Taunting Quotes in Hindi - ताना मरना कोई गलत बात नहीं होती क्युकी जब तक हम किसी को Taunting नहीं करेंगे तब तक वह व्यक्ति अपनी गलती नहीं मानता और उसका प्रायश्चित भी नहीं करता है। मेरी जिंदगी में भी ऐसे बहुत मोके आये है जब मेरे घरवालों ने, रिश्तेदारों ने मुझे taunt किया है और सबसे ज्यादा दुःख तब होता है जब कोई किसी और व्यक्ति के लिए छोड़कर चला जाता है ऐसे लड़की / लड़कियों को भी Taunt मरना चाहिए।
Taunting Quotes in Hindi
अगर आप भी किसी को Taunting quotes शेयर करना चाहते है या फिर किसी को ताना मारना चाहते है तो हमने इस लेख में सबसे अच्छे Taunting Quotes in Hindi साझा किये है जिनको आप पढ़ सकते है और सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर भी कर सकते है तो फिर बिना देर करते हुए सीधे भड़ते है Taunting Quotes in Hindi की ओर।घर में बानी कद्दू की सब्जी उससे खाई नहीं जाती, तो तुम्हारे लिए जेहेर क्या ख़ाक खाएगी।
किसी के बहुत पास आना पड़ता है किसी से बहुत दूर जाने के लिए, और ताने यार के हर रोज सहने पड़ते हैं इश्क अपना बचाने के लिए।
बद्तमीज़ नहीं हे हम, पर क्या करे आपको तमीज रास ही नहीं आई।
तुझसे अच्छे तो मेरे दुश्मन निकले, जो हर बात पर कहते हैं तुम्हें नहीं छोड़ेंगे।
लोग हमें अब ताने देते हैं कि तुम अब बदल गया हो, हम लोगो से पूछते हैं अब बदल खुद गये हो इल्ज़ाम हमे दे रहे हो।
चमचागिरी करना कोई आसान काम नहीं, हुनर चाहिए, आदमी से कुत्ता बनने में।
एक चतुर पत्नी अक्सर एक बेवकूफ पति के साथ सोती है।
सारा दिन, कि कोई तो होगा जो मेरा माथा चूमेगा और बोलेगा मैं हूं ना।
हमारी बेचारगी का हाल कुछ इस कदर हे दामू, तंज कर रहे हे वो जो खुद शहर भर में बदनाम हे। - Taunting Quotes in Hindi
रौशनी में कुछ कमी रह गई हो तो बता देना, दिल आज भी हाजिर है जलने को।
इन्सान कितना भी मजबुत हो, ताने हिला ही देती हैं।
ये Just Kidding बोलकर खुन्नस निकलने वालो का भी अलग ही टैलेंट होता हे।
तेरे जैसी लड़की मेरे लिए बिच की ऊँगली है।
पास होने वालों के हिस्से में खुशियां आईं, फेल होने वाले तो अक्सर ताने ही सुनते हैं।
Taunting Quotes on Relationship in Hindi
मोहब्बत खेल हे साहब बस कुछ दिनों का, चलो आओ साहेब सब खेलते हे।
एक अच्छी शादी एक अंधी पत्नी और एक बहरे पति के बीच होगी।
मेरे हालात मेरा कसूर नही, मेरी मजबूरी है, पर अपने ही मारते है ताने, यह बात बुरी है।
बात जब कोई मोहब्बत की करता होगा, शर्म तो तुमको भी आ जाती होगी।
बद्तमीज़ नहीं हे हम, पर क्या करे आपको तमीज रास ही नहीं आई।
दिल में कुछ बन दिखाने की आग जला के आया हूं, हां! मैं आज फिर घर वालों के ताने सुनके आया हुं।
माँ को दिखती हे एक पारी जिसमे, सास कहती हे कहा की हूर हे तू। - Tane Marne Wale Status
हमारी बेचारगी का हाल कुछ इस कदर हे दामू, तंज कर रहे हे वो जो खुद शहर भर में बदनाम हे।
बचपन से ज्यादा मुश्किल सयाने में होता है, क्योंकि थपड़ से ज्यादा तकलीफ ताने में होता है।
ना दिया करो वो वक़्त मुझे, जिसमे शामिल कोई और भी हो।
कुछ लोग, और लोगों की बातें, ज़हर से भी ज़्यादा ख़तरनाक होते हैं।
यूं तो जवाब तेरे हर ताने का होता है मेरे पास, मगर दिल दुखाना अच्छा नहीं, होते हैं जो दिल के खास।
कुछ लोग और लोगो की बात, ज़हर से भी ज्यादा खतरनाक होती हे।
कुछ लोग दिल को दुखाकर, दिल का हाल पूछ लिया करते हे, वह नमक को खाने से ज्यादा, बातो में इस्तेमाल किया करते हे।
जो लोगो के ताने सुनते है, वो अपने सपनो को मजबूत बुनते है, और मंजिल को पाने का हुनर रखते है।
भला मुझसे मोहब्बत होती भी कैसे उसे, वफ़ा के नाम पर अक्सर वो बोखला जाता था। - Taunting Quotes on boyfriend
ये जो तुमने अपना अन्दाज बदला है, वाकई मे बदला है, या फिर किसी बात का बदला है।
लोग बिना गलती के भी ताने सुनाते हैं, समझता कोई नहीं पर समझाने सब आते हैं।
बत्तमीज नहीं है हम, पर क्या करें ,आपको तमीज रास ही नहीं आई।
Tane Marne Wale Quotes & Shayari
जीतने वाले के पीछे पीछे और हारने वाले को ताने ही ताने।
जो न मानो तो फिर तोल लेना तराजू के पलड़ों पर, तुम्हारे हुस्न से कई ज्यादा मेरा इश्क भारी है।
मैंने देखा है उन्हें अकसर देते ताने, जो छुपायें उंगलियों के निशान पहनकर दस्ताने।
बस ये सोचकर ताने जमाने के सहे है हमने, कि डर से के गूदड़ी तो नही फेंकी जाती।
दुनियाभर के तानों को, हंसी में उड़ा देने के बाद, मेरी आँखों को आंसुओं से, भर देती है बेरुखी तेरी।
अपनों के ताने और वक्त के थपेड़ों ने हमें इतना सहलाया, कि मुझ लोहे के अन्दर का पारस निकल बाहर आया।
आखिरी शब्द:
आशा करता हूँ की आपको यह Taunting Quotes in Hindi पसंद आये होंगे जिनका प्रयोग करकर आप भी किसी को taunt मर सकते है। हर एक महापुरुष कहता है की उसके सफल होने के पीछे वही लोग होते है जो उसको हमेशा निचे खींचना चाहते है इसलिए अगर आप किसी को ताना दे रहे हो तो शायद वह Taunting उस व्यक्ति की जिंदगी बदल सकता है।आप इन Taunting Quotes in Hindi अपने सोशल मीडिया के माध्यम से उन लोगो को शेयर करिये जिनको इनकी जरूरत है और अपनी स्टोरी / स्टेटस के माध्यम से भी उनको सिख दीजिये। हो सकता है की आपकी कोई बात उनके भविष्य में साथ दे।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box. I request you to use comment box only for queries and feedback.