Ad Code

Saral Haryana | सरल हरियाणा पोर्टल | रजिस्ट्रशन और लॉगिन 2021

सरल हरियाणा पोर्टल रजिस्ट्रेशन, Saral Haryana Registration Services लिस्ट, Saral Haryana Login Procedure सरल हरियाणा की विशेषताएं Online Antyodaya Saral Portal Haryana Helpline Number आदि की जानकारी यहाँ दी जाएगी और ये ही नहीं सरल हरियाणा रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की जानकारी के बारे में भी इस लेख में A to Z बताया जायेगा।  अगर आपको इन सबके पूरी जानकारी चाहिए तो लेख पूरा पड़ियेगा।  तो आपका और वक्त बर्बाद न करते हुए सीधे भड़ते है लेख की तरफ। 

Saral Haryana Portal

Saral Haryana Portal


हरियाणा सरकार के द्वारा Saral Haryana Portal की शुरुआत राज्य में रहने वाले निवासियों को उनके विभन्न प्रकार की सुविधाएं प्रदान करने के लिए की गई है।  इस सरल हरियाणा पोर्टल का पूरा नाम अंत्योदय सरल पोर्टल हरियाणा रखा गया है।  जिसकी सर्कार ने अपनी एक आधिकारिक वेबसाइट लांच की है जिसका लिंक्स है saralharyana.gov.in . सरकारी विभागों के एकीकरण के लिए इस पोर्टल को शुरू किया गया और इसका निर्माण किया गया है। 

अब बहुत आसानी से प्रदेश सर्कार द्वारा चलाई जा रही सभी सेवाओं को हरियाणा सरकार के एक ही  पोर्टल पर देख सकते है। अब किसी भी व्यक्ति के बहुत आसान है सभी सेवाओं को देखना। आपको सिर्फ सरल हरियाणा पर पहले रजिस्ट्रशन करना है और फिर लॉगिन (saral haryana portal registration & login) उसके बाद आप प्रदेश की सभी सेवाओं को देख सकते है। 


हरियाणा सरकार के द्वारा Saral Haryana Portal की शुरुआत राज्य में रहने वाले निवासियों को उनके विभन्न प्रकार की सुविधाएं प्रदान करने के लिए की गई है।  इस सरल हरियाणा पोर्टल का पूरा नाम अंत्योदय सरल पोर्टल हरियाणा रखा गया है।  जिसकी सर्कार ने अपनी एक आधिकारिक वेबसाइट लांच की है जिसका लिंक्स है saralharyana.gov.in . सरकारी विभागों के एकीकरण के लिए इस पोर्टल को शुरू किया गया और इसका निर्माण किया गया है। 

अब बहुत आसानी से प्रदेश सर्कार द्वारा चलाई जा रही सभी सेवाओं को हरियाणा सरकार के एक ही  पोर्टल पर देख सकते है। अब किसी भी व्यक्ति के बहुत आसान है सभी सेवाओं को देखना। आपको सिर्फ सरल हरियाणा पर पहले रजिस्ट्रशन करना है और फिर लॉगिन (saral haryana portal registration & login) उसके बाद आप प्रदेश की सभी सेवाओं को देख सकते है। 


saralharyana.gov.in  सरल हरियाणा पोर्टल 


जनता के लिए हरियाणा सर्कार काफी कदम लेती है और इन्होने एक नया एकीकृत सेवा पोर्टल चालू किया है जिसका नाम (Antyadaya Saral Haryana). इस (Antyadaya Saral Haryana) के कारन प्रदेश के रहने वाले लोग आसानी से सरकार के द्वारा चलाई जा रही सेवाओं को जान सकते है और उनका प्रयोग कर सकते है। 


Haryana Mukhya Mantri Parivar Samridhi Yojna.

हरियाणा सरकार द्वारा शुरू किए गए saral haryana portal पर सभी प्रकार प्रकार की सरकार द्वारा जारी की गई सभी योजनाओं की खबर जन सकते है  और खबरों को जानने के लिए कोई भी व्यक्ति इस पर रजिस्ट्रेशन और लॉगिन कर सकता है और ये बहुत आसान है। इस सरल हरियाणा पोर्टल पर डायरी लोन, राशन कार्ड, पेंशन आदि सभी प्रकार की योजनाओं और सेवाओं की सूची पीडीएफ के रूप में उपलब्ध कराई गई है।

आप सरल हरियाणा की वेबसाइट पर जाकर और लॉगिन करके इन पीडीएफ को डाउलोड कर सकते है और इनका प्रयोग कर सकते है। अगर आपको फिर भी परेशनी आती है तो आप इन सरकारी योजनाओं को गूगल पर सर्च कर सकते है और हमने भी यह आखिरी में सरकार द्वारा शुरू की गई सारी सेवाओं के लिंक दिए हुए जिनके दुआरा आप उन सेवाओं की सूची डाउनलोड कर सकते है और उनका लाभ उठा सकते है । हरियाणा सरकार ये सरल हरियाणा पोर्टल वाला कदम देश को डिजिटल वर्ल्ड की तरफ़ ले जाता है ।


Saral Haryana portal Details


पोर्टल का नाम - अंत्योदय सरल हरियाणा पोर्टल
आरंभ किया गया - हरियाणा सरकार द्वारा 
विभाग का नाम - इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना विभाग 

वेबसाइट - saralharyana.gov.in



हरियाणा सरकार के द्वारा शुरू की गई  सेवाओं की और योजनाओ की सूचि 

आप saral hariyana portal पर जाकर और लॉगिन करके हरियाणा सरकार द्वारा जारी की गई और चलाई जा रही सभी १८ विभागों की ५२६  से अधिक याजनाओ की जानकारी और सूची प्राप्त कर सकते है । इन सेवाओं में  वो सारी सेवाएं आती है जो निवासियों की लिए मुख्य है जैसे कि राशन कार्ड, डेयरी लोन और आदि से संबधित शेवाए शामिल है।

  • निवासी प्रमाण पत्र (Revenue)
  • वृद्धावस्था सम्मान भत्ता (Social Justice and Empowerment)
  • साइकिल योजना (BOCW – Labour)
  • सूक्ष्म पोषक उर्वरक (कृषि)
  • डीलर प्वाइंट पंजीकरण (Transport)
  • नए बिजली कनेक्शन (U/DHBVN)
  • विवाह पंजीकरण (शहरी स्थानीय निकाय) (Urban Local Bodies)
  • नया राशन कार्ड (खाद्य और आपूर्ति) जारी करना
  • डॉ अंबेडकर मेधावी छात्र योजना (Welfare of SCBC)
  • आय प्रमाण पत्र (राजस्व)

जो भी व्यक्ति इन सेवाओं और योजनाओं को जानना चाहता है तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी जान सकते है और अपनी मन पसन्द सेवाओं को चुन सकते है ।


How to Ragistration adn Login on Saral Hariyana Portal, Saral Haryana Portal पर रजिस्ट्रेशन और लॉगिन कैसे करे?

करना बहुत ही आसान है।  अगर आप थोड़े भी पड़े लिखे है या थोड़ा  बहुत जानते है तो आप इसको कर सकते है लेकिन अगर आप बिलकुल इंटरनेट के बारे में नहीं जानते तो आप किसी और की सहायता से भी ये कार्य करा सकते है। 


आपको सबसे पहले गूगल पर Saral Hariyana डालना है फिर उसके बाद आपको सबसे पहले सरकार की खुद की वेबसाइट दिखाई देगी फिर आपको उस पर किक करना।  ये करने के  बाद आपके पास एक पेज खुल जायेगा जहाँ आपको दाई और के भाग में लॉगिन सेक्शन दिखाई देगा। 

आपको उस पर क्लिक करने के बाद लॉगिन कर लेना है लेकिन अगर आप पहली बात ये कर रहे है तो वही लॉगिन के पेज पर आपको निचे रजिस्ट्रशन दिखेगा आपको सिर्फ उस पर क्लिक करना है और आपके पास एक फॉर्म आ जायेगा। 

जहाँ आपको अपना नाम, ईमेल, फ़ोन नंबर, स्टेट और एक पासवर्ड डालना होगा।  आपका ईमेल और फ़ोन नंबर वही होना चाहिए जो आप चलाते हो. ये प्रक्रिया करने के बाद आपको अपने मोबाइल नंबर पर मैसेज के द्वारा लॉगिन आईडी  प्राप्त होगी।  आपके फिर वापस से वेबसाइट के लॉगिन पर क्लिक करना है और अपनी आईडी  पासवर्ड डालना ये करने के बाद आपको लॉगिन पर क्लिक कर देना और आप फिर आप वेबसाइट में उपलब्ध सभी सेवाओं और  योजनाओ का लाभ उठा सकते है।



अंत्योदय सरल हरियाणा हेल्पलाइन नंबर


यदि आपको ये प्रक्रिया करने के बाद भी कोई भी परेशानी का समाना करना पड़ता है या फिर कुछ बदलने में परेशानी आती है तो आप हेल्पलाइन नंबर पर बात कर अपनी समस्या का समाधान कर सकते है। 

टोल हेल्पलाइन नंबर 1800-2000-023 (सुबह 8 से शाम 8 बजे तक)

आखरी शब्द :


आशा करता हूँ की आपको ये पूरी जानकारी पसंद आयी होगी।  हमने इस लेख में उन सभी चीजों का उल्लेख विस्तार पूर्वक करने की कोसीस की जिससे कोई भी अनपढ़ व्यक्ति भी इसके बारे में जान सके और इन योजनाओ और सेवाओं का फायदा उठा सके।  



अगर आपको अभी भी कोई परेशानी है या इससे राल्टेड कुछ प्रश्न  है तो आप बिना किसी झिझक के हमें कमेंट कर सकते है और अपना प्रश्न पूछ सकते है।  हम आपके सवाल कर उत्तर काम से काम समय में देने का प्रयास करेंगे। 

FAQ

सरल हरियाणा पोर्टल पर कितनी सेवाओं तथा योजनाओं उपलब्ध है जिनका लाभ लिया जा सकता है?
सरल हरियाणा पोर्टल पर इस वक्त लगभग 520 से ज्यादा सेवाएं उपलब्ध है और उनका लाभ लिया जा सकता है।  

क्या  सरल हरियाणा पोर्टल पर कोई भी रजिस्ट्रशन और लॉगिन कर सकता है। 

हां कोई भी सरल हरियाणा पोर्टल पर लॉगिन और रजिस्ट्रैन कर सरकार की योजनाओ का लाभ उठा सकता है। 

यह भी पढ़े –


Reactions

Post a Comment

0 Comments