Ad Code

ताने मारने वाले स्टेटस, शायरी, कोट्स इन हिंदी

ताने मारने वाले स्टेटस - आज के युग में अगर आप कुछ भी गलत करते हो तो सब लोग आपको इतना ताना मरते है की आप जिंदगी छोड़ना ज्यादा पसंद करोगे।  कहते है की किसी को इतना भी ताना मत दो की वह अपने नजरो में ही गिर जाये और फिर कुछ गलत कर बैठे। हमारे घरवाले हमसे प्रेम तो बहुत करते है लेकिन एक उम्र हो जाने के बाद वह भी ताना मरने लगते है की तू कुछ कमाता नहीं है और हमारे ही पेसो पर चलता है।

ताने मारने वाले स्टेटस

कोई नहीं समझता की एक व्यक्ति पर क्या बित्ति है बस हर कोई आपको सलाह देके और ताना मारकर चला जाता है। अगर आप भी ताने सुन सुन कर परेशान हो गए हो तो हमने इस लेख में आपके लिए ताने मारने वाले स्टेटस साझा किये है जिनको आप पढ़ सकते हो और अपने दिल को तसली दे सकते हो। तो फिर देर किस बात की है चलिए सीधे भड़ते है ताने मारने वाले स्टेटस की ओर।

ताने मारने वाले स्टेटस

लोग समझने पर नही बल्कि समझाने पर अड़े है यहाँ, ये दुनिया का जनाब ताने भी घुमा फिरा के मारती है।

ताना मारने वाले लोग सिर्फ ताना मारना जानते हैं, किसी को सही राह दिखाना नहीं। 

यूँ बढ़ चढ़ कर इतना लंबा क्यों खींच रहे हो तुम इस बात को, ताना ही मारना है ना तो सीधा सीधा मार दो।

लोग बिना गलती के भी ताने सुनाते हैं, समझता कोई नहीं पर समझाने सब आते हैं।

मुझसे बात न करने के लोगों से अब बहाने सुन रहा हूँ मैं, ये मजबूरी है मेरी की आज हर किसी से ताने सुन रहा हूँ मैं।

मजबूरी मे सुनने पडते हैं तानें लोगों के साहब, कोई भी इंसान इस जहां मे खुद रूसवा नहीं होता।

ऐसा कौन से तीर मारा है उन्होंने दुनिया मे, मेरी बात का कभी जवाब ही नही देते वो।

वक्त के साथ हालात बदल जाते है, जो ताना मारते हैं वो तारिफे भी करते हैं।

कहना क्या चाहते हो तुम मेरे मुह पर कहो ना, ये क्या स्टेटस स्टेटस का खेल लगा रखा है तुमने।

ताने ना मारा करो किसी फकीर को साहब वो सिर्फ भीख लेने नहीं दुआएं देने भी आता है।

साला किसी भी भाषा को सीखने में सालों लग जाते है लोगों को, मगर क्यों, कब और कैसे बोलना है ये पूरी उम्र नही सीख पाते।

लोगों के तानें मुझे मजबूत करते हैं, जैसा हूँ उससे भी अच्छा होने को मजबूर करते हैं।

तुमसे बेहतर तो मेरे दुश्मन है जो मुझे देख लेने की धमकियां देते रहते है, तुमने तो आज तक न गौर से देखा मुझे न देखने की नीयत रखी।

मिलेगे बहुत सफलता के रास्ते पर तुम्हें ताना मारने वाले, कुछ ही लोग होगें तुम्हें सही राह बताने वाले।

दूसरों को नीचा दिखाना भी कोई बच्चों का खेल नही है जनाब, आदमी से सीधा कुत्ता बन जाना भी एक कला होती है।

इस वक्त मैं तेरे ताने भी सह लूगी, खराब है मेरा वक्त ये सोचकर रह लूगीं। - ताने मारने वाले स्टेटस

सुना था कि सिर्फ सांप ही जहर उगलते है दुनिया में, मगर यहाँ तो इंसान भी बातों से जहर उगलने में माहिर है।

मेरी खुदगर्ज़ी पर हर एक इन्सान ताना दे रहा है मुझे आज, मगर उनको बता दे कोई कि मेरी ये खुदगर्ज़ी उन्ही की देन है।

जो लोग बराबरी नहीं कर सकते, वहीं लोग दूसरों को ताने मारते हैं।

लोगों से ताने और बातें सुनता रहा बार बार हुँ मैं, फिर भी जिंदा हूँ देखो कितना बड़ा कलाकार हुँ मैं।

किसी की मजबूरी का मजाक मत बनाया करो, ज़िन्दगी कभी मौका देती है तो कभी धोखा भी देती है।

मेरे कपड़ो से मेरे हैसियत का अंदाज़ा मत लगा मेरे दोस्त, तेरा वजूद ही क्या है जो मेरी हकीकत को पहचान ले तू।

जिसकी जैसी सोच वो वैसी कहानी रखता है, कोई परिंदों के लिए बंदूक तो कोई पानी रखता है।

जरूरत ही क्या थी तुम्हे मुझे अपना बनाने की जनाब, हर बात पर ताने सुनाते हो, दूर जाना चाहते हो क्या।

बुरी सोच वाला तो सिर्फ बुराई देख पाता है, अच्छी सोच वाला तो अच्छाई देख लेता है।

चलो एक राज़ तुमको भी बता दिया आज, मैं तंग आ चुका हूं तुम्हारे ताने सुन सुन कर। - ताने मारने वाले स्टेटस

तमाम उम्र बस एक ही सबक याद रखना, दोस्ती और इबादत में नीयत साफ़ रखना।

कभी कहते फिरते थे मुझे जान जान भूल गए, मंजिल क्या मिली वो तो मेरी पहचान भूल गए।

पीठ पीछे नफरत मुह पर प्यार, आजकल की दुनिया का यही है व्यापार।

जुड़ती थी महफ़िल दोस्तों के साथ जिसमे अब वो रात कहाँ रही, वक़्त बदल गया है, जमाना बदल गया, दोस्तों में भी वो बात कहां रही।

मालूम है कि आओगे जरूर तुम मेरे जनाजे पर ओ बेवफा, आख़िर मरने के बाद भी तो तड़पाने का वादा किया था तुमने।

उसकी याद में हम दिन रात रोते हैं जनाब, दिल तोड़ने वाले तो हमेशा चैन से सोते है जनाब।

रोज़ मिलने वाले आशिक़ भी गजब के होते होंगे, एक हमारा आशिक है जो भूल जाता है एक बार मिलने के बाद।

कुछ यादें है जो जिंदा नही रहने देती है मुझे, कुछ ताने है जो मरने नही देते मुझे।


आखिरी शब्द:

आशा करता हूँ की आपको यह ताने मारने वाले स्टेटस आपको पसंद आये होंगे जिनको आप अपने सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते हो। अगर आपको यह स्टेटस पसंद आये हो तो इन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से जरूर शेयर करियेगा और कही न कही ताना मारने से अच्छा लोग आपको समझे और सही सलाह दे तो व्यक्ति कुछ भी कर सकता है।


इन्हें भी पढ़े:

Reactions

Post a Comment

0 Comments