Ad Code

PH का फुल फॉर्म क्या होता है? - PH Full Form in Hindi

PH Full Form in Hindi: दोस्तों आज हम आपको PH का फुल फॉर्म इंग्लिश में और हिंदी में दोनों में क्या होता है? इस पोस्ट के माध्यम से संक्षिप्त रूप से वर्णन करेंगे। आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें? pH से संबंधित जानकारी को प्राप्त करें।

PH Full Form in Hindi

PH का फुल फॉर्म 

  • PH एक तरह का साइंस फार्मूला है।
  • PH का फुल फॉर्म इंग्लिश में "Power Of Hydrogen" होता है।
  • PH को हिंदी में "हाइड्रोजन की शक्ति" कहते हैं।

PH क्या होता है?

  • दोस्तों PH साइंस से निकला हुआ एक शब्द है। जिसे हम "पावर ऑफ हाइड्रोजन" कहकर पुकारते हैं।
  • असल में PH शब्द की उत्पत्ति एक लैटिन भाषा शब्द से हुई है। जिसे "पोन्ड्स हाइड्रोजनाई" कहा जाता है।
  • आपने एक बात नोटिस की होगी कि जब भी हम PH को लिखते हैं। तब उस में "P" छोटे अक्षर में लिखा जाता है और "H" को बड़े अक्षर में लिखा जाता है।
  • यह इसलिए होता है क्योंकि H से हाइड्रोजन बनता है। मतलब हाइड्रोजन एक तत्व है। इसलिए इसे बड़े अक्षर में लिखा जाता है और P से पावर या पोटेशियम बनता है। यह कोई तत्व नहीं है यह एक पावर है इसलिए से छोटे अक्षर में लिखा जाता है।
  • हाइड्रोजन आयन और हाइड्रोनीयम आयन की एकाग्रता को PH कहा जाता है। 
  • हाइड्रोजन आयन और हाइड्रोनीयम आयन सॉल्यूशन मौजूद है इस तरह सलूशन की अम्लता और क्षारत्ता को जानने के लिए PH स्केल होती है
  • PH को शुद्ध जल माना जाता है। इसमें PH शुद्ध जल का मान 7.0 होता है।
  • PH का मान 7 से कम सॉलूशन हो तो अम्लीय कह सकते है। इसी तरह PH का मान 7 से अधिक सॉलूशन हो तो क्षारीय कह सकते है।

आखिरी शब्द:

आशा करता हूँ की आपको अब PH Full Form in Hindi समझ आ गया होगा। इस लेख में हमने PH Full Form in Hindi बहुत ही विस्तार पूर्वक समझाया है तो आपको अब कोई भी परेशानी नहीं होनी चाहिए PH का फुल फॉर्म समझने में। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों को भी इसका फुल फॉर्म समझाए और उनको शेयर करें।

Reactions

Post a Comment

0 Comments