Durga Puja Wishes: कहते है की मांगने पर तो भगवन मिल जाते है सफलता की चीज है और जिसके सर पर एक ऐसी माँ का हाथ हो जिसके खुद दुर्गा माँ बस्ती है तो उसको तो निस्चत ही सफल होना होता है।
ऐसे बहुत सरे व्यक्ति है जो अपनी माँ की पूजी करते और दुर्गा माँ की नहीं करते लेकिन वो भी अपनी माँ को पूजते है जो खुद दुर्गा माँ का रूप है लेकिन ऐसे भी लोग होते है जो अपनी माँ को तो मरते है लेकिन दुनिया को दिखने के लिए दुर्गा माँ की पूजा करते है। इस लोगो को क्या पता है की दुर्गा माँ हर किसी में बस्ती है और उन्हें सब पता होता है।
Durga Puja Wishes in Hindi
आज के इस लेख में हमें आपके लिए सबसे अच्छे Durga Puja Wishes साझा की है जिनको आप पढ़ सकते हो और सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर भी कर सकते हो। अगर आप Durga Puja Wishes पढ़ना चाहते हो तो फिर बिना देरी किये सीधे भड़ते है दुर्गा पूजा से जुड़े हुए विशेष की ओर।
सारा जहां है जिसकी शरण में नमन है उस माँ के चरण में हम है उस माँ के चरणों की धूल आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।
जब जब याद किया तुझे ए मां तूने आंचल में अपने आसरा दिया कलयुगी इस जहां में एक तूने ही सहारा दिया।
देवी मां के कदम आपके घर में आएं आप खुशी से नहाएं परेशानियां आपसे आंखें चुरा।
ज़िंदगी की हर तमन्ना हो पूरी कोई भी आरज़ू ना रहे अधूरी करते हैं हाथ जोड़कर माँ दुर्गा से विनती आपकी हर मनोकामना हो पूरी।
माँ की आराधना का ये पर्व हैं माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व हैं।
लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार नन्हें-नन्हें कदमों से मां आए आपके द्वार।
माता रानी वरदान ना देना हमें बस थोड़ा सा प्यार देना हमें तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा एक बस यही आशीर्वाद देना हमें।
देवी दुर्गा के दिव्य आशीर्वाद से आपका घर और जीवन खुशी और आनंद से भरा रहे।
माँ भर्ती झोली खाली माँ अम्बे वैष्णो वाली माँ संकट हरने वाली माँ विपदा मिटाने वाली।
प्यार का तराना उपहार हो खुशियों का नज़राना बेशुमार हो ना रहे कोई गम का एहसास ऐसा दुर्गा पूजन इस साल हो।
कोई भी आरजू ना रहे अधूरी करते हे हाथ जोड़कर माँ दुर्गा से बिनती की आपकी हर मनोकामना हो पूरी माता तेरे चरणों मे भेंट हम चढ़ाते हैं, कभी नारियल तो कभी फूल चढ़ाते हैं और झोलियाँ भर भर के तेरे दर से लाते हैं।
लक्ष्मी का हाथ हो सरस्वती का साथ हो गणेश का निवास हो और मां दुर्गा के आशीर्वाद से आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।
सच्चा है माँ का दरबार मैया सब पर दया करती समान मैया है मेरी शेरोंवाली शान है माँ की बड़ी निराली।
कितना भी लिखो इसके लिये कम है सच है ये कि ” मां ” तू है तो हम है।
नव दीप जले नव फूल खिलें नित नई बहार मिलें दुर्गा पूजा के इस पावन अवसर पर आपको माता रानी का आशीर्वाद मिलें, दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं।
जननी है वो तो वो ही काली सुनती सभी फरियाद दर पे उसके ना रहता किसी का दामन खाली।
Best Durga Puja Wishes
शेरों वाली मैया के दरबार में दुःख दर्द मिटाये जाते हैं जो भी दर पर आते हैं शरण में ले लिए जाते हैं।
माता का जब पर्व है आता ढेरों खुशियां साथ है लाता इस बार मां आपको वो सबकुछ दे जो कुछ आपका दिल है चाहता।
इस दुर्गा पूजा पर आपकी ज़िन्दगी खुंशियों से भरी हो दुनिया उजालों से रौशन हो घर पर मां दुर्गा का आगमन हो। हैप्पी दुर्गा पूजा।
मैं मैं ना रहा तू तू ना रहा सब अपने हो गए मां की नज़रों में जो देखा सब सपने सच हो गए।
जगत पालन हार है माँ मुक्ति का धाम है माँ हमारी भक्ति का आधार है माँ हम सब की रक्षा की अवतार हैं माँ।
मां दुर्गा, मां अंबे, मां जगदंबे मां भवानी मां शीतला मां वैष्णो मां चंडी माता रानी मेरी और आपकी मनोकामना पूरी करें।
माता आयी है खुशियों के भंडार लायी है सच्चे दिल से तो मांग कर देखो माँ की तरफ से कभी ना नहीं होगी तो प्रेम से बोलो जय माता दी। - Best Durga Puja Wishes
प्यार का तराना उपहार हो खुशियों का नजराना बेशुमार हो ना रहे कोई गम का एहसास ऐसा माँ दुर्गा का उत्सव का साल हो।
बजाओ ढोलक, गाओ गीत दुर्गा पूजा की यही है रीत सब कुछ मंगल हो जाए हर घर में सुख शांति आये।
सुबह सुबह लो मां का नाम पूरे होंगे अधूरे बिगड़े काम।
माँ की शक्ति का वास हो संकटों का नाश हो हर घर में सुख शांति का वास हो जय माता दी! हैप्पी दुर्गा पूजा।
मां कि ज्योति से प्रेम मिलता है सबके दिलों को मरहम मिलता है जो भी जाता है मां के द्वार कुछ ना कुछ जरूर मिलता है।
Durga Puja Quotes & Wishes
मां तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं चारो ओर अंधेरा ही अंधेरा घना पाऊं बन के रोशनी तुम राह दिखा देना मां शेरावाली मुझे अपने दरबार बुला लेना।
मां तेरे चरणों में स्वर्ग हैं मां तेरे आशीष में प्रेम हैं मां तेरी भक्ति में शक्ति हैं मां तेरी आराधना में शांति हैं।
लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार हर्षित हुआ मैं पुलकित हुआ संसार गरबे की मस्ती खुशियों का भंडार! मुबारक हो आपको दुर्गा पूजा का त्यौहार।
मुद्दतों से चाहत थी मेरी तेरे चरणों में जगह पाने की कब से चाहत थी मेरी मां के गीत गुनगुनाने की।
जिसका था इंतजार वो घड़ी आ गई सिंह पर सवार माता रानी आ गई होगी अब मन की हर मुराद पूरी दुख हरने मैया घर मेरे आ गईं।
दुर्गा माता का है आया त्योहार खुश रहे सदा आपका परिवार मां दुर्गा का वैभव बरसे आप पर फूले फले सदा आपका परिवार।
जग सारा है माँ तेरे चरणों में रखना सदा हमे अपनी शरण में सर पर हम रखें चरणों की धूल आओ मिलकर चढ़ाएं माता के फूल। - Durga Puja Wishes in Hindi
दुर्गा पूजा दिन है खुशियों का उजालों का उम्मीदों का इस दिन आपकी ज़िंदगी खुशियों से भरी हो हर मनोकामना पूरी हो।
हे मां तुमसे विश्वास ना उठने देना तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं चारो ओर अंधेरा ही अंधेरा घना पाऊं बन के रोशनी तुम राह दिखा देना।
हाथ दोनों जोड़ दर पे मां कर रहा फरियाद हूं इक आख़िरी हो आस तुम ही तुम्हें कर रहा मैं याद हूँ।
क्या है पापी क्या है घमंडी माँ के दर पर सभी शीश झुकाते मिलता है चैन तेरे दर पे मैया झोली भरके सभी है जाते।
माँ दुर्गा आई आपके द्वार करके आई माता 16 श्रृंगार आपके जीवन में न आये कभी हार हमेशा रहे सुखी आपका ये परिवार।
हो जाओ तैयार मां अम्बे आने वाली है सजा लो दरबार मां अम्बे आने वाली हैं तन, मन और जीवन हो जाएगा पावन मां के कदमों की आहट से गूंज उठेगा आंगन।
कुमकुम भरे कदमों से आए मां दुर्गा आपके द्वार सुख संपत्ति मिले आपको अपार मेरी ओर से दुर्गा उत्सव की शुभकामनाएं करें स्वीकार।
दुर्गा पूजा दिन है खुशियों का उजालों का उम्मीदों का इस दिन आपकी ज़िंदगी खुशियों से भरी हो हर मनोकामना पूरी हो! हैप्पी दुर्गा पूजा।
Durga Puja Wishes & Shayari Hindi
पग-पग में फूल खिले ख़ुशी आप सबको इतनी मिले कभी ना हो दुखों का सामना यही हैं आपको दुर्गा उत्सव की शुभकामना।
हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई होगी अब मन की हर मुराद पूरी भरने सारे दुःख माता अपने द्वार आ गई।
श्रद्धा भाव कभी कम ना करना दुःख में हँसना गम ना करना घट-घट की माँ जानन हारी हर लेंगी सारी पीड़ा तुम्हारी।
गौर वर्ण और वृषभ सवारी अक्षय पुण्यों की हे अधिकारी शस्त्र त्रिशूल माँ श्वेताम्बरी ऐश्वर्य प्रदायिनी जय माँ दुर्गा।
मेरी दुआ में शामिल है आप इस तरह फूलों में होती खुशबु जिस तरह माँ दुर्गा जी आपकी जिन्दगी में इतनी खुशियाँ दे धरती पे होती है बरसात जिस तरह।
माँ दुर्गा आपको अपनी 9 भुजाओं से बल, बुद्धि, ऐश्वर्या, सुख, स्वास्थ्य, शान्ति, यश, निरभीखता, सम्पन्नता, प्रदान करें। हैप्पी दुर्गा पूजा ।
देवी मां के कदम आपके घर में आएं आप खुशी से नहाएं परेशानियां आपसे आंखें चुराए दुर्गा पूजा की शुभकामना।
अम्बर पे उरते पंछी माता के द्वार जाना में हु उदास उस बिन मैया को ये बताना शायद वो भूल गयी है दर पे मुझे बुलाना में हु उदास उस बिन मैया को ये बताना।
जब जब याद किया तुझे ए माँ तूने आँचल में अपने आसरा दिया, कलयुगी इस जहां में, एक तूने ही सहारा दिया। - Durga Puja Wishes
माता ना मैं पैसा चाहूं ना मैं चाहूं तुमसे ऊंचा पद बस मुझको अपना प्यार देना मां आशीर्वाद मिले तेरा है मेरी ये हद दुर्गा पूजा की शुभकामना।
माँ तेरी दया से जीवन है मेरा मैं कैसी तुम्हारी शरण छोड़ दूंगा बिना दर्शर्न किये हुए आपकी माँ मै कैसे ये लगन छोड़ दूंगा।
है चारों ओर माता के चर्चे हजार आओ सब मिलकर चलें दरबार कृपा मां की हम पर होने लगी जंगमग ज्योति मां तेरी जगने लगी।
इस पावन त्यौहार में आपका हर काम मंगल हो जाये आपके परिवार में सुख,शांति और समृद्धि लाए दुर्गा पूजा की ढ़ेर सारी शुभकामनाये।
सच्चा है मां का दरबार मैया सब पर दया करती समान मैया है मेरी शेरोंवाली शान है मां की बड़ी निराली। - Durga Puja Shayari
माँ का आशीर्वाद आपका जीवन के रास्ते से सभी बाधाओं को हटा दे जैसे वह ब्रह्मांड से अंधेरे को हटा देती है।
आखिरी शब्द:
आशा करता हूँ की आपको यह Durga Puja Wishes or Quotes पसंद आये होंगे जहाँ हमने आपके लिए Durga Puja Wishes in Hindi साझा किये है जिनको आप पढ़ सकते हो और सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों और स्टेटस के माध्यम से शेयर कर सकते है।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box. I request you to use comment box only for queries and feedback.