Ad Code

Forgiveness Quotes, Shayari, Status in Hindi

Forgiveness Quotes in Hindi - भूलना एक बहुत ही अच्छी आदत मानी जाती है क्युकी हर एक व्यक्ति के अंदर यह आदत नहीं होती है और जिसके भूलने की आदत होती है वह बहुत सुखी रहता है और उसको कोई भी परेशानी नहीं होती। हम लोगों की परेशानी की जड़ यद् रखना ही तो है चाहे वो हमारा रिलेशनशिप, दोस्ती हो, यादें और आदि। जो चीज हमको लम्बे समय तक याद रहती है वही हमें भविष्य में सताती है इसलिए बेहद अच्छा होता है की आप चीजों को भूल जाये और खुश रहे।

Forgiveness Quotes in Hindi

आज के इस लेख में हमने आपके लिए Forgiveness Quotes साझा किये है जिनको आप पढ़ सकते हो। यह कोट्स आपकी मदद करेंगे पुरानी यादों को भुलाने में और इन Forgiveness Quotes in Hindi को पढ़कर आपको बेहद अच्छा लगेगा। तो फिर बिना देरी किये सीधे भड़ते है Forgiveness Quotes की ओर।

Forgiveness Quotes in Hindi

गलतीयां हमेशा क्षम्य होती हैं, यदि व्यक्ति में उन्हें स्वीकार करने का साहस हो।

क्षमा का अर्थ है, अतीत को जाने देना।

दुष्टो का बल हिन्सा है, शासको का बल शक्ती है, स्त्रीयों का बल सेवा है और गुणवानो का बल क्षमा है।

क्षमा करने वाला पाप से मुक्त हो जाता है।

क्षमा धर्म है, क्षमा यज्ञ है, क्षमा वेद है और क्षमा शास्त्र है, जो इस प्रकार जानता है, वह सब कुछ क्षमा क्षमा करने योग्य हो जाता है।

जिसने पहले कभी तुम पर उपकार किया हो, उससे यदि कोई अपराध हो जाए तो भी, पहले के उपकार का स्मरण करके, उस अपराधी के अपराध को तुम्हे क्षमा कर देना चाहिए।

छमा मांगने के लिए व्यक्ति को, मजबूत होना पड़ता है, और एक मजबूत व्यक्ति ही छमा कर सकता है।

अपने शत्रुओं को सर्वदा क्षमा कर दें, इससे अधिक उन्हें कुछ और परेशान नहीं करता। - Forgiveness Statsu & Quotes

माना आपको प्यार की कदर नहीं थी मगर दिल तो रख लिया होता, इतनी जल्दी भूल गए उस प्यार को अरे थोड़ा सब्र तो कर लिया होता। 

जब हमें गहरी चोट पहुँचती है, तो हम कभी माफ नहीं करते हैं।

जख्म पे और जख्म देकर मुझे और रुलाओगे, मेरे हालत देखकर लगता है तुम भी मुझे भूल जाओगे। 

संसार में ऐसे अपराध कम ही है, जिन्हे हम चाहे और क्षमा न कर सके।

जिन यादों को आज आप भूल गए, उन्ही यादों को याद कर बार बार रोया हूँ, तेरे भूल जाने के बाद भी आज तक में उन्ही यादों में खोया हूँ।

Mistakes & Forgiveness Quotes Hindi

जो लोग बुराई का बदला लेते है, बुद्धिमान उनका सम्मान नहीं करते, किन्तु जो अपने शत्रुओं को क्षमा कर देते है, वे स्वर्ग के अधिकारी समझे जाते है।

माना बड़े आदमी हो मगर रिश्तों में छोटे बड़े का फर्क नहीं होता, भूल गए हो आज हमे शायद लगता है तुम्हारे लिए इन रिश्तों में ऐसा कोई फर्क नहीं होता।   

क्षमा कार्यवाही और मुक्ति की कुंजी हैं.

भूल गए वो दिन भी क्या दिन थे जब मेने आपको फूल दिया था, और आपने थपड़ के साथ मुझसे प्यार का इजहार किया था। 

कमज़ोर कभी माफ नहीं कर सकते, क्षमा ताकतवर की विशेषता है।

दूर जाना तो सिर्फ एक बहाना है असल में दूर रहकर आपको हमें अपनी दुन्द्ली यादों से भी मिटाना है। 

मानवता कभी उतनी सुन्दर नहीं होती, जितनी की जब वो क्षमा के लिए प्रार्थना करती है, या जब किसी को क्षमा करती है।

नज़रे झुका कर तुम हमे ये बता रहे हो की धीरे धीरे आप हमे भी अपनी यादों से भुला रहे हो। - Forgiveness Quotes for her

गलतियां हमेशा क्षमा करने योग्य होता है, अगर किसी को उन्हें स्वीकार करने का साहस होता है।

बेपरवाह प्यार किया था मगर वो बड़ी दगाबाज निकली, भुला कर मेरी यादों को वो जालिम बड़ी धोखेबाज निकली।

वो मुझे भूल गयी है लेकिन उसकी यादें अब भी मुझे रुलाती है, जितना भूलना चाहूँ म उन यादों को वो यादें उतनी ही याद आती है। 

अपने दोषों और गलतियों के लिए खुद को क्षमा करें और आगे बढ़ें।

Forgiveness Quotes & Shayari

किसी और की महोब्बत के लिए आज वो हमे भुला बैठे है, रूठे रूठे रहते है आज कल मेरा दिल जलाना चाहते थे मगर किसी और के चक्कर में अपना दिल जला बैठे है। 

मैं इतना अच्छा इंसान हूँ कि, तुम्हे क्षमा कर दूं, पर इतना मूर्ख नहीं कि, तुम्हारा विश्वास करूँ।

हाँ हाँ उसकी यादें अब मुझमे बाकी है, पर वो मुझे भुला गये अब बस उनकी यहीं खता रुलाती है। 

बिना क्षमा के कोई प्रेम नहीं, और बिना प्रेम के कोई क्षमा नहीं।

माना मेरे खातिर तुम मुझसे दूर गये और दूर जाकर अपने में मसरुफ हो गए इतने की अब मेरा बर्थडे भी भूल गये। 

अपने दुश्मनो को भूल जाओ, पर उनका नाम मत भूलना।

जिस दिन मिले थे उस दिन को भूल गए ठीक है, अब याद इतनी दुन्दला चुकी है, तुम्हारी अब बर्थडे भी भूल गये। 

क्षमा विश्वास की भांति है, आपको इसे सजीव रखना होता है। - Forgiveness Quotes Hindi

उसके गमों ने मुझे इस तरह रुला दिया, दोस्तों के सहारे जी लूंगा सोच था मगर दोस्तों ने भी मुझे भुला दिया। 

गलती करना मानव का स्वभाव है, क्षमा करने के लिए, ईश्वरीय।

बिना क्षमा के कोई भविष्य नहीं है।


आखिरी शब्द:

आशा करता हूँ की आपको यह Forgiveness Quotes पसंद आये होंगे जहाँ हमने आपके लिए सबसे अच्छे कोट्स साझा किये है। अगर आपको यह Forgiveness Quotes in Hindi  पसंद आये हो तो इन्हें अपने सोशल मीडिया के माध्यम से  जरूर शेयर करें और स्टोरी, स्टेटस पर शेयर करे जिससे और लो भी इन कोट्स को पढ़ पाए और इनका आनंद ले पाए।

इन्हें भी पढ़े:

Reactions

Post a Comment

0 Comments