Ad Code

Attitude Shayari / ऐटिटूड शायरी / My Killer Attitude Shayari in Hindi

Attitude Shayari in Hindi - हाँ अपने अंदर भी Attitude है और ऐटिटूड होना कोई गलत बात नहीं क्युकी Attitude वही रखेगा जो खुद से प्यार करता होगा और उसकी बहार की बेवकूफ लोगो से दूर रहना होगा। हर एक व्यक्ति के अंदर Attitude होता है और होना भी चाहिए वरना कोई भी आपको चूतिया बना कर चला जायेगा। अगर आप relationship में है और अपनी खुद की respect को खो रहे है तो इससे अच्छा है की आप उस relationship से जितना जल्दी हो सके बहार आ जाइये। अपना Attitude खोने से सिर्फ आपको नुकसान होगा और जब वो लड़की आपको छोड़कर जाएगी तो फिर आप उसके बिना रह नहीं पाओगे इसलिए कभी भी अपने ऐटिटूड कम न होने दे।

आजकल हर कोई Attitude में चलता है चाहे वो लड़कियां हो या फिर बड़े बुजुर्ग लोग तो हम लड़के क्यों Attitude में नहीं रहे। अगर लड़कियां लड़कों को ignore कर सकती है तो लड़के भी कर सकते है। अगर लड़कियां fashion दिखा सकती है तो लड़के तो लड़के तो खुद fashion बनाते है इसलिये हमेशा अपने ऊपर गर्व करे और अपने ही zone में रहे।

Attitude Shayari in Hindi

आज के इस लेख में हमने आपके लिए सबसे अच्छी Attitude Shayari in Hindi साझा की है जिनको आप पढ़ सकते है और अपने सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर भी कर सकते है क्युकी हर कोई अपना attitude स्टेटस लगाकर दिखता है तो हम क्यों पीछे रहे। आप भी इन Attitude Shayari को अपने स्टेटस पर लगाए और अपने दोस्तों को भी हमारा वेबसाइट शेयर करें।

Attitude Shayari in Hindi

जब जान प्यारी थी तो दुश्मन हज़ारों अब मरने का शौक हुआ तो क़ातिल नही मिलते।

शरीफ़ थे तो नहीं बोले, अगर थोड़े भी बेशर्म होते…बराबर की टक्कर देते

नाम उन्हीं का होता है, जिनमें कोई बात होती है।

हक़ से दो तो तुम्हारी नफरत भी कबूल हमें, खैरात में तो हम तुम्हारी मोहब्बत भी न लें।

Attitude के बाजार में जीने का अलग ही मजा है लोग जलना नहीं छोड़ते और हम मुस्कुराना।

चाँद हो या सूरज, चमकते सब हैं अपना वक़्त आने पर

जो दोगे वही मिलेगा, अब वो चाहे इज्ज़त हो, या हो धोखा।
Attitude Shayari Hindi

हमारे बाद नहीं आयेगा तुम्हें चाहत में मज़ा, तुम सबसे कहते फिरोगे हमें चाहो उसकी तरह।

Are Pagli..अब तु जल्दी से मान जा, अब रोज-रोज सरीफ रहने की Acting नही होती।

शायद मै इसलिए पीछे हूँ, मुझे होशियारी नही आती!! बेशक लोग ना समझे मेरी वफादारी, मगर मुझे गद्दारी नहीं आती..

कर लो नज़रअंदाज़ आज अपने हिसाब से, कल हमारी बारी आई तो बेहिसाब करंगे।

हम तो आँखों में संवरते हैं वहीं संवरेंगे, हम नहीं जानते आईने कहाँ रखें हैं।

बोला था ना की एंट्री भलेही लेट होगी लेकिन सबसे ग्रेट होगी. जिंन्दगी जीते हे हम शानसे. तभी तो दुश्मन जलते हे हमारे नाम से।

अगर फितरत हमारी सहने की नहीं होती तो हिम्मत तुम्हारी कुछ कहने की नहीं होती।

हर बात का जवाब मैं दूंगी जरूर, बस सही वक़्त तो आने दीजिए।

की मोहब्बत तो सियासत का चलन छोड़ दिया, हम अगर प्यार न करते तो हुकूमत करते। - Attitude Shayari in Hindi

 शेर को जगाना, ऒर हमे सुलाना किसी के बस की बात नही,  हम वहाँ खड़े होते है, जहाँ मेटर बड़े होते है।

तक़दिर हाथों में है, लकीरों में नहीं।

रिश्ते उन्ही से बनाने चाहिए, जो निभाने की औकात रखते हो।

हम भी बरगद के दरख़्तों की तरह हैं, जहाँ दिल लग जाए वहाँ ताउम्र खड़े रहते हैं।

तुम्हारा‬ तो ‪‎गुस्सा‬ भी ‪‎इतना प्यारा‬ हे के, ‪‎दिल करता‬ हे ‪‎दिन भर‬ तुम्हे ‪‎तंग करते‬ रहैं ।।

इतना Attitude न दिखा ज़िंदगी में तकदीर बदलती रहती है, शीशा तो वहीं रहता है, पर तस्वीर बदलती रहती है।

शेर और हम अपनी ताकत से राजा कहलाते हैं, न जंगल में चुनाव होते न हमारे शहर में।

ज़र्रों मे रहगुजर के चमक छोड़ जाऊँगा, पहचान अपनी दूर तलक छोड़ जाऊँगा, खामोशियों की मौत गंवारा नहीं मुझे, शीशा हूँ टूटकर भी खनक छोड़ जाऊँगा।

बैबी तू ‪‎आम‬ सी लड़की है, तुझे ख़ास बना दूंगा, जिस दिन दिल दिया, इतिहास बना ‪‎दूंगा‬।

वसीयत अपने नाम लिखने से कुछ नही होता, ये तो उड़ान तय करती है कि आसमान किसका होगा।

मुस्कुराना सीखो दोस्तों, Tension की माँ की आँख।

मिज़ाज में थोड़ी सख्ती लाज़िमी है हुज़ूर, लोग पी जाते समंदर अगर खारा न होता। - Attitude Shayari

सुनो जिसकी फितरत थी बगावत करना, हमने उस दिल पे हुक़ूमत की है।

अंदाजे से ना नापिये किसी की हस्ती को ठहरे हुए दरिया अक्सर गहरे होते हैं।

आज तक ऐसी किसी रानी का जन्म नहीं होगा, जो इस बादशाह को अपना ग़ुलाम बना सके।

अगर मुझसे नफरत ही करनी है तो, इरादे मजबूत रखना, जो तुम जरा सा भी चूके तो, मोहब्बत हो जायेगी हमसे।

खुद पुकारेगी मंज़िल तो ठहर जाऊँगा, वरना मुसाफिर खुद्दार हूँ गुज़र जाऊँगा।

गर तुझको गुरूर है सत्ता का इस कदर तो, हम भी तख्तों को पलटने का हुनर रखते है।

हम इतने खूबसूरत तो नही है, मगर हाँ, जिसे आँख भर के देख ले उसे उलझन में ड़ाल देते हैं।

हमें पढ़ना हर किसी के बस की बात नहीं, हम वो किताब है, जिस में शब्दों की जगह जज्बात लिखे है।

मै कोइ भी pic upLoad करता हु तो नफरत वाले भी फिदा हो जाते है तो सोचो प्यार करने वालो का क्या? हाल होता होगा।

प्यार करता हु इसलिए फ़िक्र करता हूँ, नफरत करुंगा तो जिक्र भी नही करुंगा। - Attitude Shayari Hindi

शायरी का मैं हूँ बादशाह, और कलम है मेरी रानी, अलफ़ाज़ घुलम हैं मेरे, और बाकि है ऊपर वाले की मेहरबानी।

सहारे ढूढ़ने की आदत नहीं हमारी, हम अकेले पूरी महफ़िल के बराबर हैं।

खौफ ओर खून हमेशा आँखों मे रखो क्योंकि हथियारो से सिर्फ दुश्मन की हड्डिया टूटती हैं होसले नहीं।

ज़िंदगी तुझसे हर कदम पर समझौता क्यों किया जाएं, शौक जीने का है, मगर इतना भी नहीं कि मर-मर के जिया जाएं।

अब तुम लौट कर आने की तकलीफ मत करना, हमें एक मोहब्बत को दो बार करने की आदत नहीं।

सुधर गया मैं तो फिर पछताओगे, ये मेरा जूनून ही तो मेरी पहचान है।

ये मत सोचना के आस छोड़ दी है, बस अब मैंने तेरी तलाश छोड़ दी है।

हमारा दुश्मन,चाहे जितना भी हो पापी, उस के लिए हम अकेले ही हैं काफी। - Attitude Shayari in Hindi

दिल है कदमों पे किसी के सर झुका हो या न हो, बंदगी तो अपनी फ़ितरत है ख़ुदा हो या न हो।

हम बात खत्म नही करते, कहानी खत्म करते हैं।

कोशिश इतनी ही होती है, की रुठे ना हमसे कोई! वरना नजरअंदाज करने वालों से नज़र हम भी नही मिलाते।

दुश्मनी निभाने का अलग अंदाज़ है मेरा, मैं हाथ नहीं उठता, बस नज़रों से गिरा देता हूँ।

बस दीवानगी की खातिर तेरी गली मे आते हैं, वरना आवारगी के लिए तो सारा शहर पड़ा है।

हमारा बैठना ही उन दोस्तों के साथ है, जिनका न ख़ून कमज़ोर है और न ही दिल।

जुबान मेरी कड़वी मगर दिल साफ है, कौन कब बदला सबका हिसाब है।

छोड़ दो मेरे पीठ पीछे बात करना, जा कर कोने में, वर्ना पूरी ज़िंदगी गुजर जाये गई तुम्हरी रोने में। - Attitude Shayari Hindi

मैं लोगों से मुलाकातों के लम्हें याद रखता हूँ, बातें भूल भी जाऊं पर लहजे याद रखता हूँ।

बड़ी जीत का बड़ा शोर होगा तुम्हारा सिर्फ वक़्त है, हमारा दौर होगा।

अपने जैसे की तलाश है बस, बनती नहीं है मेरी अच्छे लोगों से।

न मैं गिरा और न मेरी उम्मीदों के मीनार गिरे, पर कुछ लोग मुझे गिराने में कई बार गिरे।

Style‬ ‪ऐसा करो‬ की ‪दुनिया देख़ती‬ ‪जाये‬,और ‪यारी‬ ऐसी करो की दुनिया ‪जलती जाए‬ ।

जो न देते थे जवाब उनके सलाम आने लगे, वक़्त बदला तो मेरे नीम पे आम आने लगे।

जिन की नजरों में हम नहीं अच्छे, वो अपनी नजरें डोनेट कर दें।

एहसान ये रहा तोहमत लगाने वालों का मुझ पर, उठती उँगलियों ने मुझे मशहूर कर दिया। - Attitude Shayari

पसंद है मुझे उन लोगों से हारना जो लोग मेरे हारने की वजह से पहली बार जीते हो।

यह बदमाशी की बातें सोच समझ के किया करो, जिन किताबों से तुम ने सीखी हैं, वो सब किताबें हम ने लिखी हैं।

छोड़ दी है अब हमने वो फनकारी वरना, तुझ जैसे हसीन तो हम कलम से बना देते थे।

ज्यादा दिमाग पे जोर मत डाल पगलि क्योकि मैं दिल में आता हूँ दिमाग में नहीं।

कितनी भी सजा दो काफी नहीं होती, कुछ गलतियां ऐसी होती है जिनकी माफी नहीं होती।

जहां पर तेरी बदमाशी खत्म होती है, वहां से मेरी नवाबी शुरू होती है।

गुमां इतना नहीं अच्छा तू सुन ले पहले जाने के, पलटने पर मुकर सकता हूँ तुझको जानने से भी।

खुद में झांकने के लिए जिगर चाहिए, दुसरों की शिनाख्त में तो हर शख्स माहिर होता है।

खुशी आपके एटिट्यूड पर निर्भर करती है, आपके पास क्या है उस पर नहीं।

हद से बढ़ जाए ताल्लुक तब गम मिलते हैं, हम इसी वास्ते हर शख्स से कम मिलते हैं!!

अपने कद का अंदाज़ा हमें भी है लाड़ले, हम परछाई देख कर गुरुर नही करते। - Attitude Shayari in Hindi

ताज पहना हैं मैंने बदमाशी का।

समंदर बहा देने का जिगर तो रखते हैं लेकिन​, ​हमें आशिक़ी की नुमाइश की आदत नहीं है दोस्त​।

मैं हमेशा अपने इरादों को साफ रखता हूँ, इसलिए हमेशा लोगों के खिलाफ रहता हूँ।

दौलत तो विरासत में मिलती है, लेकिन पहचान अपने दम पर बनानी पड़ती है।

तुम्हे Attitude दिखाना पड़ता है, हमारा Attitude खुद दिखता है।

मेरे बारे में अपनी सोच को थोड़ा बदल के देख​, ​मुझसे भी बुरे हैं लोग तू घर से निकल के देख​।

जब भी कोई हमे कील की तरह चुभने लगते है, उसे हम हथौड़ी बनकर ठोक दिया करते हैं।

जो दौर गुजरता नहीं, हम उस दौर से गुजरे है।

ज़िद पर आ जाऊं तो पलट के भी ना देखुं मेरे सब्र से अभी तू वाकिफ़ कहा है।

वो पसंद ही क्या? जिसको पसंद आने के लिए खुद को बदलना पड़े।

आखिरी शब्द:

आशा करता हूँ की आपको यह Attitude Shayari in Hindi पसंद आयी होंगी। अगर आपको यह Attitude Shayari in Hindi पसंद आयी होंगी तो इन्हे अपने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी और स्टेटस पर जरूर से लगाए और अपने ही ऐटिटूड में रहे। दुनिया है भाड़ में अगर आपका ऐटिटूड सही है तो आप वो सब चीज पालोगे जो आप पाना चाहते हो लेकिन अगर आपका ऐटिटूड ही सही नहीं है तो आप कुछ नहीं कर सकते और कोई भी आपके जज़्बातों के साथ खेलकर चला जायेगा।

इन्हे भी पढ़े:

Reactions

Post a Comment

0 Comments