Ad Code

कदर शायरी | Kadar Shayari, Quotes, Status in Hindi

Kadar Shayari, Quotes, Status in Hindi - आजकल इस इस दुनिया में किसी को किसी की कदर नहीं है और अगर आपकी कोई कदर करता है तो आप बहुत ही ज्यादा खुशनसीब है। अकसर रिलेशनशिप में कदर को लेके ज्यादा विवाद होते है जिसमें प्रेमी पर प्रेमिका एक दूसरे से जब थोड़ा सा कम बात करते है या फिर ज्यादा लड़ाई होती है तो वह एक दूसरे से कहते है की तुम मेरे कदर नहीं करते लेकिन में आपको बता देना चाहता हूँ की हर एक रिलेशनशिप में सामने वाला व्यक्ति अगर आपसे प्रेम करता है तो वो आपकी कदर भी करेगा लेकिन अगर वो आपसे प्रेम नहीं करता और आप जबरदस्ती उसके साथ रह रहे है तो वहां कदर देखने को नहीं मिलेगी।

कदर करना बहुत आवश्यक है एक रिलेशनशिप में क्युकी अगर आप एक दूसरे के साथ emotional और physical जुड़े हुए है तो आपको उनकी कदर करनी चाहिए। वो क्या चाहते है या चाहती है उसका ध्यान रखना चाहिए। कभी कभी थोड़ा गुस्सा होने का मतलब कदर करना नहीं होता शायद हो सकता है की आपके पार्टनर का मूड खराब हो या फिर किसी ने उनसे कुछ कह दिया हो। जब भी आपको ऐसा लगता है की आपके पार्टनर आपकी कदर नहीं करते तो आप उनसे जाकर सीधे पूछिए की आखिर वो आपके साथ ऐसा व्यवहार क्यों कर रहे है। जब आप उनसे सवाल करोगे तो आपको उसका उत्तर मिल जायेगा और आपका रिलेशनशिप फिर से सही हो जायेगा।

Kadar Shayari in Hindi

आज के इस लेख में हमने आपके लिए सबसे अच्छी Kadar Shayari, Quotes, Status in Hindi साझा की है जिनको आप पढ़ सकते हो और अपने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने पार्टनर तक पहुंचा सकते हो। कभी कभी ऐसा होता है की आप अपने पार्टनर से नहीं बोल पाते है तो फिर आप सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात कह सकते है और इनको आप शेयर भी कर सकते है तो चलिए में आपको ले चलता हूँ सीधे Kadar Shayari की ओर।

Kadar Shayari in Hindi

मत बहा आंसू बेकद्रो के लिए,
जिनको कदर होती है वह रोने नहीं देते।

गरीब हो या अमीर सबकी कदर करते है,
इंसानियत को हम अपनी नजर में रखते है।

प्यार उसी से करो जो,
प्यार की कदर जानता हो,
उससे नही जो हर किसी से,
दिल लगाना जानता हो।

जो लोग मोहब्बत की कदर करते हैं,
अक्सर मोहब्बत उन्हें रुला देती है।

ना कर झूठी तारीफ़ अपने शहर की इस क़दर
के मैं भी गाँव छोड़ आऊँ और भटकूँ दर बदर

फ़िक्र वो किया करते है,
जो हकीकत में कदर किया करते है।

जिसकी कदर करो वो वक़्त नही देता,
जिसको वक़्त दो वो कदर नही करता।

जो अपनी परिश्रम से गदर करते है,
दुनिया वाले उन्हीं की कदर करते है.
Kadar Shayari in Hindi

उसे इतना वक़्त दे दिया की,
वो हमारे वक़्त की कदर करना ही भूल गया।

कदर करो उसकी जो तुम्हे दिल से चाहता है,
हसीन चेहरे पर तो हर जवाँ दिल फ़िदा होता है।

अगर आप चाहते है कि आप के बच्चे कदर करे,
तो अपने बच्चों के जीवन में संस्कार को भरे।

केवल मूर्ख वक़्त की कदर नही करते है,
शायद उन्हें पता ही नही, वक़्त ही जीवन है।

जिसे कदर होती है वो छोड़ कर जाते नही,
छोड़ कर जाने वाले कभी लौट कर आते नही।

ना कर झूठी तारीफ़ अपने शहर की इस क़दर,
के मैं भी गाँव छोड़ आऊँ और भटकूँ दर बदर।

इश्क़ में किसी की याद इस कदर ना सतायें,
आशिक बेइंतहा प्यार करके बर्बाद हो जायें।

वो इंसान कभी आपकी कदर नहीं करेगा,
जिसके आगे आप हमेशा झुकोगे।

जो इंसान विनम्र होता है वो सबकी कदर करता है,
और जो अहंकार से भरा हुआ होता है वो ना तो किसी
की कदर करता है और ना कोई उसकी कदर करता है।

प्यार इतना ही रखो कि दिल संभल जाए,
इस कदर भी ना चाहो कि दम निकल जाए।
Kadar Shayari

वक़्त निकल जाने के बाद कदर की जाए,
तो वो कदर नही अफ़सोस कहलाता है।

पहले मेहमान घर आते थे तो कदर होती थी,
अब मेहमान घर आते है तो गदर होती है।

जो अपने माँ-बाप की कदर करते है,
दुनिया उनकी कदर करती है।

वो मेरी न थी, इस बात की मुझे खबर न थी,
मैं पूरा उसका था, इस बात की उसे कदर न थी।

अकड़ तो सब में होती है मगर,
झुकता वही है जिसको रिश्ते की कदर होती है।

रिश्तों की कदर भी पैसों की तरह कीजिए जनाब,
दोनों का गवाना आसान है कमाना मुश्किल।

ऑनलाइन तो सब होते हैं इगो को साइड पर रखकर,
मैसेज वही करता है जिसे रिश्ते की कदर होती है।

इंसान पैसे के लिए हर दर्द सहता है,
इंसान कितना ज्यादा पैसे की कदर करता है।

जिस कदर उसकी कदर की हमनें,
उस कदर बे कदर हुए हम।

चले जायेंगे तुझे तेरे हाल पर छोड़कर,
कदर क्या होती है, ये तुझे वक़्त सिखायेगा।

अगर आप चाहते हो की आपके बच्चे कदर करे,
तो अपने बच्चों के जीवन में संस्कार को भरे।
Kadar Shayari, Quotes in Hindi

एक-दूसरे की कदर कीजिये, तभी रिश्ते निभा पाएंगे,
वरना खून के रिश्ते भी, बस नाम के रह जायेंगे।

अपनो से रिश्ता कभी नही तोड़ना चाहिए,
पर कदर ना हो तो निभाना भी नही चाहिए।

Kadar Shayari, Quotes, Status in Hindi

जो मुफ्त में मिलता है,
उसकी कदर कौन करता है।

वक्त रहते वक्त की कदर करना सीख गये,
तो तुम बहुत कुछ पाओगे,
वरना बहुत कुछ खोओगे,
और बहुत कुछ अपने हाथों से गँवाओगे।

कदर किरदार की होती है,
वरना कद में तो साया भी इंसान से बड़ा होता है।

जिस घर में माँ की कदर नही होती,
उस घर में कभी बरकत नही होती।

जहाँ कदर न हो अपनी वहाँ जाना फ़िज़ूल है,
चाहे किसी का घर हो चाहे किसी का दिल।

रिश्तों की कदर पैसों की तरह करनी चाहिए,
क्योंकि दोनों को कमाना कठिन और गवाना आसन है।

ये दिल उसी इंसान पर मरता है,
जो हमारी कदर नही करता है।

ठोकर ना लगा मुझे पत्थर नही हूँ मैं,
हैरत से ना देख कोई मंज़र नही हूँ मैं,
उनकी नज़र में मेरी कदर कुछ भी नही,
मगर उनसे पूछो जिन्हें हासिल नही हूँ मैं।
Kadar Shayari in Hindi

कदर करना सीखो उस प्यार की,
जो बिना मतलब के चाहत रखते है,
दुनिया में ऐसे लोग कम मिलते है जो,
प्यार का इजहार खुलेआम करते है।

गरीब हो या अमीर, सबकी कदर करते है,
इंसानियत को हम अपनी नजर में रखते है।

आखिरी शब्द:

आशा करता हूँ की आपको यह Kadar Shayari, Quotes, Status in Hindi पसंद आये होंगे जहाँ हमने आपके लिए सबसे अच्छी Kadar Shayari, Quotes, Status in Hindi साझा की है।  अगर आपको यह kadar shayari in Hindi पसंद आयी हो तो इन्हे अपने सोशल मीडिया पर जरूर से शेयर करना और अपने पार्टनर को भी भेजना जिससे की वो भी इनको पढ़ पाए।

इन्हे भी पढ़े:

Reactions

Post a Comment

0 Comments