Ad Code

Alvida Shayari, Quotes, Status in Hindi

Alvida Shayari - यह जीवन भी एक सफर है जिसमे न जाने हम कितने लोगो से मिलते है, बात करते है, प्रेम करते है और एक दिन सबको अलविदा कहकर चले जाते है। कुछ लोग किसी के जिंदगी से अलविदा हो जाते है तो कुछ इस पूरी दुनिया से। कहते है की अगर आपकी दुनिया में प्रेम नहीं है और आपकी कोई कदर या फिर इज्जत नहीं है तो आपका उसको अलविदा कह देना ही अच्छा होता है।

Alvida Shayari in Hindi

हम बहुत सारे लोग प्रेम करते है और रिलेशनशिप में रहते है लेकिन हमारी खास इज्जत नहीं होती है या फिर हमारे प्रेम को सिर्फ एक मजाक ले लिया जाता है तब हमको उस रेलशनशिप को अलविदा कह देना चाहिए और आगे भड़ना चाहिए। आज के इस लेख में हमने आपके लिए Alvida Shayari साझा की है जिनको आप पढ़ सकते हो और सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर कर सकते हो तो फिर बिना देर किये सीधे भड़ते है Alvida Shayari की ओर।

Alvida Shayari in Hindi

तेरी मोहब्बत से लेकर, तेरे अलविदा कहने तक, सिर्फ तुझ को चाहा है, तुझसे कुछ नहीं चाहा। 

जिंदगी में तन्हा रहना तो मुमकिन नहीं, तेरे साथ चलना दुनिया को गवारा भी नहीं, इसलिए, तेरा-मेरा दूर जाना ही बेहतर है।

इश्क़ बड़ा है अपना पेचीदा, करना पड़ेगा एक दिन अलविदा। 

क्या पता अब तुमसे मिलना हो न हो, चाह के फूलों का खिलना हो न हो, बिन मिले ही या कहोगे अलविदा। 

न कहा न कुछ सुना, बस चुपके से चल दिए, मोहब्बत के उन्होंने सारे मायने बदल दिए, अब तो तन्हा गलियों में गुजरेगी हर शाम, मर भी गए, तो भी नहीं भूलेंगे उनका नाम।

नाराज़ हो जाओ मुझसे तो ज़रा सी दूरी बना लेना ख़ामोश हो जाना लगे तो मगर अलविदा ना कह देना। 

चांदनी रात अलविदा कह रही है, ठंडी सी हवा दस्तक दे रही है, जरा उठाकर देखो नज़ारों को, एक प्यारी सी सुबह आपको शुभ दिवस कह रही है। 

कुछ दिन साथ चलने वाले, थोड़ा और साथ चलने की तमन्ना थी, मजबूरी है कहना ही पड़ेगा अलविदा।

तुम ही मेरी थी जिंदगी, तुम ही थी इब्तिदा मगर अब करना पड़ रहा है तुझे अलविदा। 

अजीब था उनका अलविदा कहना, सुना कुछ नहीं और कहा भी कुछ नहीं, बर्बाद हुवे उनकी मोहब्बत में, की लुटा कुछ नहीं और बचा भी कुछ नहीँ। - Alvida Shayari in Hindi

पास थे, तो रोने की वजह बनते थे, दूर जाकर शायद मुस्कुराना सीख लें आप। 

प्यार में दर्द महसूस होना कम नहीं होगा अब अलविदा भी कहूं तो गम नहीं होगा। 

लिपट लिपट कर कह रही है, ये जनवरी की आखरी शामे, अलविदा कहने से पहले, एक बार गले से तो लगा लो। 

वो शाम सुहानी थी जो गुजरी तेरे साथ, बिन तेरे अब कैसे कटेगी सारी रात, समझ लो तुम भी यह मजबूरी है दिल की, नहीं गए, तो कैसे कल फिर होगी मुलाकात। 

अलविदा कहना चाहता हूं, इस प्यार को मैं तेरे मिलना तेरा नसीब में, जो नहीं है अब मेरे। 

तुम ख्वाबों में इन पर्दों में आया ना करो, हर सुबह जब मुस्कुराकर अलविदा कहना ही है, तो यूँ प्यार से हर रात गले लगाया ना करो।

दोबारा मिलें जिंदगी में यह दुआ करेंगे, दूर रहकर भी नजदीक होने की चाह करेंगे।

गरीब के प्यार में नहीं होती कोई सुविधा इसलिए लड़कियां कहती उनको अलविदा।

वक्त नूर को बेनूर कर देता है, मामूली जख्म को भी नासूर कर देता है, कौन चाहता है, तुम्हें अलविदा कहना ये वक्त है, जो इंसान को मजबूर कर देता है। 

तेरे साथ मुस्कुराना और ठोकरों से संभलना सीखा है, आता नहीं अलविदा कहना बस रोकर जताना सीखा है।

ना चाहते हुए भी अब मैं दूर तुमसे हो गया दिलपे पत्थर रखके तुम्हें अलविदा कह दिया। 

मिलता था हर रंग जिन्दगी का जिसमें, वो आज अलविदा जाने क्यो कह रहा है। - Hindi Alvida Shayari

ताउम्र तेरे साथ बीती रातों को फिर याद करेंगे, कह सकें अलविदा तुझसे इसलिए मेरे यार, आंसू का एक भी कतरा बहाए बिना बात करेंगे।

अलविदा कहता हुं आज मैं अपनी खुशियों को क्या करूं मेरी मेहबूबा मुझसे रूठ जो गई हैं।

रुक सी गयी है ज़िन्दगी आज भी वही, जिस मोड़ पर तु ने अलविदा कहा था।

यार तेरी दोस्ती को सलाम है, अलविदा कहकर भी हंसा दिया, यह बस तेरी यारी का कमाल है।

दिल में जिनके रहती हमेशा ही दुविधा, थोड़ी देर साथ देकर कहते है अलविदा।

बड़े गरूर से वो अलविदा कहके चले थे, फिर न जाने क्यूँ मुड़ मुड़ के देखते रहे।

रूठा जमाना जिंदगी भी रूठी, तभी तो तेरे-मेरे बीच ये दूरी छूटी, समझ लेना तुम है ये मेरी मजबूरी, वरना न आने देता तेरे-मेरे बीच यह दूरी।

दिल में यादों का छोटा सा कोना जरूर रहना चाहिए, ना लगे दिल तो यार को अलविदा कहना चाहिए।

सोया था जिंदगी को अलविदा कहकर दोस्तों, किसी की बेपनाह दुआ ने मुझे फिर से जगा दिया।

करीब आते-आते तू कुछ दूर सा हो गया है, शाम को अलविदा कह तू कहीं गुम सा गया है, चाहता हूं मैं करीब होने का एहसास तेरे पर, खुशी के खातिर तेरी तुझे अलविदा कह गया हूं। - Shayari Alvida

ऐ दोस्त, अलविदा कहे बिना ही मुझे छोड़कर चला गया, इतनी क्या जल्दी थी यार के मेरा इंतजार तक नहीं किया।

गज़ब दस्तूर है महफ़िल से अलविदा कहने का, वो भी ख़ुदा-हाफ़िज़ कहते है जिनके ठिकाने नहीं होते।

लाल बिंदी के साथ जो तूने पहनी सफेद साड़ी, लगती हो तुम एक दम एम्बुलेंस वाली गाड़ी, वो तो देती है कम से कम घायलों को जिंदगी, तुम गुड बाय कह घायल करती हो और बढ़वा देती हो दाढ़ी।

बेवफाई में यादें देकर प्यार का टैक्स भर दिया, इश्क में मुनाफा ना हुआ तो मुझे अलविदा कर दिया।

अब कर के फ्हरामोश तो नाशाद करोगे, पर हम जो न होंगे तो बहुत याद करोगे।

जाते-जाते आंसुओं की बरसात होगी, तेरे जाने के बाद फिर काली रात होगी, बिना छतरी लौटाए गर चली गई तुम,जा तेरे पूरे बदन में खुजली सारी रात होगी।

वफा में न जाने कितने गम सह गए, अब हम भी उन्हें अलविदा कह गए। - Alvida Shayari Hindi

तुम दर्द हो तुम ही आराम हो मेरी दुआवो से आती है, बस ये सदा मेरी होके हमेशा ही रहना कभी ना कहना अलविदा।

अलविदा कह रहा हूं तुमसे मैं, अब तमन्ना को बाकी न रही है, चली आना तुम भी पीछे-पीछे मेरे, यहां से सीधी बस मेरे शहर जा रही है।

उनकी यादों के सायें मेरे दिल में रह गए.. ना जाने वह मुझे अलविदा कैसे कह गए।

बड़े गरूर से वो अलविदा कहके चले थे, फिर न जाने क्यूँ मुड़ मुड़ के देखते रहे।

तेरे जाने की खुशी में बीच सड़क पैमाना भर लिया, उतने में ही कहीं से पुलिस आई और मुझे धर लिया।

मेरे बातों से अक्सर होती है उसे असुविधा उसके खुशी के खातिर कहूंगा उसे मैं अलविदा।

वो बग़ल में मेरे बैठे और मुस्करा दिए, हमने भी लफ़्ज़ों को अलविदा कह दिया।

मोहब्बत का तराना बड़ा जोर से गाया था, जब उन्हें हमने कभी अपना बनाया था, अब जाकर एहसास हुआ बड़ी गलती थी ये मेरी, तभी तो आज यहां अलविदा कहने आया था।


आखिरी शब्द:

अगर आपको यह Alvida Shayari पसंद आयी हो तो इन्हे अपने सोशल मीडिया के माध्यम से जरूर शेयर करियेगा और हो सके तो इन शायरिओ को पढ़कर उन लोगो जरूर अलविदा कह दीजिये जिनका होना आपकी जिंदगी में मोत समान है।

इन्हें भी पढ़े:

Reactions

Post a Comment

0 Comments