Move on Quotes in Hindi - हर कोई कितनी आसानी से कह देता है की यार रिलेशनशिप नहीं रहा तो move on कर दे लेकिन इतना आसान नहीं होता है अपनी मुहब्बत को भूलना। रोजाना आँखों में आंसू और दिमाग में उसका ख्याल रहता है, कभी नहीं देखा होता है उस वक्त इतना बुरा हाल होता है और कहते हो की भूल जा। हम लोग अकसर होश खोकर बहुत सारे गलत कदम उठा लेते है लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए।
मन की वह आपकी मुहब्बत थी लेकिन वो बदल सकती है तो आप क्यों नहीं और जिंदगी खोने से तो अच्छा ही है की आप Move On कर दे। मुझे भी याद है की जब मुझे मुहब्बत हुई थी उसने मुझे सविकार नहीं किया था लेकिन जैसे जैसे वक्त बीतता गया में भी धीरे धीरे उसे अपने दिल उतरने लगा और यह बोलने की दूसरी जिंदगी शुरू करते है क्युकी किसी की याद में तड़पने से जब उसको ही फर्क नहीं पड़ता तो फिर क्या फायदा ऐसे तड़पने से।
Move On Quotes in Hindi
आज के इस लेख में हमने Move On Quotes in Hindi साझा किये है जिनको आप पढ़ सकते हो और सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर भी कर सकते हो। तो फिर बिना देर किये सीधे भड़ते है Move On Quotes in Hindi की ओर।बदला नहीं लूँगा बस बदल जाऊंगा, किसी को गिराऊंगा नहीं बस खुद संभल जाऊंगा।
कई बार जीवन में आगे बढ़ने के लिए कुछ समय पहले से हमें तैयारी करनी होती है।
लोगो को माफ़ करके भूल जाना ही आगे बढ़ने का सबसे आसान तरीका है। - Hindi Move On Quotes
एक कड़वा सच इस दुनिया में कोई भी इंसान तुम्हारे साथ हमेशा के लिए नहीं रहेगा।
शायद तुम्हारी किस्मत में कोई बेहतर लिखा हो, तभी तो कुदरत ने तुम दोनों को अलग कर दिया।
शायद नहीं समझ पाया वो आपके प्यार को, वरना ऐसे बीच राह पर छोड़कर न जाता, हमसफ़र वही बनेगा आपका जो समझ जाएगा आपके प्यार को।
जो होना था हो गया कुछ पाया कुछ खो गया।
लो बदल दिए हमने भी कुछ असूल अपनी जिंदगी के, अब याद सिर्फ वही रहेंगे जो हमें याद करेंगे।
अगर वह तुमसे दूर जाना चाहता है तो उसे न रोको क्योकि जबरदस्ती के रिश्ते में प्यार नहीं होता।
ज़िन्दगी आगे बढ़ना का नाम है पीछे मुड़ कर देखने का नहीं नहीं इसलिए जो हुआ उसे पीछे छोड़ो और आगे बढ़ो।
जब तक अतीत को याद करते रहोगे तब तक खुद को बर्बाद करते रहोगे।
लो बदल दिए हमने भी कुछ असूल अपनी जिंदगी के, अब याद सिर्फ वही रहेंगे जो हमें याद करेंगे।
तकलीफ तो होगी उसे भुलाने में पर याद रखने में भी कुछ फायदा नहीं होगा।
उसका गम मत मनाओ जो चला गया है उसकी ख़ुशी मनाओ जो बाकी है।
अगर कोई आपसे प्यार और आपकी परवाह नहीं करता है, तो मायूस न हो, ये सोच लीजिए कि वे आपके प्यार के लायक नहीं है।
जो साथ छोड़ गया वो साथ रहने लायक भी नहीं होगा बात ख़त्म।
आगे चलते रहिए क्यूंकि आगे कुछ बेहतरीन इस दुनिया का सबसे बेहतरीन आपका इंतज़ार कर रहा है। - Move on Quotes Hindi
कुछ पा कर तो कोई भी खुशियां मनाता है, पर जिंदगी तो उसकी होती है जो सब कुछ खोकर भी मुस्कुराता है।
लोग आएँगे और चले जाएंगे बस ज़िन्दगी चलती रहेगी।
कुछ पा कर तो जानवर भी खुशियां मनाता है पर ज़िन्दगी तो उसकी है जो सब कुछ खो कर भी मुस्कुराता है।
अब इस दर्द को दिल में रखकर, अपने जख्म को और न बढ़ाओ, जो हो गया उसे भूल कर आगे बढ़ जाओ।
जो चला गया उसका गम क्या करें मैंने उसे नहीं उसने मुझे खोया है।
तकलीफ तो होगी उसे भुलाने में पर याद रखने में भी कुछ फायदा नहीं होगा।
न होगा कोई फायदा आपको उस बात को याद करने से जो आपको दर्द पहुंचाती है, इसलिए उसे भूलकर आगे बढ़ जाना ही बेहतर है।
Move On Quotes in Hindi 2 Line
अगर कभी लगे की सब कुछ ख़त्म हो गया है तो याद रखना की ज़िन्दगी अभी बाकी है और जब तक ज़िन्दगी बाकी है कुछ भी हो सकता है।
बुरे अनुभवों में से भी कुछ सकारात्मक चीजें चुराइए और आगे बढ़ते जाइए।
अब उसके बारे में सोचने से कुछ नही होगा, अब किसी नए अवसर की तलाश करें और खुद को संभाले।
मुकाम बनाना मुश्किल होता है इसलिए लोग बहाने बना लेते हैं।
जिंदगी में चलते रहना साइकिल चलाने जैसा होता है, Balance बनाए रखिये और आगे बढ़ते रहिए।
अगर कोई आपको धोखा दे, तो उसे एक मुस्कान दीजिए और आगे बढ़ जाए, उसको उसकी गलती का एहसास कराने का यही सबसे आसान तरीका है।
अभी तुम्हे भले ही बुरा लग रहा होगा पर एक दिन तुम भी सोचोगे जो होता है अच्छे के लिए होता है।
बदला नहीं लूँगा बस बदल जाऊंगा, किसी को गिराऊंगा नहीं बस खुद संभल जाऊंगा।
आगे बढ़ने का मतलब हमेशा यह नहीं होता कि, आप सब कुछ भूल पाए हो, कभी-कभी आपके साथ जो हो चुका है उसे ही सही मान कर अपनी जिंदगी जीनी पड़ती है।
आज नहीं तो कल सब ठीक हो जाएगा, वो नहीं तो कोई और नज़दीक हो जाएगा।
आगे बढ़ते रहना जरूरी होता है, तब भी जब आप किसी को शिद्दत से Miss कर रहे हों।
कभी कभी आगे बढ़ना मुश्किल जरूर होता है, मगर आप एक बार जब आगे बढ़ जाते हो, तब आपको एहसास होता है, कि यह आपकी जिंदगी का सबसे अच्छा फैसला था, जो की आपने लिया था।
जो कोई कर सकता वो वक़्त कर जाता है, वही घाव कर जाता है वही घाव भर जाता है।
अब उसके बारे में सोचने से कुछ नही होगा, अब किसी नए अवसर की तलाश करें और खुद को संभाले - Move on Quotes in Hindi
जो निभा दे साथ जितना उस साथ का भी शुक्रिया, छोड़ दे जो बीच में उस हाथ का भी शुक्रिया।
सिर्फ किसी से दिल का रिश्ता टूटा है जिंदगी की डोर नही, माना के वो जरूरी था पर खुद से ज्यादा नही।
अकेले ही तय करने होते है कुछ सफर मेरे दोस्त हर सफर में हमसफ़र नहीं मिलता।
आगे बढ़ो अभी बहुत कुछ बाकी है, कुछ नहीं तो तजुर्बा तो मिल गया बस इतना ही काफी है।
नज़र अंदाज़ करने वालों में प्यार मत ढूंढो, प्यार वहां ढूंढो जहाँ चाहने वाले बहुत है।
आज नहीं तो कल सब ठीक हो जाएगा, वो नहीं तो कोई और नज़दीक हो जाएगा।
ज़िन्दगी एक किताब है इसे पूरा पढ़ना है तो एक पन्ने पर ज़िन्दगी भर मत रहिए पन्ने पलटिए और आगे बढ़िए।



0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box. I request you to use comment box only for queries and feedback.