​की शुभकामना 

पल पल से बनता है एहसास,
एहसास से बनता है विश्वास
विश्वास से बनते है रिश्ते
रिश्तों से बनता है कोई खास
आपकी ये गणेश चतुर्थी हो झकास

ढोल-ताशों का जोर है,
भजन में भक्त विभोर है,
गणपति बप्पा का शोर है,
ऐसा दिल ही तो प्योर है।

कर दो हमारे जीवन से दुःख दर्दों का नाश, 
चिंता मन कर दो कृपा पूरण सबके काज।

गणेश जी की ज्योति से नूर मिलता है, 
सबके दिलों को सुरूर मिलता है, 
जो भी जाता है गणेश जी के द्वार, 
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है।

बिगड़ी तेरी बनाएगा, 
नाम गणपति का, 
संकट सभी मिटाएगा, 
नाम गणपति का, 
हैप्पी गणेश चतुर्थी

आखिरी शब्द

आशा करता हूँ की आपको ये Ganesh Chaturthi Wishes in hindi पसंद आये होंगे जहाँ मेने आपके लिए सबसे अच्छे Ganesh Chaturthi Wishes, Status, Quotes, Shayari in Hindi  साझा करने की कोशिश की है। जिनको आप पढ़ सकते हो और अपने सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर भी कर सकते हो। गणेश जी के इस पवन पर्व के बारे में सबको बता दी जिए और इस आर्टिकल को इतना शेयर करिये की सब लोगो के अंदर गणेश चतुर्थी के प्रति भावना उत्पन्न हो जाये।

इन्हे भी पढ़:

Reactions

Post a Comment

0 Comments