Ad Code

Saree Quotes Hindi / साडी कोट्स

Saree Quotesसाडी हर किसी लड़की की मनपसंद होती है क्युकी साडी में हर लड़की बहुत ही ज्यादा सुन्दर और सुशिल लगती है। साडी पहनने के बाद हर एक महिला बेहद खूबसूरत और कोहिनूर का हिरा लगती है क्युकी सर वस्त्र ही ऐसा है जो की एक लड़की पर बहुत जचता है। कहते है की लड़के भी उन लड़कियों पर ज्यादा आकर्षित होते है जो साड़ी पहनना पसंद करती है।

साड़ी काफी तरह की आती है लेकिन आजकल लड़कियों को हलकी और सिंपल साड़ी पहनने का शोक है क्युकी वे उसमे काफी comfortable और अच्छे से रह पाती है। साड़ी से मोहब्बत करती है जो लड़की, उससे मोहब्बत करता है जमाना। पुराने ज़माने में ओराते सिर्फ साड़ी पहना करती थी लेकिन आजकल काफी तरह के कपडे बाजार में उपलब्ध है जो समय के साथ साथ जरूरी भी है लेकिन असली वस्त्र और सुंदरता तो लड़की साडी में ही अति है।

Saree Quotes / साडी कोट्स

आज के इस लेख में हमने आपके लिए सबसे अच्छे Saree Quotes साझा किये है जिनको आप पढ़ सकते है और अपनी पत्नी, गर्लफ्रेंड को सुना सकते है। घायल हो जाते है वो लोग जो अपने हमसफ़र को साड़ी में देखते है क्युकी हर मनुष्य को साड़ी में सजी हुई स्त्री पसंद होती है।

Saree Quotes

ना जाने कितने दिलों का वो कत्ल करने आई है, एक खूबसूरत हसीना लाल साड़ी पहनकर आई है।

एक साड़ी सिर्फ एक कपड़ा नहीं है, यह एक शक्ति, एक पहचान, एक भाषा है।

कयामत तो नहीं देखी, मगर हां उसे साड़ी में देखा है।

कयामत-से-क़यामत आई है, आज न जाने किस-किस की मौत आई हैं, मेरी जान आज फिर लाल साड़ी पहन कर आयी हैं।

साड़ी में उनकी एक झलक क्या देखी, इन आँखों ने पलक झपकना ही बंद कर दिया।

साड़ी  एक लड़की के लिए, सबसे सेक्सी पोशाक हैं। - Saree Quotes

देखा उसे साड़ी में तो दिल के धड़कने का एहसास हुआ, मन में पल रहे ख्वाबों को सम्भालना आसान न हुआ।

साड़ी वास्तव में एक आत्मा के साथ कपड़े हैं।

साड़ी क्यों नहीं पहनती तुम? पहना करो, अच्छी लगती हो सुखे पत्तों के बीच, गुलाब की पंखुड़ी लगती हो।

यूं तो ये दिल समुन्दर सा सांत था, मगर एक हंगामा सा मचा था उन्हें साड़ी में आते देख।

साड़ी एक लड़की के लिए, सबसे खूबसूरत पोशाक हैं।

मैं गाउन की तुलना में साड़ी में अधिक सहज महसूस करती हूं। - एमी जैक्सन। - Saree Quotes Hindi

शायद तुम्हें पता नहीं नज़रें बहुत सी तुम पर रहती हैं, लेकिन उत्सवों में तुम आंखों का नूर बन उभरती हो।

नारी की शोभा अगर साड़ी से, फिर पहनो तुम भी कुर्ता खुद्दारी से।

सुनो चुन्नट साड़ी वाली, तुम्हारे ऊपर वाले होंठ पर एक, मुकदमा करना है, दिन भर मेरे अरमानों को दबा, मेरी ख्वाहिशें चूमता रहता है।

अब रखूंगा हमेशा ही घर में दफ़न, उसकी साड़ी जो अब तक जलाई नहीं।

देखा उसे साड़ी में तो दिल के धड़कने का एहसास हुआ, मन में पल रहे ख्वाबों को सम्भालना आसान न हुआ। - Saree Quotes in Hindi

आज तुम यूँ साड़ी पहन कर सामने आ गई, मैं घटा मानता था तुम तो बिजली गिरा गई।

साड़ी के पल्लू को कमर में यूँ न सरे आम दबाया कर, कमर का तो पता नहीं दिल हमारा लचक जाता है।

लाल साड़ी में खूबसूरत लगते है, ऐसा वो हमेशा कहते है, अब उन्हें कैसे बताएं, हम तैयार भी तो उनके लिए ही होते है।

नारंगी साड़ी में ये कातिलाना मुस्कान, क्या सच में ले लोगी मेरी जान।

जब मैं एक साड़ी पहनती हूं, तो मैं खुद को स्त्री महसूस करती हूं। - Saree Quotes

साड़ी के पल्लू को संभालती, मेरे ख़्वाबों की बेचैनी लगती हो, साड़ी क्यों नहीं पहनती तुम? पहना करो, अच्छी लगती हो।

एक तो काली साड़ी ऊपर से गलों पर तिल, बढ़ेगी ये मोहब्बत या फिर जलेगा दिल।

कितनी सुंदर लगती है वह नारी, जिसने पहन रक्खी हो साड़ी।

कुछ भी नहीं एक भारतीय लड़की एक साड़ी के रूप में सुंदर लगती है।

महज आज भी उतनी ही खूबसूरत दिखती हो साड़ी में, ये बात और है, अब हमें निहारने की इजाज़त नहीं।

गज़ब हो तुम ये नखरे तुम्हारे बवाल, पहनती हो जब तुम साड़ी लगती हो कमाल। - Saree Quotes

एक साड़ी एक महिला को और भी सुंदर और आकर्षक बनाती है।

मैं एक साड़ी के रूप में, भारतीयता पहन रही हूं।

साड़ी में नारी ख़ूबसूरत लगती है, नारी पर साड़ी ख़ूबसूरत लगती है।

जब मैं एक साड़ी पहनती हूं, तो मैं खुद को स्त्री महसूस करती हूं।

साड़ी में उनकी एक झलक क्या देखी, इन आँखों ने पलक झपकना ही बंद कर दिया।

अब रखूंगा हमेशा ही घर में दफ़न, उसकी साड़ी जो अब तक जलाई नहीं।

जिंदगी छोटी है मेरे पल्लू को लंबा होने दो। - Saree Quotes in Hindi

काजल साड़ी बिंदी में तुम, हिंदी जैसी सरल सी तुम।

जब वह एक साड़ी में लिपटी होती है तो एक भारतीय लड़कियों की सुंदरता सबसे बेहतर होती है।

पैबन्द लगाने से साड़ी डिजाइनर बन जाती है तो जिन्दगी क्यूँ नहीं?

काश तकदीर भी होती जुल्फों की तरह, जब-जब बिखरती तब-तब सँवार लेते।

जब सफेद साड़ी पर लाल बिंदी लगाती हो, कसम से एम्बुलेंस नजर आती हो, वो तो घायलों को लेकर जाती है, और तुम घायल कर के जाती हो। - Saree Quotes

क़यामत है तेरा यूँ बन सवर के आना, हमारी छोडो आईने पे क्या गुजरती होगी।

दर्पण देखु रूप निहारु और सोलह सिंगर करू, बन्द केवडिया बैठा बेर मैं कैसे बाते चार करूँ।

ये दिल न जाने क्या कर बैठा, मुझसे बिना पूछे ही फैसला कर बैठा, इस जमीन पर टूटा सितारा भी नहीं गिरता, और ये पागल चाँद से मोहब्बत कर बैठा।

कुछ फिजायें रंगीन हैं, कुछ आप हसीन हैं, तारीफ करूँ या चुप रहूँ जुर्म दोनो संगीन हैं।

साड़ी ही एकमात्र ऐसा वस्त्र है जो सदियों से फैशन में है।


आखिरी शब्द:

आशा करता हूँ की आपको ये Saree Quotes पर लेख पसंद आया होंगे जहाँ मेने आपके लिए सबसे अच्छे Saree Quotes in Hindi साझा किये है जिनको आप पढ़ सकते हो और अपनी पत्नी या फिर गर्लफ्रेंड को शेयर कर सकते हो। हम उन्ही की तारीफ करते है जिनसे हम मोहब्बत करते है तो अगर आपको चाहनेवाले साडी पहनते है तो आप इन कोट्स का प्रयोग करके उनकी तारीफ कर सकते है।

इन्हे भी पढ़े:

Reactions

Post a Comment

0 Comments