Facebook Quotes in Hindi | Facebook Quotes 2021

Facebook Quotes in Hindi - आज के इस एडवांस ज़माने में हर कोई फेसबुक और सरे सोशल मीडिया उसे करता है और उन पर अपने मन की बातो को शेयर करता है जिसे उसके फ्रेंड या जो भो उसको फॉलो करते है वे उसको देखते है और पड़ते है। लेकिन जब वो गूगल पर सर्च करते है तो उनको वहां अच्छे hindi facebook quotes नहीं मिलते है इसलिए हमने यहाँ best facebook quotes लिखे है जिनको आप शेयर कर सकते है पर अपने दोस्तों और फॉलो करने वालो के साथ बने रहे सकते है। तो बिना वक्त बर्बाद किये सीधे भड़ते है Facebook quotes in hindi की और हमारे साथ आखिर तक जरूर बने रहे।   

Facebook Quotes in Hindi

Facebook Quotes in Hindi


एक दिन अपनी भी Entry शेर जैसी होगी… जब शोर कम और खौफ ज्यादा होगा…

जीत की आदत अच्छी होती है मगर, कुछ रिश्तों में हार जाना ही बेहतर होता है !!

आदत अलग है मेरी दुनिया वालों से, लाइफ में कम दोस्त बनाता हूँ, पर लाजवाब बनाता हूँ।

बचपन से सिखाया गया था अजनबी से बात नहीं करनी चाहिए ओर मैं पागल उसे  दिल भी दे बैठा

मेरा यही अंदाज़ इस जमाने को खलता है, इतनी ठोकरों के बाद भी ये… सीधा कैसे चलता है…!!

 कोई नहीं याद #करता वफ़ा करने वालो को, मेरी मानो बेवफ़ा हो जाओ जमाना याद रखेगा !

जब कदम थक जाते हैं, तो हौसला साथ देता है, जब सब मुँह फेर लेते हैं, तो खुदा साथ देता है।

वोह मज़ा नहीं दुनिया के किसी कोने में, जो मज़ा है सुबह उठ के फिर सोने मे !!

चुप थे तो चल रही थी जिंदगी लाजवाब, खामोशियाँ बोलने लगी तो बवाल हो गया…!!


Hindi Facebook Quotes  


नसीब से ज्यादा भरोसा तुम पर किया था. फिर भी..नसीब इतना नहीं बदला, जितना जल्द तुम बदल गये

गूलाम हूं अपने घर के संस्कारों का, वरना मै भी लोगों को उनकी औकात दिखाने का हूनर रखता हूँ…!

wakt आने दो, जवाब भी देंगे और हिसाब भी लेंगे

शोर गुल मचाने से नाम नहीं बनता, काम ऐसा करो की ख़ामोशी भी अख़बारों में छप जाए

कहीं अंधेरा तो कहीं शाम होगी, मेरी हर खुशी तेरे नाम होगी, कभी माँग कर तो देख हमसे ऐ दोस्त होंठों पर हँसी और हथेली पर जान होगी !

अपनी यादों से कहो एक दिन की छुट्टी दे हमें, इश्क के हफतो में भी इतवार होना चाहिए…

मेरे दुश्मन मेरी खुशीयो को देख नही सकते, मगर अफसोस के वो मेरा कुछ उखाड़ भी नही सकते

हथियार तो सिर्फ शौक के लिए रखा करते है, खौफ के लिए तो बस नाम ही काफी है।

गलतियाँ वो हमको गिनाने लगे है, अभी तो मोहब्बत शुरु भी नही हुई और नखरे दिखाने लगे है, जिसकी खातिर हम खुद की नज़रे झुका रहे थे, अब वो ही आँख दिखाने लगे हैं !

FB Status in Hindi


कुछ मोहब्बतें इसलिए भी जुदा हो जाती हैं, क्योंकि, 11th क्लास पहुँचते मैथ्स, बायो और कॉमर्स अलग अलग हो जाते हैं…!!

पूछा जो हमने उससे कि क्या सबूत हैं तुम्हें भी प्यार है हमसे, चुम कर होंठों को मेरे बोली लो मोहर लगा दी हमने!

आ रहे हो कब मुलाकात के लिए, बादल भी रुके है बरसात के लिए…

दिल वो है जो हज़ारों मरी हुई ख्वाइशों के, नीचे दब कर भी धड़कता है !!

Jo दोस्त कहा करता था ज़िन्दगी भर साथ निभाऊँगा, ट्रैफिक पुलिस Ko देखते Hi मुझे रास्ते में छोड़ गया…

क्यु नाराज़ होते हो मेरी इन नादान हरकतों से,  कुछ दिन की जिन्दगी है फिर चले जायेंगे हम तेरे इस जहान से !

हमारे पूर्वज तो पत्थरों से आग लगाते थे, हम तो बातों से ही लगा देते है…

अरे तू जितनी English बोलती है, उससे ज्यादा तो English हम पी जाते है पगली

कैसा एहसास है तेरा तूने छुआ भी नहीं, और महसूस मेरी रूह तक को हुआ है…


Hindi Fb Quotes For Story


ज़िंदगी को जीते हैं हम Smile से, और लोग जलते  हैं हमारी Style से

क्यूँ परेशान होते हो सबकी बातों से, कुछ लोग पैदा ही बकवास करने के लिये होते है

प्यार करने की कोई उम्र नहीं होती, ये तो वो अहसास है जिसमें दो दिल साथ-साथ धड़कते हैं !

क्यों हम भरोसा करे गैरों पर जब चलना है अपने ही पैरों पर…

इस छोटे से दिल में किस - किस को जगह दूँ मैं, गम रहे दर्द रहे फरियाद रहे या तेरी याद रहे !

हुकुमत वो ही करता है जिसका दिलों पर राज होता है, वरना, यूं तो गली के मुर्गों के सिरो पे भी ताज होता है

आजकल साला प्यार भी उसी से होता है, जो पहले ही किसी और से सेट होती है 

नखरे तो सिर्फ मम्मी-पापा उठाते हैं, दुनिया वाले तो बस ऊँगली उठाते है

Dekh pagli‬ तू गई छोड़ के और तेरी ‎फ्रेंड‬ आ गई दोड़ के

Fb Quotes in Hindi 2020 


सोचा था बचा के रखेंगे खुद को इश्क़ से, एक तुम क्या आये पागल कर गए इस दिल को

रह गई हमारी अधूरी कहानी, Don't WorrY भी तो बहुत है जवानी पटाएगे फिर एक रानी फिर लिखी जाएगी Is Hero की नई प्रेम कहानी

धोखे वाले Status भी तैयार है, बस कोई धोखा देने वाली चाहिए

तू ये मत सोच टूट जाउंगा, कमीना हूँ… तेरे से अच्छी पटाउंगा

दिल पे हरगिज़ न लीजिये अगर आपको कोई बुरा कहे, कायनात में ऐसा कोई नहीं जिसे हर शख्स अच्छा कहे

सिगरेट वाले से उधार ,और खुबसूरत लड़कियों से प्यार, जितना भी रोको हो ही जाता है…

मेरे लफ्जों से न कर मेरे किरदार का फेसला, तेरा वजूद मिट जाएगा मेरी हक़ीक़त ढूंढते ढूंढते।

हम दुश्मनों को भी बड़ी शानदार सज़ा देते हैं, हाथ नहीं उठाते, बस नज़रों से गिरा देते हैं

ये खून ज़रा अभिमानी है, क्योंकि हम बन्दे खानदानी हैं

Best Fb Quotes in Hindi


एक बार ‪Click‬ करके तो देख, बिना ‪‎Loading‬ लिए सीधे तेरे ‪Dil‬ मे उतर जाऊंगा…

मौज़ लो, रोज़ लो, ना मिले तो ख़ोज लो…!!

जब दुशमन पत्थर मारे तो उसका जवाब फूल से दो, पर वो फूल उसकी कब्र पर होना चाहिये…!!

कोई हमारी बराबरी क्या करेगा, हम तो कूलर में भी पानी की जगह बीयर डालते है…


क्या फेसबुक पर quotes शेयर करना उचित है ?   

अगर आप फेसबुक पर कोट्स या शायरी शेयर करते हो तो आपके चाहने वाले या दोस्त उनको पड़ते है और engage होते है जिससे और लोगो तक आपकी प्रोफाइल जाती है और आपके फोल्लोवेर्स भड़ते है इसलिए फेसबुक पर कोट्स जरूर शेयर करने चाहिए। 


Closing Lines: 

आशा करता हूँ की आपको ये best facebook quotes in hindi पसंद आये होंगे। अगर आपको ये hindi facebook quotes पसंद आये हो तो आप इनको अपने फेसबुक और सभी सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे जिससे आपको चाहने वाले और आपके दोस्त भी उन्हें पड़ सके। आपको ये facebook quotes in hindi कैसे लगे कमेंट में जरूर बताये और अपना कोन सा फेसबुक कोट्स शेयर किया है वो भी कमेंट में जरूर बताये।   
Reactions

Post a Comment

0 Comments