Ad Code

Basant Panchami Quotes Hindi / बसंत पंचमी

Basant Panchami Quotes - बसंत पंचमी का त्यौहार पुरे हिंदुस्तान में खूब धूम धाम से मनाया जाता है और इस दिन से मौसम में सुहावनापन आने लगता है और मौसम का आनंद आता है। इस दिन बसंत का राजा कहा जाता है क्युकी Basant Panchami से ही बसंत ऋतु की आगमन हो जाता है। आज का दिन बहुत ही मुख्या दिन होता है क्युकी आज के दिन ज्ञान की देवी सरस्वती देवी की पूजा की जाती है क्युकी कहा जाता है की आज के दिन ही देवी सरस्वती का जन्म हुआ था और तबसे वह हर एक शिष्य के जीवन में ज्ञान प्रदान करती है। यही कारण है की आज के दिन सभी व्यक्ति पीले और सफेद कपड़े पहनकर वीणादायिनी की अराधना करते हैं। 

Basant Panchami Quotes in Hindi / बसंत पंचमी

आज के दिन से सभी खेतों में सरसों की फसल लहलहाने लगती है मनो जैसे की वो इस दिन का इन्तजार कर रही हो और इसके साथ चना, जौ, ज्‍वार और गेहूं की बालियां खिलने लगती हैं। आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण दिन होता है इसीलिए आज के इस खास मोके पर हम आपके लिए कुछ Basant Panchami Quotes लेके आये है जिनको आप पढ़ सकते हो और अपने रिस्तेदार या सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हो।

Basant Panchami Quotes

किताबों का साथ हो और पढाई दिन रात हो,
जिंदगी के हर इम्तिहान में आप हमेशा पास हो,
सरस्वती पूजा और बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
Basant Panchami Quotes

तू स्वर की देवी है, 
संगीत तुझसे,हर शब्द तेरा है, 
हर गीत तुझसे,हम हैं अकेले, 
हम हैं अधूरे,तेरी शरण हम, 
हमें प्यार दे मां..हे शारदे मां, 
अज्ञानता से हमे तार दे मां।

वीणा लेकर हाथ में,
सरस्वती हो आपके साथ में,
मिले मां का आशीर्वाद आपको हर दिन,
मुबारक हो आपको सरस्वती पूजा का ये दिन,
सरस्वती पूजा और बसंत पंचमी की शुभ कामनाएं।
Basant Panchami Quotes in Hindi

फूलों की वर्षा, शरद की फुहार,
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार,
चंदन की खुशबू, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप सबको, बसंत पंचमी का त्योहार।

तू स्वर की दाता है,
तू ही वर्णों की ज्ञाता है,
तुझमें ही नवाते शीष,
हे शारदा मैया, दे अपना आशीष।
Basant Panchami Quotes

सर्दी को तुम दे दो विदाई, बसंत की अब ऋतु है आई,
फूलों से खुशबू लेकर महकती हवा है आई,
बागों में बहार है आई, भंवरों की गुंजन है लाई,
उड़ रही है पतंग हवा में जैसे तितली यौवन में आई,
देखो अब बसंत है आई।

लो फिर बसंत आई, फूलों पे रंग है लाई,
बज रहे हैं जल तरंग, दिल पे उमंग है छाई,
खुशियों को लेकर संग है आई,
लो फिर बसंत है आई। 
Basant Panchami Quotes Hindi

पीले-पीले सरसों के फूल, पीली उड़ी पतंग,
रंग बरसे पीले और छाए सरसों की उमंग,
जीवन में आपके रहे हमेशा बसंत के ये रंग,
आपके जीवन में बनी रहे खुशियों की तरंग।

फूलों की वर्षा, 
शरद की फुहार, 
सूरज की किरणें, 
खुशियों की बहार, 
चंदन की खुशबू, 
अपनों का प्यार, 
मुबारक हो आपको, 
बसंत पंचमी का त्योहार।

साहस शील ह्रदय में भर दे,
जीवन त्याग तपोमर कर दे,
संयम सत्य स्नेह का वर दे,
माँ सरस्वती आपके जीवन में उल्ल्हास भर दे, 
बसंत पंचमी की बधाई।
Basant Panchami Quotes in Hindi

बल बुद्धि विद्या देहु मोहि,
सुनहु सरस्वती मातु,
राम सागर अधम को,
आश्रय तू ही देदातु,
आप सब को बसंत पंचमी की बधाई।

जीवन का यह बसंत,
आप सबको खुशियां दे अनंत,
प्रेम और उत्साह का, 
भर दे जीवन में रंग,
बसंत पंचमी की बधाई...!
Basant Panchami Quotes

सहस शील हृदय में भर दे, 
जीवन त्याग से भर दे, 
संयम सत्य स्नेह का वर दे, 
माँ सरस्वती आपके जीवन में उल्लास भर दे। 
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं। 
हैप्पी बसंत पंचमी।

आखिरी शब्द:

आशा करता हूँ की आपको Basant Panchami में पता चल गया होगा और आपको ये Basant Panchami quotes पसंद आये होंगे जहाँ मेने आपके लिए सबसे अच्छे बसंत पंचमी कोट्स साझा किये है। सरस्वती का ये त्यौहार हर एक व्यक्ति को बनाना चाहिए कियुकी माँ सरस्वती ने हम सबको ज्ञान का भंडार दिया है और उसी की वजह से आज हम अपने निर्यण ले पाते है और इस जिंदगी के सफर में आगे चल पाते है।

इन्हे भी पढ़े:

Reactions

Post a Comment

0 Comments