Janamdin Ki Hardik Shubhkamnaye - Are you looking the best Janamdin Ki Hardik Shubhkamnaye Status so you are at the right place because here I have shared the best Hindi Status on Janamdin ki Hardik Shubhkamnaye.
Birthday is a memorable day that's why we celebrate that with full excitement. Our birthday shows us that what we have done in our full-year so without wasting more time let's drive into the best Janamdin ki Hardik Shubhkamnaye in Hindi
Birthday is a memorable day that's why we celebrate that with full excitement. Our birthday shows us that what we have done in our full-year so without wasting more time let's drive into the best Janamdin ki Hardik Shubhkamnaye in Hindi
Janamdin Ki Hardik Shubhkamnaye
जिन्दगी की कुछ खास दुवाए ले लो हमसे, जन्मदिन पर कुछ खास नजराने ले लो हमसे, भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में, आज वो हंसी मुबारकबाद ले लो हमसे।
यही दुआ करता हूँ आपसे, आपकी जिन्दगी में कोई गम ना हो, जन्मदिन पर मिले हजारों खुशियाँ, चाहे उनमे शामिल हम ना हो।
हम आपके जन्मदिन पर देते है यह दुआ, हम और आप मिलकर कभी ना होंगे जुदा, जीवन भर साथ देंगे वादा है अपना, चाहे तो जान भी दे देंगे, इरादा है अपना।
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको, खिलता हुआ फूल ख़ुशबू दे आपको, मैं तो कुछ दे नहीं सकता, उपर वाला लम्बी उम्र दे आपको।
मेरी इतनी सी दुआ कबूल हो जाये, बस तेरी हर दुआ कबूल हो जाये, तुझे मिले जन्मदिन पर हजारों लाखों खुशियाँ, और जो तुम चाहो वो पल भर में मंजूर हो जाये।
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी, और मिले खुशियों का जहान आपको, जब कभी आप मांगे आसमा का एक तारा, तो भगवान दे दे सारा जहान आपको।
परियों से सुन्दर है महबूबा मेरी, पाकर उसे खुद पर नाज करता हूँ, हर जन्म में बस उसी का बनना है, एक ऐलान सरेआम करता हूँ।
तमाम उम्र तुझे ज़िन्दगी का प्यार मिले, खुदा करे की ये ख़ुशी तुझे बार बार मिले…
जितने आसमान में सितारे है उतनी उम्र हो तेरी, किसी की नज़र न लगे ये दुआ है मेरी।
Janamdin Ki Hardik Shubhkamnaye in Hindi
फूलोके जैसे महके जिंदगी तुम्हारी, तारो के जैसे चमके जीवन तुम्हारा, दिल से दुआ है लंबी हो उम्र आपकी, हमारी और पूरे परिवार की ओर से जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई। आने वाला हर साल ख़ुशियों से भरपूर हो....
Birthday की बहार आयी हैं, आप के लियें ख़ुशियों की Best Wishes लायी हैं, आप Smile करो हर दिन इसलिये God से हमने आपके लिए दुआ माँगी हैं… Happy Birthday
इतनी सी मेरी दुआ क़बूल हो जाये, की तेरी हर दुआ क़बूल हो जाये, तुझे मिले जन्मदिन पर लाखों ख़ुशियाँ, और जो तुम चाहो रब से, वो पल भर में मंज़ूर हो जाये।
दुआएं खुशिया मिले आपको, खुदा से रहमत और प्यार मिले आपको, आपके होठों पर बनी रहे हमेशा मुस्कान इतनी खुशिया मिले आपको।
रिश्ता हम भाई बहन का, कभी मीठा कभी खट्टा, कभी रूठना कभी मनना, आज हैं जन्मदिन भाई तुम्हारा, तो लाना बड़ा सा केक, एक साथ मनायेगे खुशियों का दिन ये हमारा….
भाई होता है सबसे खास, उसके बिना जिंदगी होती है उदास, कभी नहीं कहा मैंने लेकिन, भाई का साथ है बहुत अनोखा एहसास, जो लाता है हमेशा खुशियाँ पास।
सितारों से आगे भी कोई जहान हॉग, जहा के सारे नज़रों की कसम, आपसे प्यारा वहां भी कोई न होगा मेरे प्यारे भाई।
आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका भाई, चाँद की धरती पर मुकाम हो आपका भाई।
हम तो रहते है छोटी सी दुनिया में, पर खुदा करे सारे जहान पर राज हो आपको मेरे भाई।
Hindi Birthday Wishes
खुश नसीब हूँ मैं, जो मेरे भाई का हाथ मेरे साथ हैं, चाहे कुछ भी हालात हो मेरा भाई हमेशा मेरे साथ हैं… हैप्पी बर्थडे मेरे नटखट भाई
सब से अलग हैं भैया मेरा, सब से प्यारा है भैया मेरा, कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में, मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा… जन्मदिन मुबारक हो भैया….
फूलो की वादियों में बसेरा हो आप का, तारों के आंगन में खूबसूरत सवेरा हो आपका, दुआ है मेरी ये अपने दोस्त के लिए, हमसे भी प्यारा नसीब हो आपका। Wish You Very Happy Birthday.
मोती, ख्वाहिशों के आपको नसीब हों, आपका हमसफ़र हरदम आपके क़रीब हो, उतरे कुछ इस कदर मौसम रहमतों का, कि आप के सारे दुश्मन हर दर्जे में आपसे गरीब हो। जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
ये पल ये दिन ये तारीख है जब भी आई, हमने प्यार से जन्मदिन की मैफिल है सजाई, हर समा पर नाम लिखा है दोस्ती का, इस चाँद सी रौशनी में तेरी सूरत है समाई।
क्या दुआ मांगू खुदा से, कि लबों पे आपके ख़ुशी की चमक आ जाए, बस दुआ है मेरी इतनी खुदा से, कि तक़दीर आपकी सितारों सी जगमगा जाए।
How to Wish Happy Birthday?
If you want to wish a happy birthday so you just need to pick up any of these birthday wishes and just to the birthday girl/boy.
Can you use these Janamdin ki Hardik Subhkamnaye Wishes?
If you want to use these Janamdin Ki Hardik Subhkamnate Wishes so please feel free to use them. I would be very happy If you use them.
Bottom Lines:
I hope you like this article on Janamdin Ki Hardik Subhkamnaye Wishes in Hindi. If you like this wishes so please share this to your friend and relatives so they also can read these wishes. Birthday is only a day when you celebrate your day. If you have any question so feel free to comment. I will try to respond as soon as possible.