Ad Code

गर्मी पर शायरी | Summer Shayari, Quotes, Status in Hindi

Summer Shayari in Hindi - गर्मी के मौसम शायद ही किसी को पसंद होगा लेकिन मुझे तो बिलकुल भी नहीं है क्युकी गर्मी में कुछ करने का मन नहीं करता और ऊपर से बहुत तेज धुप लगती है लेकिन इन्हीं गर्मी के महीनों में फॅमिली के साथ घूमने जाने का मजा बहुत अच्छा होता है जैसे की वाटरपार्क, शिमला या फिर कही भी जहाँ मौसम बहुत सुहावना हो। बच्चो की स्कूल की छुटिया भी गर्मियों के मौसम में ही पड़ती है इसलिए अच्छा मौका होता है कही दूर घूमने जाने का।

Summer Shayari in Hindi

आज के इस लेख में हमने आपके लिए Summer Shayari in Hindi साझा की है जिनको आप पढ़ सकते हो और सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर भी कर सकते हो। तो फिर बिना वक्त गवाए सीधे भड़ते है Summer Shayari की ओर।

Summer shayari in Hindi Image

ठंडा पानी सब पियें, फ्रिज में भरकर रखे ना कोय, बॉटल भरकर रखने को बोलो, गायब हो जाये हर कोय।

 इस गर्मी के मौसम में ,मैं कैसे कहा जाऊ  क्या करू ऐसा कि अपनी गर्मी भगाऊ।

जब सूरज देवता गर्मी बरसाएंगे, तभी तो मेरे दोस्त नहाने जाएंगे।

जैसे तैसे रात कटी है दिन कैसे ये गुजरेगा, लगता है ये जलता सूरज आज जमीन पर उतरेगा।

गर्मी हर साल कुछ नया कोर्स करके आती है, तभी तो हर बार इसकी डिग्री बढ़ जाती है। - summer vacation shayari Hindi

जो ठंडी में रजाई ढूंढ़ते थे, और ना नहाने का बहाना ढूंढते थे, अब वो साबुन पानी ढूंढ़ते हैं, और नहाने का बहाने ढूंढ़ते हैं।

वो जो प्यासे है पानी की आस ढूँढ़ते है, और जिनके पास पानी है वो प्यास ढूँढ़ते हैं।

चलो ना थोडा पैसा खर्च करते है, और स्विट्ज़रलैंड चल पड़ते है।

अकेले ही अकेले मन बहलाने का दिन आया है, सबसे छुप छुप के पीठ खुजलाने का दिन आया है।

गर्मी जो आई घर का हवा-दान खुल गया, साहिल पे जब गया तो हर इंसान खुल गया।

पसीना भर-भर निकल आये, फिर तब हालत ना संभल पाए।

तुझे भूलने की हसरत इतनी बढ़ चुकी है, कि तेरी यादों की धूप अब नहीं सताती।

फिर याद बहुत आएगी ज़ुल्फ़ों की घनी शाम जब धूप में साया कोई सर पर न मिलेगा।

सूरज की तपन, लगती जैसे चुभन है इतनी-सी गुज़ारिश, भगवान्  कर दे बारिश। - Garmi par shayari

मौसम की गर्मी से बचकर रहो, लेकिन रिश्तों में गर्माहट बनाएं रहो।

सर्दी ने आँचल समेत ली, गर्मी अपनी बाहें फैला रही हैं, पर मौसम है इतना सुहावना सर्दी-गर्मी मिल जुलकर लुभा रही हैं।

इस गर्मी को कैसे मैं भगाऊ ,मन करता फ्रिज में बैठ जाऊ।

हाल-ए-दिल कहा नहीं जाता, दर्द जुदाई का सहा नहीं जाता, उफ्फ ये गर्मी कब जाएगी अब तुमसे दूर रहा नहीं जाता।

शहर क्या देखें कि हर मंजर में जले पड़ गयें, ऐसी गर्मी है कि पीले फूल भी काले पड़ गयें।

चिलचिलाता मौसम आया, पसीना साथ लाया ,धूप लगेगी जम के, आ गए दिन गम के। - Summer Season shayari Hindi

मौसम बदल गया है, गर्म हवा चल रही है, तेरे दिल में आ जाने से मेरी ज़िन्दगी बदल रही है।

तपती धूप में कहीं बीमार ना पड़ जाऊं, घर से बाहर जीने से तेरा रोकना याद है माँ।

आ गए गर्मी के दिन, रखना अपना ख्याल कही ये लू वाली गर्मी, ना मचा दे बवाल।

गुजरे कल को तन्हा बैठे देख रही हूं, मैं तेरी यादों की धूप सेंक रही हूं।

धूप का सफ़र था और पैरों में थकान, मैं कैसे रूकता क्योंकि बाकी था मेरा उड़ान।

सर्दियों में मज़ा है, गर्मी का आना तो सज़ा है कभी गर्मी कभी सर्दी ,ये कुदरत की कैसी रज़ा है।

मुस्कुराती हुई रेत में, तपती धूप की छांव में, मैंने देखा किया तुम्हें अपनी सोच के हर गांव में।

गर्मी का भी अपना इक मजा है, अगर आप आइसक्रीम नहीं खाते तो इसमें मेरी क्या खता है। - Summer Shayari in Hindi

खूब पीना नारियल पानी, ताकि शरीर को ना हो हानि।

शक के बादल में प्यार की धूप ढक गयी, अच्छी खासी थी मैं दीवानी तेरी हो गयी।

गर्मी से कोई इतना परेशान है यार, सिर पर बर्फ की सिल्ली भी रखने को है तैयार।

गर्मी स्वेटर बेचने वालों की दुकान बंद करवाती है, तो आइस्क्रीम वालों की बिक्री बढ़ा भी देती है।

घर वालों के प्यार पर से विश्वास उस दिन उठ गया, जब एक घूंट पानी पीने के बाद 10 बोतल भरवा लिए।

आज समझ आ गया, ये गर्मी, नरक की वही आग है, जहां पर पापी मरने के बाद पहुंचते हैं। - Garmi Shayari

भरे उजाले में रात हो गई, मेरी कहानी में मेरे ही किरदार की मात हो गई, उसने मुझे देख के बदल दिया रस्ता, गर्मी की दोपहरी थी और आँखों से बरसात हो गई।

अब धूप निकल ही आई है तो धूप में जमकर खेलो, ठंड में बहुत गर्मी चाहिए थी ना लो, अब गर्मी को झेलो।

ना मुस्कुराने को दिल चाहता है, न मौज मनाना को जी चाहता है, ये गर्मी अब हद से पार हो गई है सब छोड़ कर कुल्लू मनाली जाने को जी चाहता है।

अपनी करतूत कैसे छिपाएंगे, रजाई में छुपकर बात करने वाले अब अपने सोना बाबू से कैसे बात कर पाएंगे।


आखिरी शब्द:

आशा करता हूँ की आपको यह Summer Shayari in Hindi पसंद आयी होंगी जहाँ हमने आपके लिए सबसे अच्छी शायरी साझा की है। अगर आपको यह गर्मियों के ऊपर शायरी पसंद आयी हो तो इन्हे शेयर करके अपने रिस्तेदारो और दोस्तों पर थोड़ी शायरी की ठंडक प्रदान करे। इससे वह भी काफी प्रसन्न हो जायेंगे।

इन्हें भी पढ़े:

Reactions

Post a Comment

0 Comments